shabd-logo

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018

116 बार देखा गया 116
featured image

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक होना है. इसके बाद वो मधेपुरा में देश में बने सबसे ताकतवर रेल इंजन को हरी झंडी भी दिखाने जाने वाले हैं. लेकिन बावजूद इसके बिहार के अलग-अलग शहरों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. आरा में पुलिस के एसडीओ पत्थरबाज़ी को काबू करने की कोशिश में घायल हो गए हैं. इससे भी बड़ी खबर ये कि हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ बदलसलूकी हुई है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को बंद के दौरान हिंसा से सख्ती से निपटने के आदेश जारी कर दिए हैं.

कौन हैं उपेंद्र कुशवाहा?

उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं. राजनीति की शुरुआत करते वक्त वो युवा लोक दल, युवा जनता दल से जुड़े रहे. बाद में वो समता पार्टी से होते हुए जनता दल (यूनाइटेड) में गए. बिहार विधानसभा में वो नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर वो राज्यसभा भी गए थे. लेकिन दिसंबर 2012 में नीतीश से खटपट के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी और राज्यसभा भी. 2013 में उपेंद्र ने अपनी अलग पार्टी बनाई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नाम से. कुशवाहा ने तब कहा था कि उनकी पार्टी लालू, और एनडीए दोनों को बिहार से बाहर करने पर काम करेगी. तब बिहार में एनडीए माने जनता दल (यूनाइटेड) और भाजपा दोनों होता था. कुशवाहा की पार्टी के आने के कुछ वक्त बाद नीतीश ने एनडीए छोड़ दिया था.

article-image
उपेंद्र कुशवाहा कभी NDA को उखाड़ फेंकने की बात करते थे, अब उसी का हिस्सा हैं. (फोटोःफेसबुक)

फरवरी 2014 में कुशवाहा ने वापस एनडीए में आ मिले. 2014 के आम चुनाव के लिए. भाजपा ने उन्हें बिहार में तीन सीटें दीं – सीतामढ़ी, काराकाट और जहानाबाद. मोदी लहर में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ये तीनों सीटें जीती. कोइरी (ओबीसी) समाज से आने वाले कुशवाहा काराकाट (जो बिहार के ओबीसी बहुल रोहतास जिले में पड़ता है) से सांसद बने और अब केंद्र में राज्यमंत्री हैं.

भारत बंद -(जनरल) के दौरान कुशवाहा की गाड़ी उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल समेत हाजीपुर में एक भीड़ द्वारा रोक ली गई जहां जाम लगा था. गाड़ी रोकने के बाद वहां जमा भीड़ ने हो-हल्ला मचाया. घटना के वीडियो में ‘जातिवाद का नारा देने वाले नेता हैं ये..’ की तरह की बातें सुनाई आती हैं. उपेंद्र भीड़ में शामिल लोगों से बोले कि उन्हें रोककर क्या मिलेगा. लोगों को समझाने के लिए वो गाड़ी से उतरे भी. मंत्री जी के साथ पुलिस के जवान थे, जो बीच-बचाव करके उन्हें सकुशल वापस ले गए.

एक्स्ट्रा ज्ञान हाजीपुर के बारे में

पटना से निकलकर मुजफ्फरपुर और दरभंगा की तरफ निकलिएगा, तो राजधानी से ठीक सटा हुआ है हाजीपुर. गंगा पर एक लंबा सा नदी पुल है- महात्मा गांधी सेतु. उसी पर चढ़कर पटना से हाजीपुर जाते हैं. नीचे केले के घने बाग. बाग क्या, उनको जंगल ही समझ लीजिए. यहां होने वाला केला बड़ा मशहूर है. उंगली के साइज का मीठा-मीठा. चिनिया केला बोलते हैं इधर इसको. गंगा पुल की दो खासियत है. पहली- एक समय में ये एशिया का सबसे बड़ा नदी पुल था. दूसरी- इसकी हमेशा मरम्मत ही होती रहती है.

article-image
रामविलास पासवान. केले और गंगापुल के अलावा हाजीपुर की पहचान. (फोटोःपीटीआई)

हाजीपुर का हिस्ट्री कनेक्शन भी है. जिस वैशाली को हम हिंदुस्तानी दुनिया का पहला लोकतंत्र कहते हैं, वो इसी हाजीपुर में ही पड़ता है. वैशाली में लिच्छवियों का राज था. वैशाली अपने पड़ोसी पाटलिपुत्र साम्राज्य को जीभ चिढ़ाता था. जब सब झुक गए थे, तब भी इसने अजातशत्रु के आगे अपनी रीढ़ की हड्डी तानी हुई थी. कहते हैं कि इसे हराने के लिए मगध के महान राजा अजातशत्रु को ‘वैशाली की नगरवधू’ से प्रेम का नाटक करना पड़ा. ये हाजीपुर का इतिहास है. इस इतिहास का वर्तमान से कोई लेना-देना नहीं. अब जो चीज इस शहर पर सबसे ज्यादा हावी है, वो है जाति की पॉलिटिक्स. पॉलिटिक्स में हाजीपुर का सबसे ज्यादा नाम किया है रामविलास पासवान ने. पासवान हाजीपुर से ही हैं.


ये भी पढ़ेंः
आज के भारत बंद में वो होने लगा है जिसका डर था
दलितों के भारत बंद में हुई हिंसा पर पुलिस ने सबसे चौंकाने वाला खुलासा किया है
10 अप्रैल को होने वाले भारत बंद को पीएम मोदी ने ठेंगा दिखा दिया!
दलितों के भारत बंद में सब-इंस्पेक्टर को मार डालने की वायरल फोटो का सच कुछ और है
ये है वो आदमी, जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट को SC-ST ऐक्ट में बदलाव करना पड़ा
कौन हैं वो दो जज, जिन्होंने किया SC-ST ऐक्ट में बदलाव

वीडियोः 30 हजार गैरदल‍ितों ने BJP की दलित विधायक, कांग्रेस के पूर्व दलित मंत्री का घर फूंका

MoS in MHRD and Rashtriya Lok Samta Party president Upendra Kushwaha misbehaved with during Bharat Band - General in Bihar's Hajipur

आस्था रस्तोगी की अन्य किताबें

1

मीनू मर गई, प्रियंका मार दी गई और हम सब को शर्म से मर जाना चाहिए

20 फरवरी 2018
0
0
0

अगर आपसे कोई पूछे कि आप फिलहाल किस वक्त में रहते हैं, तो आपका जवाब होगा 21वीं सदी. आप इसे साबित भी कर देंगे, क्योंकि यही सही जवाब भी है. दुनिया चांद पर पहुंच गई है, ये कहना भी न जाने कितनी पुरानी बात लगने लगी है. इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों से बात-मुलाकात हो रही

2

मीनू मर गई, प्रियंका मार दी गई और हम सब को शर्म से मर जाना चाहिए

20 फरवरी 2018
0
0
0

अगर आपसे कोई पूछे कि आप फिलहाल किस वक्त में रहते हैं, तो आपका जवाब होगा 21वीं सदी. आप इसे साबित भी कर देंगे, क्योंकि यही सही जवाब भी है. दुनिया चांद पर पहुंच गई है, ये कहना भी न जाने कितनी पुरानी बात लगने लगी है. इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों से बात-मुलाकात हो रही

3

बच्ची के रेप-कत्ल के दो आरोपियों के साथ भीड़ ने जो किया, वो भी कम शर्मनाक नहीं

20 फरवरी 2018
0
2
1

अरुणाचल प्रदेश के सारे पुलिस थाने बंद कर दिए जाने चाहिए. वहां पुलिस की कोई जरूरत नहीं. पुलिस कानून पर अमल करने के लिए होती है. जब कानून की कोई ‘औकात’ ही नहीं, तो पुलिस का होना भी बेकार है. तारीख: 19 फरवरी, 2018जगह: तेजु, अरुणाचल प्रदेशवक्त: दोपहर करीब 12.05 बजेतकरीबन 1,00

4

क्या है बीमारी जीबीएम-4, जो इरफ़ान को हुई बताई जा रही है?

8 मार्च 2018
0
0
0

आप कई बार एक झटके के कारण नींद से उठते हैं. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी की तरह हो गई है. मुझे बस इतना पता है कि रेयर स्टोरीज को खोजते हुए मुझे एक रेयर बीमारी हो गई. मैंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपनी पसंद के लिए फाइट की. मेरा पर‍िवार और दोस्त मेरे स

5

इंडिया का वो कप्तान जिसे गेंद लगी तो 6 दिन बेहोश रहा और जिसे जयललिता पसंद करती थीं

8 मार्च 2018
0
1
1

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान. साल 1960. कानपुर में हुए दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम ट्रेन से पहुंची. पंजाब मेल ने शाम साढ़े 6 बजे टीम को कानपुर स्टेशन पर उतारा. टीम अंधेरा होते-होते होटल पहुंची और वहां फैन्स के भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स और मेसेज उनका इंतज़ार कर रहे थे. कप्तान साहब ने

6

Dilip Vengsarkar said MS Dhoni wanted S Badrinath over Virat Kohli in Team to Sri Lanka in 2008

8 मार्च 2018
0
0
0

शमी की पत्नी ने उन लड़कियों के नाम, फोटो और फोन नंबर भी पब्लिक कर दिए हैं.फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को असली टेंशन अब मिली है.जानिए नागालैंड में बीजेपी की बढ़त की बड़ी वजह.इनकी जायज मांगों पर केंद्र सरकार और एसएससी चेयरमैन क्यों नहींं दे रहे हैं ध्यान?बिहार सरकार क

7

जब विराट कोहली को टीम में लेने के पक्ष में नहीं थे कप्तान धोनी

9 मार्च 2018
0
0
0

शमी की पत्नी ने उन लड़कियों के नाम, फोटो और फोन नंबर भी पब्लिक कर दिए हैं.फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को असली टेंशन अब मिली है.जानिए नागालैंड में बीजेपी की बढ़त की बड़ी वजह.इनकी जायज मांगों पर केंद्र सरकार और एसएससी चेयरमैन क्यों नहींं दे रहे हैं ध्यान?बिहार सरकार क

8

इस साल विमेंस डे का कलर पर्पल है, और वजह बड़ी इंट्रेस्टिंग है

9 मार्च 2018
0
0
0

कहते हैं कि बेटी सरस्वती से विवाह कर लिया था ब्रह्मा ने. इसीलिए उनकी पूजा नहीं होती. न मंदिर बनते हैं. सच ये है.जानिए उपनिषद् की पांच मजेदार बातें.उसने वरदान मांगा कि देव, दानव और मानव में से कोई हमें मार न पाए, पर गलती कर गया.न स्वयंवर हुआ था, न उसमें रावण आया था: रामायण

9

सिंगापुर में यह क्या कह गए राहुल गांधी, मच गया बवाल... | Webdunia Hindi

10 मार्च 2018
0
0
0

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध हुआ। इस संबोधन में गांधी ने भाजपा पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गांधी की विदेश में अपने बयान से भारत को बदनाम करने की

10

ये एक्ट्रेस एक घंटे से ज्यादा सेक्स के बिना नहीं रह पाती | Webdunia Hindi

10 मार्च 2018
0
0
1

बॉलीवुड में कई सेलीब्रिटीज़ अपनी पर्सनल बातें शेयर करना पसंद नहीं करते, लेकिन कुछ शोज़ ऐसे होते हैं जो उनके सीक्रेट्स बाहर निकलवा ही देते हैं। जैसे नेहा धूपिया का वोग बीएफएफ्स। यह शो इंडस्ट्री के दो दोस्तों को बुलाकर उनसे बातचीत करता है, जिसमें कई मज़ेदार किस्से और बातें

11

जब एक धर्म गुरु के कहने पर 913 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली

9 अप्रैल 2018
0
0
0

जिम जोन्स. ये नाम था उसका. 47 साल का लंबा-चौड़ा आदमी. वैसा ही चौड़ा माथा. थोड़ी फैली हुई नाक. बालों में बाईं तरफ से निकली हुई मांग. अक्सर थ्री-पीस में दिखता. सजा-धजा. आंखों पर धूप का चश्मा पहने. मगर उस दिन शाम हो चली थी. उसकी नंगी आंखें साफ दिख रही थीं. सामने की तरफ करीब

12

यूपी में BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में मौत

9 अप्रैल 2018
0
0
0

उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 8 अप्रैल को एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. उस युवती ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की भी कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर पाती, उससे पहले

13

यूपी के उस BJP विधायक की पूरी कहानी, जिसपर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है

9 अप्रैल 2018
0
0
0

कुलदीप सिंह सेंगर. ये नाम उस नेता का है, जो आज की तारीख यानी कि 8 और 9 अप्रैल के दरम्यान सबसे ज्यादा चर्चा में है. जाहिर है यूपी के 403 विधायकों में अगर एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो उसकी कोई वजह होगी. और वो भी बड़ी वजह होगी. तो चर्चा की वजह है और बहुत बड़ी है. 8 ता

14

अगर मनु भाकर की आंख में चोट न लगती तो सोना शूटिंग में नहीं, बॉक्सिंग में आता!

9 अप्रैल 2018
0
0
0

मनु भाकर एक खिलाड़ी, एक सेंसेशन. कल से भारत में हर कोई उन्हें पूछ रहा है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में भारत का पहला स्वर्ण पदक 16 वर्षीय मनु भाकर से आया था. इस दौरान ही उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था

15

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक ह

16

BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

10 अप्रैल 2018
0
0
0

जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के

17

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक ह

18

BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

10 अप्रैल 2018
0
0
0

जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के

19

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018
0
0
0

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शह

20

जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

10 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन ट्रिप के चक्कर में इन्हें शादी करनी पड़ी थी और फिर वो ट्रिप कैंसल हो गई थी.क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.इन्हें दूसरी ही फिल्म में म्यूज़िक के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया था.ये न होते तो सलमान बच जाते.जिन्हें पढ़ने के बाद सलमान ख़ान आपके लिए पहले जै

21

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018
0
0
0

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शह

22

जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

10 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन ट्रिप के चक्कर में इन्हें शादी करनी पड़ी थी और फिर वो ट्रिप कैंसल हो गई थी.क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.इन्हें दूसरी ही फिल्म में म्यूज़िक के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया था.ये न होते तो सलमान बच जाते.जिन्हें पढ़ने के बाद सलमान ख़ान आपके लिए पहले जै

23

IPL में सबसे खराब रिकॉर्ड्स में से एक धोनी के नाम है, वजह एक बॉलर है

11 अप्रैल 2018
0
0
0

2011 वर्ल्डकप का फाइनल मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका. भारत को जीतने के लिए 12 बॉलों पर 5 रन चाहिए थे. 49वें ओवर की पहली बॉल पर युवराज सिंह ने एक रन लेकर स्ट्राइक दी धोनी को. कुलसेकरा बॉलिंग पर थे. 11 गेंदें बाकी थीं. 4 रन चाहिए थे. मगर धोनी तो पूरे मूड में थे. दूसरी गेंद पर ह

24

धोनी चल नहीं रहे हैं, ऊपर से चेन्नई के साथ ये कांड और हो गया है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: 14 चोट, आंत फटी और मर गया.ये यूपी को अपराधमुक्त बनाने की निन्जा टेक्निक है. इसी 25 फरवरी को आरोपी चिन्मयानंद से मिले थे सीएम.भारत बंद के नाम पर हिंसा शुरू हो गई है.मुख्यमंत्री आवास के सामने खुदकुशी की कोशिश की थी.पी गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर

25

स्टेज पर खड़े होकर गाने को कहा, नहीं खड़ी हुई तो छह महीने की प्रेगनेंट सिंगर को गोली मार दी

12 अप्रैल 2018
0
0
0

दो मैच जीत चुकी चेन्नई के लिए अगले दो मैच भारी पड़ सकते हैं.मौलवी ने जो कहा और पुलिस ने जो किया, वो जानने लायक है...नोएडा में एक महिला को अमूल के सामान में क्या मिला, देखिए...गेंद के नीचे दोनों गजब के फील्डर थे.हिमाचल स्कूल बस हादसे के बाद हुई शर्मनाक घटना...श्रेयसी सिंह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए