जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिवार वालों को पुलिस और डॉक्टर का ये तर्क गले नहीं उतर रहा था. वो बार-बार कह रही थी कि पिटाई की वजह से पिता की मौत हुई है. पहले तो पुलिस इन्कार करती रही, लेकिन जब मामले ने सियासी रंग ले लिया तो प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम के आदेश दिए. उन्नाव की डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करने पहुंची, तो घरवालों ने उन्नाव प्रशासन से जांच न करवाने की जिद ठान ली.
पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें:
यूपी में BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में मौत
यूपी के उस BJP विधायक की पूरी कहानी , जिसपर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है
फिर लखनऊ से डॉक्टरों की एक टीम पहुंची और 9 अप्रैल को पीड़ित महिला के पिता का पोस्टमॉर्टम किया. 10 अप्रैल को जब रिपोर्ट सामने आई, तो घरवालों के आरोप सही मिले. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये साफ तौर पर लिखा गया है कि ज्यादा पिटाई की वजह से पीड़ित के पिता की आंत फट गई थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. इस मामले की जांच कर रहे एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोटों के 14 निशान मिले हैं. इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच की मांग की गई है.
घरवाले तो जेल में मौत होने के बाद से ही विधायक कुलदीप सेंगर के भाई और गुर्गों पर पिटाई का आरोप लगा रहे थे, लेकिन प्रशासन मानने को तैयार नहीं था. लेकिन 9 अप्रैल की शाम होते-होते स्थितियां बदल गईं. विधायक कुलदीप सेंगर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी सफाई दी. इसके अगले ही दिन 10 अप्रैल को कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. और अब मामले ने पूरी तरह से सियासी रंग ले लिया है. यही वजह है कि सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दबाव बढ़ा, तो पुलिस अब विधायक कुलदीप सेंगर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद पुलिस भी सख्ती दिखाने लगी है. विधायक के भाई की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एसआईटी बनाकर लखनऊ जोन के एडीजी आनंद कुमार की देख-रेख में मामले की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें:
यूपी में BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में मौत
यूपी के उस BJP विधायक की पूरी कहानी, जिसपर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है
10 अप्रैल को होने वाले भारत बंद को पीएम मोदी ने ठेंगा दिखा दिया!
बीजेपी मंत्री गुलाब चंद कटारिया महिलाओं का वोट क्यों नहीं चाहते हैं?
2019 लोकसभा चुनाव से पहले आई ये आफत मोदी-योगी को सबसे ज्यादा सता रही होगी
एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले परिवारों पर गैंगरेप के केस ठोक रही है योगी सरकार!
जमीन कब्जे की शिकायत लेकर गए थे, योगी आदित्यनाथ ने धक्का देकर भगा दिया!
30 हजार गैरदलितों ने BJP की दलित विधायक, कांग्रेस के पूर्व दलित मंत्री का घर फूंका