2011 वर्ल्डकप का फाइनल मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका. भारत को जीतने के लिए 12 बॉलों पर 5 रन चाहिए थे. 49वें ओवर की पहली बॉल पर युवराज सिंह ने एक रन लेकर स्ट्राइक दी धोनी को. कुलसेकरा बॉलिंग पर थे. 11 गेंदें बाकी थीं. 4 रन चाहिए थे. मगर धोनी तो पूरे मूड में थे. दूसरी गेंद पर हौंक दिया छक्का. लंबा वाला. जीत ली दुनिया. वो छक्का ये बताता था कि धोनी किसी भी बॉल पर छक्का मार सकते हैं. किसी भी बॉलर को. ऐसा ही था. जी हां था. वो इसलिए क्योंकि अब ऐसा नहीं है. इसका सबूत मिलता है आईपीएल में जहां एक बॉलर के सामने धोनी का बल्ला सो जाता है. सिंगल-डबल से ही काम चलाना पड़ता है. छक्का तो छोड़िए, एक चउवा तक लगाने को धोनी तरस रहे हैं इस बॉलर की गेंद पर.
धोनी को रुलाने वाले इस बॉलर का नाम है सुनील नरेन. वही सुनील नरेन जो अब गेंदों से चकमा देने के साथ ही बल्ले से भी आग उगल रहे हैं. इसी वेस्टइंडीज बॉलर के आगे धोनी बेबस हो जाते हैं. ये बात हम नहीं बोल रहे हैं. आंकड़ें बोल रहे हैं. धोनी ने अब तक जितने भी आईपीएल हुए हैं, उनमें सुनील नरेन की 41 बॉलें खेली हैं. इसमें वो एक भी बाउंडरी नहीं मार पाए हैं. एक भी नहीं. चौंकाने वाला है ना कि धोनी एक स्पिनर को इनती इज्जत कैसे बख्श सकते हैं. तो बता दें कि अच्छी गेंदें खुद इज्जत ले लेती हैं.
धोनी ने आईपीएल में खेली नरेन की 41 बॉलों पर मात्र 20 रन बनाए हैं. 48.8 के स्ट्राइक रेट से. ये किसी भी बैट्समैन का किसी भी बॉलर के खिलाफ सबसे खराब स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है. आईपीएल में. माने अनहोनी को होनी करने वाले धोनी सुनील नरेन के आगे वो धोनी नहीं रहते जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाता है. 10 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेले गए टी20 में भी धोनी का यही हाल रहा. वो सुनील नरेन के साथ ही कुलदीप के आगे भी हथियार डाले ही नजर आए. 28 बॉलों पर 25 रन बनाकर पीयूष चावली की फिरकी का शिकार बने. वो बात दूसरी है कि सैम बिलिंग्स ने दूसरे छोर से सुताई करके मैच बचा लिया. मगर धोनी पर लगा ये कलंक उन्हें शोभा नहीं देता. आने वाले मैचों में धोनी जरूर अपने बल्ले को हेलिकॉप्टर बनाना चाहेंगे. उनके फैंस भी यही चाहते होंगे.
ये भी पढ़ें –
वीडियो : मैच के दौरान चेन्नई की भीड़ ने फील्डर्स पर फेंके जूते
रैना का ये भन्नाट थ्रो बताता है कि फ़ील्डिंग में उन्हें आज भी हल्के में नहीं लेना चाहिए
शर्मनाक : CSK के खिलाड़ी पर भीड़ से फेंका गया जूता, कावेरी जल विवाद रही वजह
जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
अंपायर भूल गए गिनती, IPL में सात बॉल का ओवर करवा दिया
लल्लनटॉप वीडियो देखें-