shabd-logo

जब एक धर्म गुरु के कहने पर 913 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली

9 अप्रैल 2018

161 बार देखा गया 161
featured image

जिम जोन्स. ये नाम था उसका. 47 साल का लंबा-चौड़ा आदमी. वैसा ही चौड़ा माथा. थोड़ी फैली हुई नाक. बालों में बाईं तरफ से निकली हुई मांग. अक्सर थ्री-पीस में दिखता. सजा-धजा. आंखों पर धूप का चश्मा पहने. मगर उस दिन शाम हो चली थी. उसकी नंगी आंखें साफ दिख रही थीं. सामने की तरफ करीब 918 लोग बैठे थे. वो जहां बैठे थे, उस इमारत के बाहर कुछ और इमारतें थीं. उसके पार चारों तरफ घना जंगल था. ऐमजॉन रेनफॉरेस्ट के हरे-भरे जंगल. दक्षिण अमेरिका का ये हिस्सा गुयाना नाम के मुल्क में था. जंगल के बीच बनी ये इमारतें एक शहरनुमा चीज थी. इस शहर को बनाया और बसाया था ‘पीपल्स टेंपल’ ने. ये ‘पीपल्स टेंपल’ एक किस्म का धर्म था. ठीक-ठीक कहें, तो कल्ट था. दुनिया के ज्यादातर धर्म शुरुआत के समय कल्ट ही थे. इस कल्ट का भगवान था जिम जोन्स.

18 नवंबर, 1978: जोन्सटाउन मास सुसाइड
इस शहर में वो ही रहते थे, जो ये धर्म मानते थे. बाहर की दुनिया से उनका कोई नाता नहीं था. भगवान के नाम पर शहर ने नाम पाया था- जोन्सटाउन. जिस दिन का ये किस्सा है, उस दिन यहां कुल 918 लोग मरे थे. इनमें से 909 ने सामूहिक आत्महत्या की थी. इन्होंने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. सायनाइड पीकर. इनमें करीब 304 बच्चे थे. जिसने मर्जी से सायनाइड नहीं खाया, उसे जबरन खिला दिया गया. ये सब करवाने वाला खुद जिम जोन्स था. उसने अपने भक्तों से आत्महत्या करने को कहा. उन्होंने आत्महत्या कर ली. बाकी पांच थे सांसद रेयान और उनके साथ आए चार और लोग. इन पांचों का मर्डर हुआ था. इनके अलावा एक मां और उसके तीन बच्चे भी थे. उन्हें जोन्स ने आत्महत्या करने का निर्देश दिया. मां ने पहले बच्चों को मारा, फिर खुद की जान ले ली. ये घटना ‘जोन्सटाउन मास सुसाइड’ कहलाती है. ये तारीख थी 18 नवंबर, 1978.

article-image
नेटफ्लिक्स की ‘वाइल्ड वाइल्ड कंट्री’ नाम की सीरीज में ओशो की कहानी है. ओशो के पुणे में होने की, फिर अमेरिका चले जाने की. वहां रजनीशपुरम बसाने की. कैसे क्या हुआ, कहां चीजें बिगड़ीं, ये सब. अच्छी बात ये है कि आप असली किरदारों के मुंह से चीजें जानते हैं.

अभी क्यों सुना रहे हैं जोन्सटाउन का किस्सा?
नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज शुरू हुई है. बहुत चर्चित हो रही है. नाम है – वाइल्ड वाइल्ड कंट्री. ओशो पर बनी सबसे सही चीजों में से एक. ऑरिजनल फुटेज, ऑरिजनल कहानी, ऑरिजनल कैरेक्टर. इसमें जोन्सटाउन का भी जिक्र आया. कहने वाले कहते हैं कि अगर जोन्सटाउन न हुआ होता, तो शायद ओशो की कहानी और लंबी, और बड़ी होती. उन्हें अमेरिका ने अरेस्ट न किया होता. उन्हें हिंदुस्तान वापस नहीं लौटना पड़ता. और शायद इतनी कम उम्र में उनकी मौत भी नहीं होती. जोन्सटाउन के कारण लोग बहुत डर गए थे. उन्हें लगने लगा कि शायद रजनीशपुरम (अमेरिका में ओशो ने जो शहर बसाया था) भी दूसरा जोन्सटाउन होगा.

कौन था जिम जोन्स?
जेम्स वॉरेन जोन्स. ये पूरा नाम था उसका. ‘पीपल्स टेंपल’ नाम का कल्ट शुरू किया था इसने. कल्ट और धर्म में क्या फर्क होता है, आपको आगे बताएंगे. उसके भक्त उसको ईसा मसीह सा मानते थे. जोन्स खुद ईसाई था. विचारधारा उसकी समाजवादी थी. वो ही समाजवाद कि सब बराबर हैं. सबको बराबरी से चीजें मिलनी चाहिए. 1950 के दशक में कभी उसने ये कल्टबाजी शुरू की. अमेरिका में एक प्रांत है- इंडियाना. वहीं पर. फिर कैलिफॉर्निया चला आया. वहां इसके अजीबोगरीब तौर-तरीकों के किस्से उड़े. उसके ऊपर कई आरोप लगे. मामला उछला, तो ये भागकर गुयाना पहुंच गया. वहीं पर इन लोगों ने जंगल साफ करके एक शहर बसाया. नाम रखा- पीपल्स टेंपल ऐग्रीकल्चरल प्रॉजेक्ट. ये कागजी नाम था. असली नाम तो जोन्सटाउन था.

article-image
बाईं तरफ खड़ा है जिम जोन्स. दाहिनी तरफ उसकी पत्नी मरसेलिन है. मरसेलिन भी उस दिन मर गई थी. जोन्स के बेटे बच गए. क्योंकि जब ये हुआ, तब वो एक फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जोन्सटाउन से बाहर गए हुए थे.

आदमी किस तरह का था ये जोन्स?
जोन्स बहुत अच्छी बातें करता था. रंगभेद के खिलाफ. अन्याय के खिलाफ. पूंजीवाद के खिलाफ. गैर-बराबरी के खिलाफ. उस समय अमेरिका में अश्वेत आबादी को सबसे ज्यादा जिस चीज से फर्क पड़ता था, वो था नस्लीय भेदभाव. इसीलिए जोन्स के भक्तों में बहुत बड़ी तादाद अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) लोगों की थी. हालांकि कई श्वेत अमेरिका, यहूदी भी उसके भक्त थे. वो संस्कार वगैरह की भी बातें करता था. कि जिससे शादी हुई है, बस उसके साथ ही सेक्स करो. लेकिन वो खुद बाइसेक्शुअल था. मतलब, औरतों और मर्दों दोनों के साथ सेक्स करता था. फिर अपने बचाव में कहता है कि वो दूसरों की खुशी के लिए ऐसा करता है. बाकी जितना पता है, उस हिसाब से वो भयंकर शक्की इंसान था. अक्सर अपने भक्तों की परीक्षा लिया करता था.

क्या होता था इस जोन्सटाउन में?
गुयाना ने एक खास वजह से पीपल्स टेंपल को अपने यहां बसने दिया. उन दिनों वेनेजुएला और अमेरिका के बीच ठनी रहती थी. वेनेजुएला की सीमा गुयाना से सटी हुई थी. गुयाना को डर था कि कहीं अगर अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया, तो वो भी चपेट में आएगा. चूंकि पीपल्स टेंपल में ज्यादातर लोग अमेरिकी थे, तो उसे लगा अमेरिका अपने लोगों की जान खतरे में नहीं डालेगा. ये जोन्सटाउन 3,800 एकड़ जमीन पर फैला था. 1974 से बनना शुरू हुआ. 1977 की गर्मियों में पीपल्स टेंपल के सैकड़ों भक्त अपना घर-बार छोड़कर जोन्सटाउन पहुंच गए.

ये शहर चारों तरफ बड़ी-बड़ी मीनारों से घिरा था. जैसे समंदर किनारे वो रोशनी फेंकने वाले लाइट हाउस होते हैं. इनके ऊपर पहरेदार होते थे. बंदूक थामे पहरा देते थे. ताकि कोई भी शहर से बाहर न जा सके. ये एक किस्म का यूटोपियन शहर था. जैसे हर धर्म अपने माननेवालों को एक जन्नत का ख्वाब दिखाता है. वैसे ही ये जोन्सटाउन इस कल्ट के लोगों का ‘प्रॉमिस्ड लैंड’ था. यहां हर चीज जोन्स की मर्जी से होती थी. लोग दिनभर खटते थे. खटने से फ्री होते, तो उनकी क्लास लगती. उसमें उनको समाजवाद पढ़ाया जाता. बाहर की दुनिया से उनका कोई लेना-देना नहीं था. वो शहर से बाहर कहीं नहीं जा सकते थे.

article-image
ये तस्वीर 2011 में ली गई थी. ये जोन्सटाउन साइट है. घने जंगलों से घिरा. ऐमजॉन रेनफॉरेस्ट के बीच. 1974 में यहीं पर जिम जोन्स ने ये शहर बसाया था. इस वादे के साथ कि ये शहर और यहां के लोग दुनिया के लिए मिसाल बनेंगे. जोन्स का वादा खत्म हुआ 918 जानों के साथ. जोन्स को अपना भगवान मानने वाले इन सारे लोगों ने उसके कहने पर सायनाइड पी लिया था. जोन्स ने उनसे कहा था- ये खुदकुशी नहीं है, क्रांति है.

बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल करता
अगर कोई भागने की कोशिश करता या कोई बात नहीं मानता, तो उसको सजा दी जाती थी. जैसे- कुएं के ऊपर रातभर उल्टा लटका देना. पीटना. ड्रग्स देना. जोन्सटाउन में कई सारे बच्चे थे. जोन्स इन बच्चों को किसी ढाल की तरह इस्तेमाल करता. उसको लगता था कि अगर किसी ने भागने की कोशिश की, तो भी उसको अपने बच्चों के मोह में रुकना होगा. इसीलिए जोन्सटाउन के पहरेदार सबसे कड़ी नजर बच्चों के ऊपर ही रखते थे. सुबह से शाम तक उन्हें एक कम्युनिटी हॉल में रखा जाता. इस दौरान उनके मां-बाप काम कर रहे होते थे. शाम को बस थोड़ी देर के लिए उन्हें बच्चों से मिलने दिया जाता था. कहते हैं कि जोन्सटाउन के किसी बच्चे को बाहर निकालकर ले जाना बिल्कुल नामुमकिन था. जोन्स अपने भक्तों से एक खाली कागज पर साइन करवाता था. फिर जब कोई भागने की कोशिश करता, तो जोन्स इसी ब्लैंक पेपर के बहाने उनको ब्लैकमेल करता.

दिक्कत कब शुरू हुई?
इतने बंदोबस्त के बाद भी कुछ लोग जोन्सटाउन से भागने में कामयाब रहे. मगर उनके बच्चे वहीं छूट गए. ऐसा ही एक जोड़ा था टिम और ग्रेस का. उनका पांच साल का बेटा जॉन जोन्सटाउन में था. उसे वापस पाने के लिए टिम और ग्रेस ने कानूनी लड़ाई लड़ी. इसके अलावा कुछ ऐसे लोग थे, जिनके अपने घर-बार छोड़कर जोन्सटाउन चले गए थे. इन सबने मिलकर अमेरिकी सांसद लियो रेयान से अपील की. कि वो जोन्सटाउन जाकर जांच करें. इनका आरोप था कि जोन्सटाउन में लोगों का शोषण किया जाता है. उन्हें जबरन वहां बंधक बनाकर रखा गया है.

article-image
लाशें सड़ने लगी थीं. लाशों के साथ क्या किया जाए, ये सोचने में ही बहुत वक्त लग गया. फिर अमेरिकी एयर फोर्स के विमान आए और लाशों को अपनी जमीन पर वापस लेकर गए.

मास सुसाइड की हालत कैसे बनी?
17 नवंबर, 1978. रेयान कुछ पत्रकारों और अधिकारियों के साथ जोन्सटाउन पहुंचे. पहले दिन तो सब ठीक रहा. जोन्स की पत्नी खुद उन्हें जोन्सटाउन दिखाने ले गई. फिर अगले दिन रेयान की टीम दोबारा वहां पहुंची. जैसे ही वो निकलने वाले थे, वैसे ही जोन्सटाउन के कुछ लोग उनके पास पहुंचे. उन्होंने रेयान से कहा कि वो वापस अपने घर लौटना चाहते हैं. जोन्स को इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी. उसे गुस्सा आया. तभी उसके एक समर्थक ने रेयान पर चाकू से हमला कर दिया. रेयान बच गए और वहां से भाग गए. जोन्स ने अपने कुछ लोगों को उनके पीछे भेजा. जिस समय रेयान और उनके साथ के चार लोग विमान में बैठ रहे थे, उसी वक्त जोन्स के भेजे लोगों ने उनकी हत्या कर दी. जोन्स को मालूम था कि रेयान की हत्या के बाद अमेरिका उसे नहीं छोड़ेगा. उसने अपने भक्तों को जमा किया. उन्हें डराया. कहा कि अगर उन सबने आत्महत्या नहीं की, तो उनका अंत बहुत बुरा होगा. अमेरिकी सैनिक उन्हें और उनके बच्चों को कसाइयों की तरह कत्ल कर देंगे. जोन्स से कहा कि मरकर वो एक बेहतर दुनिया में पहुंचेंगे. उसके भाषण का एक छोटा सा हिस्सा पढ़िए:

अपने बच्चों पर दया कीजिए. बुजुर्गों पर रहम कीजिए. ऐसे जहर पीजिए, जैसे प्राचीन ग्रीस में लोग पिया करते थे. हम खुदकुशी नहीं कर रहे हैं. ये क्रांति है. अब हम पीछे नहीं लौट सकते. वो (अमेरिकी सैनिक) हमें जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वो और झूठ बोलेंगे. और सांसद आएंगे यहां. अब हमारे बचने की कोई उम्मीद नहीं है. हो सकता है कि आप भाग जाएं, लेकिन बच्चे पीछे रह जाएंगे. वो लोग इन बच्चों को कसाइयों की तरह कत्ल कर देंगे. अगर आपने खुद अपनी जान ली, तो आपका नाम इतिहास में अमर हो जाएगा. लोग कहेंगे कि उन लोगों ने अपने जीने का तरीका खुद तय किया.

article-image
ये जोन्सटाउन की ही तस्वीर है. काला चश्मा और गोल हैट लगाए हुए जो आदमी खड़ा है, वो ही है जिम जोन्स.

हत्या या आत्महत्या?
एक बहुत बड़े से टब में अंगूर के फ्लेवर का सॉफ्ट ड्रिंक भरा गया. इसमें सायनायड और वेलियम जैसा खतरनाक जहर मिला था. सबसे पहले जहर पिलाया गया एक साल के बच्चे को. सिरींज में जहर भरकर उसके मुंह में डाल दिया गया. मांओं ने पहले बच्चों को जहर दिया. फिर खुद जहर पी गईं. कुछ लोग अपने पांव पीछे खींचने लगे. उनकी हिम्मत जवाब दे गई थी. ऐसे लोगों को जोन्स ने जहर पीने के लिए मनाया. कई ऐसे लोग जिन्होंने जहर पीने से इनकार किया, उनको जबरन जहरीला इंजेक्शन लगाया गया. 70 से ज्यादा लोगों के शरीर पर इंजेक्शन के निशान थे. जहर पीने के बाद लोग बाहर आंगन में जमा हो गए. जोन्स ने उनसे कहा कि मरते समय वो इज्जत से मरें. रोएं-तड़पें नहीं. बल्कि चुपचाप जमीन पर लेटकर आंखें बंद कर लें. मिनटों में 909 लोग मर गए. पूरे आंगन में लाशें बिछी थीं. जोन्स ने खुद जहर नहीं पिया. जब उसकी लाश मिली, तो उसके सिर पर गोली का निशान था. माना गया कि उसने किसी से कहकर अपने ऊपर गोली चलवाई. बाद में जब इस शहर की तलाशी हुई, तो कई घरों में लोगों की लिखी चिट्ठियां मिलीं. एक ने लिखा था-

जोन्सटाउन, दुनिया की सबसे सुकून वाली जगह. इससे ज्यादा प्यार करने वाला समाज कभी बना ही नहीं. जिम जोन्स की वजह से ये जन्नत बस पाया.

कई ऐसी भी चिट्ठियां मिलीं, जिनमें लोगों ने अपनी वसीयत लिखी थी. अपनी सारी संपत्ति रूस की कम्युनिस्ट पार्टी के नाम कर गए थे.

लोग कहते हैं कि ये आत्महत्याएं नहीं थीं. बल्कि सामूहिक नरसंहार था. किसी को मौत का डर दिखाकर, बर्बादी का डर दिखाकर जहर पीने के लिए तैयार करना भी तो मर्डर ही है. इन 909 के अलावा उस दिन पांच हत्याएं भी हुई थीं. रेयान और उनके साथ आए लोगों की. इसके अलावा जोन्स ने जॉर्जटाउन में रहने वाली अपनी एक भक्त को भी खुदकुशी करने को कहा था. उसने पहले अपने बच्चों को मारा. फिर अपनी जान ले ली. कुल मिलाकर इस एक दिन में 918 लोग मरे थे.

article-image
नवंबर 2011 की इस फोटो में नजर आ रहे हैं विल्फ्रेड जूपिटर. वो एक कब्र के पास खड़े हैं. उस कब्र के अंदर जो शख्स लेटा है, वो इसी जोन्सटाउन मास सुसाइड में मारा गया था. उस दिन कुल 918 लोग मारे गए. 909 जोन्सटाउन में. पांच रेयान और उनके. और जॉर्जटाउन में चार लोगों का एक परिवार, जहां मां ने ही अपने बच्चों को मार डाला. उसे भी जोन्स ने आत्महत्या करने का निर्देश दिया था.

जोन्स बहुत पहले से इसकी तैयारी कर रहा था?
जोन्सटाउन में बचे लोग कहानी सुनाते हैं. कि जैसा मास सुसाइड 18 नवंबर को हुआ, उसकी प्रैक्टिस बहुत पहले से हो रही थी. जोन्सटाउन में जगह-जगह लाउडस्पीकर लगे थे. कई बार आधी रात के वक्त एकाएक उस पर तेज-तेज सायरन बजने लगता. फिर जोन्स की आवाज गूंजती. वो कहता कि दुश्मनों ने जोन्सटाउन पर हमला कर दिया है. जंगल में से गोलीबारी की आवाज भी आती. ये गोलीबारी असल में जोन्स के ही लोग करते. मगर जोन्सटाउन में रहने वाले सोचते कि सच में हमला हुआ है. फिर कल्ट की कुछ औरतें हाथ में ट्रे लेकर आती थीं. उसमें साइनायड मिला ड्रिंक होता था. सबसे कहा जाता कि इसे पी जाओ. जो अपनी मर्जी से नहीं पीते, उन्हें जबरन पिलाया जाता. लोग डरकर भागते नहीं थे. उन्हें लगता कि भागे, तो गोली मार दी जाएगी. फिर जब बहुत देर तक साइनायड का असर नहीं होता, तो लोग हैरान होते. फिर जोन्स उनसे कहता कि ये सब रिहर्सल था. ताकि ये परखा जा सके कि वो कितने भरोसेमंद है. बात मानते हैं कि नहीं. ऐसा कई बार होता.

कल्ट और धर्म में क्या फर्क होता है?
आप देखेंगे, तो धर्म और कल्ट एक से लगेंगे. मगर इनके बीच एक बड़ा फर्क ये है कि ज्यादातर धर्म पुराने हैं. कल्ट नए. दुनिया के ज्यादातर धर्म जब शुरू हुए, तब वो कल्ट की ही शक्ल में थे. शुरुआत में उन्हें धर्म नहीं माना गया. वो तो समय बीतते-बीतते उनका दायरा बढ़ा और लोग उनसे जुड़ते गए. जैसे ईसाई धर्म. इसे कल्ट से धर्म बनने में 300 साल से ज्यादा का वक्त लग गया. इसके अलावा भी धर्म और कल्ट के बीच कई बुनियादी फर्क हैं. कल्ट में आपको घर-बार छोड़ना पड़ता है. बिल्कुल अलग-थलग. आपके हाथ में पैसे नहीं होते. आप किसी बाहरी से बात नहीं कर सकते. धर्म अपनी बातों को, अपने आदर्शों का खुलेआम प्रचार करता है. कल्ट रहस्यनुमा होते हैं. गिने-चुने लोगों के बीच. इसमें कल्ट को खड़ा करने वाला ही सबसे बड़ा होता है. सब उसकी मर्जी से होता है. कल्ट का फाउंडर मर जाए या फिर उसको जानने वाले मर जाएं, तो ज्यादातर कल्ट खत्म हो जाते हैं. मगर जो कल्ट बचे रहते हैं, बरकरार रहते हैं, वो ही आगे चलकर धर्म बन जाते हैं.

article-image
पीपल्स टेंपल नाम के इस कल्ट में ज्यादातर लोग अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के थे. ऐसे लोग जो नस्लीय भेदभाव से नाराज थे. ये उनकी नाराजगी और निराशा ही तो थी. जिसकी वजह से वो अपना सब कुछ छोड़कर एक नई दुनिया बसाने जोन्स के पीछे-पीछे आ गए.

इस घटना को होने से रोका जा सकता था?
इस दिन की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है. इसमें जोन्स और उसके कुछ साथियों की आवाज रिकॉर्ड है. माना जाता है कि ये आत्महत्या वाले दिन ही रिकॉर्ड किया गया था. इसमें जिम जोन्स का लंबा-चौड़ा भाषण है. जिसमें वो लोगों को अपने हाथों अपनी और अपने बच्चों की जान लेने के लिए राजी कर रहा है. इस रिकॉर्डिंग के कुछ हिस्सों से लगता है कि जिम ने भागकर रूस जाने की कोशिश की थी. लेकिन वक्त की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया. रिकॉर्डिंग में कई जगह बच्चों के रोने की आवाजें हैं. इससे ऐसा लगता है कि जोन्स की बात सुनकर लोग दहशत में थे. इस घटना पर काफी कुछ कहा गया. लिखा गया. फिल्में बनीं. ऐसा नहीं था कि जिम जोन्स पर पहले किसी को शक न हुआ हो. वो जब कैलिफॉर्निया में था, तब भी उसकी हरकतें संदिग्ध थीं. उसके तौर-तरीके परेशान करने वाले थे. उसके ऊपर कई मामले भी चल रहे थे. इन सबसे बचकर वो गुयाना भाग गया.

आम कहावत का हिस्सा बन गया जोन्सटाउन
उस कल्ट से जुड़े कई लोग अपनी बात कहने को बचे रहे. ये ऐसे लोग थे जो जोन्सटाउन से भाग गए थे. या फिर ऐसे जो जोन्स को मानते तो थे, लेकिन जोन्सटाउन गए नहीं थे. इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना था कि जोन्सटाउन में रहने वाले लोग (जोन्स के भक्त) बहुत भले थे. गैर-बराबरी और शोषण के सताए हुए. ये वो लोग थे, जो अपनी मौजूदा दुनिया से नाराज थे. सिस्टम से निराश थे. जोन्स की बातों से उनके अंदर उम्मीद जगी थी. उन्हें लगता था कि वो ऐसा समाज बना रहे हैं, जो बाकी दुनिया के लिए मिसाल है. इस घटना की यादों से जुड़ी एक कहावत है अमेरिका में. ड्रिंकिंग द कूल-किड. मतलब, अपने दोस्तों के दबाव में खतरनाक से खतरनाक काम को अंजाम देना. जैसे जोन्स के दबाव में उन लोगों ने आत्महत्या की, वैसे ही. ये बहुत नेगेटिव मतलब में इस्तेमाल होता है.

article-image
ये हैं डेबरा लेटन. जोन्सटाउन से बचकर जिंदा हैं. इन्होंने एक किताब लिखी- सिडक्टिव पॉइजन. जिस दिन जोन्सटाउन में मास सुसाइड हुआ, उससे दो महीने पहले डेबरा वहां से भाग आई थीं.

शायद इसीलिए अमेरिका ओझो को नहीं झेल पाया
जोन्सटाउन के बाद अमेरिका में कल्ट लीडर्स को बहुत शक की नजर से देखा जाने लगा. ऐसी स्थिति खतरनाक तो थी ही. कि सैकड़ों लोग एक इंसान को इतना मानने लगें कि उसके इशारों पर जान ले भी लें और दे भी दें. ओशो के साथ अमेरिका में जो हुआ, उसके पीछे शायद जोन्सटाउन भी एक वजह थी. जोन्सटाउन के बाद अमेरिका ऐसी कोई घटना नहीं होने देना चाहता था. ओशो के तौर-तरीके, मनोवै ज्ञान िक इलाज का उनका तरीका बहुत अलग था. उनकी बातें भी अपने दौर से कहीं आगे की थीं. इन्हीं वजहों से ओशो को भी शक की नजर से देखा गया. कह सकते हैं कि अगर जोन्सटाउन न हुआ होता, तो शायद ओशो को भी ऐसा बैकलैश न झेलना पड़ता. हादसों का असर कई तरीकों से निकलता है. कहते हैं कि इंसान का मोटा होना, यानी उसके शरीर में वसा की मोटी परतें जम जाना भी लंबे हादसों की निशानी है. इंसान के शुरुआती दिनों के हादसे. जब खाना खोजना बड़े संघर्ष का काम था. महीनों खाना नहीं मिलता था. भूख से मौत हो जाती थी. तब इंसान के शरीर ने खुद को इन हालातों के लिए तैयार करना शुरू किया. वो शायद उसे जब खूब खाना मिलता, तो वो बुरे वक्त के लिए फैट जमा कर लेता. हमने कहा न, हादसों का असर कई तहों में होता है.

जोन्सटाउन घटना बहुत खौफनाक थी. इससे मालूम चला कि चांद के पार जाने का रास्ता खोजने वाला इंसानी दिमाग असल में कितना कमजोर और लाचार हो सकता है.


ये भी पढ़ें:

जब एक तानाशाह की नफरत से सेकंडों के अंदर हजारों अल्पसंख्यक घिसट-घिसटकर मर गए

सऊदी अरब के शहजादे साहब फिलिस्तीन को भूलकर इजरायल की तरफदारी क्यों कर रहे हैं?

मिस्र: इतना ‘महान’ राष्ट्रपति कि हाथ में होने पर भी 100% वोट नहीं लिए, बस 97% से संतुष्ट हो गया

रेप के बदले रेपिस्ट की बहन से रेप किया गया, वो भी परिवार की मर्जी से!


एक वादे के बल पर 38 साल का ये आदमी राष्ट्रपति बन गया

Jonestown mass suicide: When a cult leader Jim Jones made more than 900 people take their own lives by consuming cyanide

आस्था रस्तोगी की अन्य किताबें

1

मीनू मर गई, प्रियंका मार दी गई और हम सब को शर्म से मर जाना चाहिए

20 फरवरी 2018
0
0
0

अगर आपसे कोई पूछे कि आप फिलहाल किस वक्त में रहते हैं, तो आपका जवाब होगा 21वीं सदी. आप इसे साबित भी कर देंगे, क्योंकि यही सही जवाब भी है. दुनिया चांद पर पहुंच गई है, ये कहना भी न जाने कितनी पुरानी बात लगने लगी है. इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों से बात-मुलाकात हो रही

2

मीनू मर गई, प्रियंका मार दी गई और हम सब को शर्म से मर जाना चाहिए

20 फरवरी 2018
0
0
0

अगर आपसे कोई पूछे कि आप फिलहाल किस वक्त में रहते हैं, तो आपका जवाब होगा 21वीं सदी. आप इसे साबित भी कर देंगे, क्योंकि यही सही जवाब भी है. दुनिया चांद पर पहुंच गई है, ये कहना भी न जाने कितनी पुरानी बात लगने लगी है. इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों से बात-मुलाकात हो रही

3

बच्ची के रेप-कत्ल के दो आरोपियों के साथ भीड़ ने जो किया, वो भी कम शर्मनाक नहीं

20 फरवरी 2018
0
2
1

अरुणाचल प्रदेश के सारे पुलिस थाने बंद कर दिए जाने चाहिए. वहां पुलिस की कोई जरूरत नहीं. पुलिस कानून पर अमल करने के लिए होती है. जब कानून की कोई ‘औकात’ ही नहीं, तो पुलिस का होना भी बेकार है. तारीख: 19 फरवरी, 2018जगह: तेजु, अरुणाचल प्रदेशवक्त: दोपहर करीब 12.05 बजेतकरीबन 1,00

4

क्या है बीमारी जीबीएम-4, जो इरफ़ान को हुई बताई जा रही है?

8 मार्च 2018
0
0
0

आप कई बार एक झटके के कारण नींद से उठते हैं. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी की तरह हो गई है. मुझे बस इतना पता है कि रेयर स्टोरीज को खोजते हुए मुझे एक रेयर बीमारी हो गई. मैंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपनी पसंद के लिए फाइट की. मेरा पर‍िवार और दोस्त मेरे स

5

इंडिया का वो कप्तान जिसे गेंद लगी तो 6 दिन बेहोश रहा और जिसे जयललिता पसंद करती थीं

8 मार्च 2018
0
1
1

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान. साल 1960. कानपुर में हुए दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम ट्रेन से पहुंची. पंजाब मेल ने शाम साढ़े 6 बजे टीम को कानपुर स्टेशन पर उतारा. टीम अंधेरा होते-होते होटल पहुंची और वहां फैन्स के भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स और मेसेज उनका इंतज़ार कर रहे थे. कप्तान साहब ने

6

Dilip Vengsarkar said MS Dhoni wanted S Badrinath over Virat Kohli in Team to Sri Lanka in 2008

8 मार्च 2018
0
0
0

शमी की पत्नी ने उन लड़कियों के नाम, फोटो और फोन नंबर भी पब्लिक कर दिए हैं.फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को असली टेंशन अब मिली है.जानिए नागालैंड में बीजेपी की बढ़त की बड़ी वजह.इनकी जायज मांगों पर केंद्र सरकार और एसएससी चेयरमैन क्यों नहींं दे रहे हैं ध्यान?बिहार सरकार क

7

जब विराट कोहली को टीम में लेने के पक्ष में नहीं थे कप्तान धोनी

9 मार्च 2018
0
0
0

शमी की पत्नी ने उन लड़कियों के नाम, फोटो और फोन नंबर भी पब्लिक कर दिए हैं.फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को असली टेंशन अब मिली है.जानिए नागालैंड में बीजेपी की बढ़त की बड़ी वजह.इनकी जायज मांगों पर केंद्र सरकार और एसएससी चेयरमैन क्यों नहींं दे रहे हैं ध्यान?बिहार सरकार क

8

इस साल विमेंस डे का कलर पर्पल है, और वजह बड़ी इंट्रेस्टिंग है

9 मार्च 2018
0
0
0

कहते हैं कि बेटी सरस्वती से विवाह कर लिया था ब्रह्मा ने. इसीलिए उनकी पूजा नहीं होती. न मंदिर बनते हैं. सच ये है.जानिए उपनिषद् की पांच मजेदार बातें.उसने वरदान मांगा कि देव, दानव और मानव में से कोई हमें मार न पाए, पर गलती कर गया.न स्वयंवर हुआ था, न उसमें रावण आया था: रामायण

9

सिंगापुर में यह क्या कह गए राहुल गांधी, मच गया बवाल... | Webdunia Hindi

10 मार्च 2018
0
0
0

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध हुआ। इस संबोधन में गांधी ने भाजपा पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गांधी की विदेश में अपने बयान से भारत को बदनाम करने की

10

ये एक्ट्रेस एक घंटे से ज्यादा सेक्स के बिना नहीं रह पाती | Webdunia Hindi

10 मार्च 2018
0
0
1

बॉलीवुड में कई सेलीब्रिटीज़ अपनी पर्सनल बातें शेयर करना पसंद नहीं करते, लेकिन कुछ शोज़ ऐसे होते हैं जो उनके सीक्रेट्स बाहर निकलवा ही देते हैं। जैसे नेहा धूपिया का वोग बीएफएफ्स। यह शो इंडस्ट्री के दो दोस्तों को बुलाकर उनसे बातचीत करता है, जिसमें कई मज़ेदार किस्से और बातें

11

जब एक धर्म गुरु के कहने पर 913 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली

9 अप्रैल 2018
0
0
0

जिम जोन्स. ये नाम था उसका. 47 साल का लंबा-चौड़ा आदमी. वैसा ही चौड़ा माथा. थोड़ी फैली हुई नाक. बालों में बाईं तरफ से निकली हुई मांग. अक्सर थ्री-पीस में दिखता. सजा-धजा. आंखों पर धूप का चश्मा पहने. मगर उस दिन शाम हो चली थी. उसकी नंगी आंखें साफ दिख रही थीं. सामने की तरफ करीब

12

यूपी में BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में मौत

9 अप्रैल 2018
0
0
0

उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 8 अप्रैल को एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. उस युवती ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की भी कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर पाती, उससे पहले

13

यूपी के उस BJP विधायक की पूरी कहानी, जिसपर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है

9 अप्रैल 2018
0
0
0

कुलदीप सिंह सेंगर. ये नाम उस नेता का है, जो आज की तारीख यानी कि 8 और 9 अप्रैल के दरम्यान सबसे ज्यादा चर्चा में है. जाहिर है यूपी के 403 विधायकों में अगर एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो उसकी कोई वजह होगी. और वो भी बड़ी वजह होगी. तो चर्चा की वजह है और बहुत बड़ी है. 8 ता

14

अगर मनु भाकर की आंख में चोट न लगती तो सोना शूटिंग में नहीं, बॉक्सिंग में आता!

9 अप्रैल 2018
0
0
0

मनु भाकर एक खिलाड़ी, एक सेंसेशन. कल से भारत में हर कोई उन्हें पूछ रहा है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में भारत का पहला स्वर्ण पदक 16 वर्षीय मनु भाकर से आया था. इस दौरान ही उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था

15

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक ह

16

BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

10 अप्रैल 2018
0
0
0

जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के

17

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक ह

18

BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

10 अप्रैल 2018
0
0
0

जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के

19

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018
0
0
0

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शह

20

जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

10 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन ट्रिप के चक्कर में इन्हें शादी करनी पड़ी थी और फिर वो ट्रिप कैंसल हो गई थी.क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.इन्हें दूसरी ही फिल्म में म्यूज़िक के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया था.ये न होते तो सलमान बच जाते.जिन्हें पढ़ने के बाद सलमान ख़ान आपके लिए पहले जै

21

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018
0
0
0

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शह

22

जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

10 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन ट्रिप के चक्कर में इन्हें शादी करनी पड़ी थी और फिर वो ट्रिप कैंसल हो गई थी.क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.इन्हें दूसरी ही फिल्म में म्यूज़िक के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया था.ये न होते तो सलमान बच जाते.जिन्हें पढ़ने के बाद सलमान ख़ान आपके लिए पहले जै

23

IPL में सबसे खराब रिकॉर्ड्स में से एक धोनी के नाम है, वजह एक बॉलर है

11 अप्रैल 2018
0
0
0

2011 वर्ल्डकप का फाइनल मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका. भारत को जीतने के लिए 12 बॉलों पर 5 रन चाहिए थे. 49वें ओवर की पहली बॉल पर युवराज सिंह ने एक रन लेकर स्ट्राइक दी धोनी को. कुलसेकरा बॉलिंग पर थे. 11 गेंदें बाकी थीं. 4 रन चाहिए थे. मगर धोनी तो पूरे मूड में थे. दूसरी गेंद पर ह

24

धोनी चल नहीं रहे हैं, ऊपर से चेन्नई के साथ ये कांड और हो गया है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: 14 चोट, आंत फटी और मर गया.ये यूपी को अपराधमुक्त बनाने की निन्जा टेक्निक है. इसी 25 फरवरी को आरोपी चिन्मयानंद से मिले थे सीएम.भारत बंद के नाम पर हिंसा शुरू हो गई है.मुख्यमंत्री आवास के सामने खुदकुशी की कोशिश की थी.पी गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर

25

स्टेज पर खड़े होकर गाने को कहा, नहीं खड़ी हुई तो छह महीने की प्रेगनेंट सिंगर को गोली मार दी

12 अप्रैल 2018
0
0
0

दो मैच जीत चुकी चेन्नई के लिए अगले दो मैच भारी पड़ सकते हैं.मौलवी ने जो कहा और पुलिस ने जो किया, वो जानने लायक है...नोएडा में एक महिला को अमूल के सामान में क्या मिला, देखिए...गेंद के नीचे दोनों गजब के फील्डर थे.हिमाचल स्कूल बस हादसे के बाद हुई शर्मनाक घटना...श्रेयसी सिंह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए