shabd-logo

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018

145 बार देखा गया 145
featured image

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शहर है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. लिखने के लिहाज से बनारस की पहचान अब मोदी के संसदीय क्षेत्र तक सीमित हो गई है. लेकिन अब इस शहर को एक नई पहचान दी है यहां की एक लड़की ने. नाम है पूनम यादव. उसने कॉमनवेल्थ गेम 2018 में महिलाओं के 69 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड जीता है. अब पूरा देश इस लड़की की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहा है.

article-image
कॉमन वेल्थ गेम्स में सोना जीतने की खुशी मनाता पूनम का परिवार.

और यही वजह थी कि 8 अप्रैल को बनारस शहर से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर बसे दादूपुर गांव के लोग मिठाइयां बांट रहे थे. पूरे गांव में जश्न का माहौल था. लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे. लेकिन एक परिवार ऐसा भी था, जिसकी आंखों में आंसू थे. वो परिवार गांव के किसान कैलाश यादव था. उस कैलाश यादव का, जिसकी बेटी पूनम ने सोना जीतकर पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया था. लेकिन ये आंसू गम के नहीं खुशी के थे. खुशियों के इन आसुओं तक पहुंचने में पूनम और उसके परिवार को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी.

पूनम के पिता कैलाश यादव एक किसान हैं. मामूली किसान, जो किसी तरह से अपने घर का खर्च चलाते हैं. वो पांच बेटियों और दो बेटों के पिता हैं. हमारे समाज में बेटियों को अब भी अपनी जगह बनाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. कैलाश यादव की बेटियों के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनकी पांच में से तीन बेटियों की खेल में दिलचस्पी थी. शशी, पूनम और पूजा. तीनों का ही मन पढ़ाई से ज्यादा खेल में लगता था. पारंपरिक तौर पर पिता बेटियों को पढ़ना चाहते थे, लिहाजा उन्हें हाई स्कूल के बाद पढ़ने के लिए वाराणसी के परमानंदपुर इलाके के विकास इंटरमीडिएट कॉलेज में भेज दिया. वो 2011 का साल था. वहां ये तीनों पढ़ने के साथ ही खेलने भी लगीं, लेकिन स्कूल को उनका खेलना रास नहीं आया. लिहाजा स्कूल ने तीनों का नाम काट दिया. पिता को भी बात समझ में आ गई कि उनकी बेटियां खेलने के लिए बनी हैं. फिर पिता को अपने जीवन का सबसे कठिन फैसला करना पड़ा. उन्होंने तीनों बेटियों का एडमिशन किशोरी स्कूल में करवा दिया.

article-image
पूनम, शशी और पूजा, तीनों ही बहनें वेटलिफ्टिंग करती हैं.

इस स्कूल में आने के साथ ही तीनों की प्रैक्टिस तो शुरू हो गई. शशी सबसे बड़ी थी, पूनम उससे छोटी और पूजा ज्यादा छोटी थी. पूनम और शशी इंटरमीडिएट में थीं, इसलिए घरवालों ने पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा. पढ़ाई और खेल के साथ ही घर का काम और खेतों में मजदूरी भी इन्हीं दोनों को करनी पड़ती थी. पूनम और शशी ने खेतों में काम किया, मजदूरी की, वेटलिफ्टिंग की और पढ़ाई कर जैसे-तैसे इंटरमीडिएट पास कर लिया. वहां से निकलने के बाद पिता ने दोनों का एडमिशन काशी विद्यापीठ में करवा दिया. यही पूनम और शशी दोनों की जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. काशी विद्यापीठ ने पूनम और शशी की प्रतिभा को देखते हुए उनके खेल को बढ़ावा दिया. यूनिवर्सिटी तो साथ में खड़ी हो गई, लेकिन घर के हालात साथ नहीं थे. घर में कभी इतने पैसे नहीं हुए कि पेट भरने के अलावा किसी और चीज के बारे में सोचा जाए. पिता को पांच बच्चियों की शादी की भी चिंता थी और पूनम, शशी के खेल की भी.

article-image
पूनम के घर में लगा मेडल का ढेर.

पूनम की बड़ी बहन शशी बताती हैं कि घर में कभी-कभार चावल, दाल, रोटी, सब्जी मिल जाती थी. कभी-कभी ये भी नसीब नहीं होता था. लेकिन वेटलिफ्टिंग के लिए तो खाने के साथ फूड सप्लिमेंट की भी ज़रूरत थी. उसे खरीदने के लिए घर में पैसे नहीं थे. पिता कैलाश ने हार नहीं मानी. वो हम बहनों के लिए एक भैंस खरीदकर लाए और इस तरह से हमारी खुराक में दूध जुड़ गया. पूनम, शशी वेटलिफ्टिंग करने लगीं. लेकिन पूनम का खेल ज्यादा बेहतर था. शशी ठीक से वेटलिफ्टिंग करती थी और पूजा ने भी शुरुआत कर ही दी थी. लेकिन तीनों में पूनम का खेल सबसे ज्यादा बेहतर था. शशी और पूजा को भी इस बात का अंदाजा था. इसलिए शशी और पूजा ने एक कुर्बानी दी. अपने खेल की कुर्बानी, जो बहुत ही बड़ी थी.

article-image
पूनम की मां अपने गरीबी के दिनों को याद कर आज भी भावुक हो जाती हैं.

दोनों बहनों ने फैसला किया कि वो अपने खाने की खुराक भी पूनम को दे देंगी. शशी बताती हैं कि हम दोनों ही बहनें अपने दूध का ग्लास पूनम को दे देती थीं. खाने के लिए मां जो रोटियां देती थी, उसमें से भी हम दो-तीन रोटियां पूनम के लिए दे देते थे. और इस तरह से पूनम की खुराक थोड़ी बेहतर हुई. खुराक बेहतर हुई तो खेल भी बेहतर हुआ. यूनिवर्सिटी मदद कर ही रही थी, जिससे पूनम का खेल निखरता चला गया. इसके अलावा पूनम के पिता कैलाश यादव के गुरु अड़गड़ानंद ने कैलाश यादव को बनारस के एक स्वयंसेवी और समाजवादी पार्टी के नेता सतीश फौजी से मिलवा दिया. सतीश फौजी ने कैलाश यादव की मदद की और पूनम के लिए हर महीने 20 हजार रुपये देने का इंतजाम कर दिया. ये पैसे पूनम की ट्रेनिंग में खर्च होने लगे.

article-image
पूनम की शुरुआती मदद सपा नेता सतीश फौजी ने की थी. उसके बाद लखनऊ साई सेंटर के जीपी शर्मा पूनम के कोच बन गए.

एक दिन पूनम के पास लखनऊ से एक फोन आया. वो फोन जीपी शर्मा नाम के शख्स का था, जो लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में साई सेंटर के वेटलिफ्टिंग के कोच थे. उन्होंने पूनम के बारे में सुना था, तो पूनम को फोन कर लखनऊ आने का न्यौता दिया. पूनम लखनऊ आ गई और फिर साई सेंटर में उसकी ट्रेनिंग शुरू हो गई. जीपी शर्मा के मुताबिक जब और वेटलिफ्टर आराम कर रहे होते थे, पूनम पसीना बहा रही होती थी. घर में गरीबी थी, लेकिन पिता हर महीने पूनम के लिए बादाम भेजते थे. करीब तीन साल तक पूनम जीपी शर्मा के अंडर में ट्रेनिंग लेती रही.

article-image
2014 में पूनम को कांस्य मिला था.

ये सब होते-होते साल 2014 आ गया. पूरे देश के खिलाड़ी ग्लासगो के कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी कर रहे थे. वेटलिफ्टिंग में पूनम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार थी. लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं थी. घरवालों के पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो पूनम को ग्लासगो भेज सकें. फिर पूनम के पिता कैलाश ने एक और बड़ा फैसला लिया. उन्होंने उन दोनों भैंसों को बेच दिया, जिसे वो पूनम और उसकी बहनों को दूध पिलाने के लिए लाए थे. खेतों के आधार पर सात लाख रुपये का कर्ज लिया और पूनम के ग्लासगो जाने की व्यवस्था की. पूनम जब ग्लासगो पहुंची और वहां ब्रॉन्ज जीतकर देश का नाम रोशन किया तो पूनम के गांव में बधाई देने वालों का तांता लग गया. लोग कैलाश यादव को बधाई दे रहे थे, लेकिन कैलाश यादव के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो बेटी की खुशियों में मिठाई खिलाकर लोगों को शरीक कर सकें. एक बार फिर उन्होंने अपने करीबियों से मदद मांगी और पैसे उधार लेकर मिठाइयां खरीदीं.

article-image
अपने मां और पिता के साथ पूनम यादव.

जब पूनम भारत वापस लौटी तो रेलवे विभाग ने उसे नौकरी ऑफर की और वो रेलवे में टीटीई हो गई. बनारस के ही कैंट स्टेशन पर उन्हें तैनाती दे दी गई. वहीं पूनम की बड़ी बहन शशी के खेल को देखते हुए रेलवे ने उन्हें भी नौकरी दे दी और वो फिलहाल आगरा में टीटीई हैं. शशी बताती हैं कि नौकरी के बाद उन्होंने खेलना छोड़ दिया था, लेकिन पूनम की सफलता ने सबको प्रोत्साहित किया है. अब शशी एक बार फिर से खेल के मैदान में उतरने को तैयार हैं. वहीं ग्लासगो की सफलता के बाद पूनम लगातार खेलती रहीं. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने के बाद पूनम ने 2015 में पुणे में हुई कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था. इसके बाद 2017 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप (गोल्ड कोस्ट) में सिल्वर मेडल भी जीता था. और अब 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में पूनम ने सोने पर निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें:

Story of Punam yadav who won gold in Weightlifting during GOLD COAST Common Wealth games 2018

आस्था रस्तोगी की अन्य किताबें

1

मीनू मर गई, प्रियंका मार दी गई और हम सब को शर्म से मर जाना चाहिए

20 फरवरी 2018
0
0
0

अगर आपसे कोई पूछे कि आप फिलहाल किस वक्त में रहते हैं, तो आपका जवाब होगा 21वीं सदी. आप इसे साबित भी कर देंगे, क्योंकि यही सही जवाब भी है. दुनिया चांद पर पहुंच गई है, ये कहना भी न जाने कितनी पुरानी बात लगने लगी है. इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों से बात-मुलाकात हो रही

2

मीनू मर गई, प्रियंका मार दी गई और हम सब को शर्म से मर जाना चाहिए

20 फरवरी 2018
0
0
0

अगर आपसे कोई पूछे कि आप फिलहाल किस वक्त में रहते हैं, तो आपका जवाब होगा 21वीं सदी. आप इसे साबित भी कर देंगे, क्योंकि यही सही जवाब भी है. दुनिया चांद पर पहुंच गई है, ये कहना भी न जाने कितनी पुरानी बात लगने लगी है. इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों से बात-मुलाकात हो रही

3

बच्ची के रेप-कत्ल के दो आरोपियों के साथ भीड़ ने जो किया, वो भी कम शर्मनाक नहीं

20 फरवरी 2018
0
2
1

अरुणाचल प्रदेश के सारे पुलिस थाने बंद कर दिए जाने चाहिए. वहां पुलिस की कोई जरूरत नहीं. पुलिस कानून पर अमल करने के लिए होती है. जब कानून की कोई ‘औकात’ ही नहीं, तो पुलिस का होना भी बेकार है. तारीख: 19 फरवरी, 2018जगह: तेजु, अरुणाचल प्रदेशवक्त: दोपहर करीब 12.05 बजेतकरीबन 1,00

4

क्या है बीमारी जीबीएम-4, जो इरफ़ान को हुई बताई जा रही है?

8 मार्च 2018
0
0
0

आप कई बार एक झटके के कारण नींद से उठते हैं. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी की तरह हो गई है. मुझे बस इतना पता है कि रेयर स्टोरीज को खोजते हुए मुझे एक रेयर बीमारी हो गई. मैंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपनी पसंद के लिए फाइट की. मेरा पर‍िवार और दोस्त मेरे स

5

इंडिया का वो कप्तान जिसे गेंद लगी तो 6 दिन बेहोश रहा और जिसे जयललिता पसंद करती थीं

8 मार्च 2018
0
1
1

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान. साल 1960. कानपुर में हुए दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम ट्रेन से पहुंची. पंजाब मेल ने शाम साढ़े 6 बजे टीम को कानपुर स्टेशन पर उतारा. टीम अंधेरा होते-होते होटल पहुंची और वहां फैन्स के भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स और मेसेज उनका इंतज़ार कर रहे थे. कप्तान साहब ने

6

Dilip Vengsarkar said MS Dhoni wanted S Badrinath over Virat Kohli in Team to Sri Lanka in 2008

8 मार्च 2018
0
0
0

शमी की पत्नी ने उन लड़कियों के नाम, फोटो और फोन नंबर भी पब्लिक कर दिए हैं.फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को असली टेंशन अब मिली है.जानिए नागालैंड में बीजेपी की बढ़त की बड़ी वजह.इनकी जायज मांगों पर केंद्र सरकार और एसएससी चेयरमैन क्यों नहींं दे रहे हैं ध्यान?बिहार सरकार क

7

जब विराट कोहली को टीम में लेने के पक्ष में नहीं थे कप्तान धोनी

9 मार्च 2018
0
0
0

शमी की पत्नी ने उन लड़कियों के नाम, फोटो और फोन नंबर भी पब्लिक कर दिए हैं.फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को असली टेंशन अब मिली है.जानिए नागालैंड में बीजेपी की बढ़त की बड़ी वजह.इनकी जायज मांगों पर केंद्र सरकार और एसएससी चेयरमैन क्यों नहींं दे रहे हैं ध्यान?बिहार सरकार क

8

इस साल विमेंस डे का कलर पर्पल है, और वजह बड़ी इंट्रेस्टिंग है

9 मार्च 2018
0
0
0

कहते हैं कि बेटी सरस्वती से विवाह कर लिया था ब्रह्मा ने. इसीलिए उनकी पूजा नहीं होती. न मंदिर बनते हैं. सच ये है.जानिए उपनिषद् की पांच मजेदार बातें.उसने वरदान मांगा कि देव, दानव और मानव में से कोई हमें मार न पाए, पर गलती कर गया.न स्वयंवर हुआ था, न उसमें रावण आया था: रामायण

9

सिंगापुर में यह क्या कह गए राहुल गांधी, मच गया बवाल... | Webdunia Hindi

10 मार्च 2018
0
0
0

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध हुआ। इस संबोधन में गांधी ने भाजपा पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गांधी की विदेश में अपने बयान से भारत को बदनाम करने की

10

ये एक्ट्रेस एक घंटे से ज्यादा सेक्स के बिना नहीं रह पाती | Webdunia Hindi

10 मार्च 2018
0
0
1

बॉलीवुड में कई सेलीब्रिटीज़ अपनी पर्सनल बातें शेयर करना पसंद नहीं करते, लेकिन कुछ शोज़ ऐसे होते हैं जो उनके सीक्रेट्स बाहर निकलवा ही देते हैं। जैसे नेहा धूपिया का वोग बीएफएफ्स। यह शो इंडस्ट्री के दो दोस्तों को बुलाकर उनसे बातचीत करता है, जिसमें कई मज़ेदार किस्से और बातें

11

जब एक धर्म गुरु के कहने पर 913 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली

9 अप्रैल 2018
0
0
0

जिम जोन्स. ये नाम था उसका. 47 साल का लंबा-चौड़ा आदमी. वैसा ही चौड़ा माथा. थोड़ी फैली हुई नाक. बालों में बाईं तरफ से निकली हुई मांग. अक्सर थ्री-पीस में दिखता. सजा-धजा. आंखों पर धूप का चश्मा पहने. मगर उस दिन शाम हो चली थी. उसकी नंगी आंखें साफ दिख रही थीं. सामने की तरफ करीब

12

यूपी में BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में मौत

9 अप्रैल 2018
0
0
0

उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 8 अप्रैल को एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. उस युवती ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की भी कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर पाती, उससे पहले

13

यूपी के उस BJP विधायक की पूरी कहानी, जिसपर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है

9 अप्रैल 2018
0
0
0

कुलदीप सिंह सेंगर. ये नाम उस नेता का है, जो आज की तारीख यानी कि 8 और 9 अप्रैल के दरम्यान सबसे ज्यादा चर्चा में है. जाहिर है यूपी के 403 विधायकों में अगर एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो उसकी कोई वजह होगी. और वो भी बड़ी वजह होगी. तो चर्चा की वजह है और बहुत बड़ी है. 8 ता

14

अगर मनु भाकर की आंख में चोट न लगती तो सोना शूटिंग में नहीं, बॉक्सिंग में आता!

9 अप्रैल 2018
0
0
0

मनु भाकर एक खिलाड़ी, एक सेंसेशन. कल से भारत में हर कोई उन्हें पूछ रहा है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में भारत का पहला स्वर्ण पदक 16 वर्षीय मनु भाकर से आया था. इस दौरान ही उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था

15

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक ह

16

BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

10 अप्रैल 2018
0
0
0

जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के

17

जब 'जनरल' के भारत बंद में मोदी जी के मंत्री उपद्रवियों के बीच फंस गए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर बुलाए भारत बंद (जनरल) का असर बिहार की सड़कों पर दिखने लगा है. वही बिहार, जहां भारत बंद को ठंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आज चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ है, उसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शरीक ह

18

BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

10 अप्रैल 2018
0
0
0

जिस महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जेल में उसके पिता की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. जेल प्रशासन का कहना था कि पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के

19

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018
0
0
0

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शह

20

जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

10 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन ट्रिप के चक्कर में इन्हें शादी करनी पड़ी थी और फिर वो ट्रिप कैंसल हो गई थी.क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.इन्हें दूसरी ही फिल्म में म्यूज़िक के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया था.ये न होते तो सलमान बच जाते.जिन्हें पढ़ने के बाद सलमान ख़ान आपके लिए पहले जै

21

पूनम ने तो सोना जीता है, लेकिन उनकी बहनें दिल जीत लेती हैं

10 अप्रैल 2018
0
0
0

बनारस, वाराणसी या फिर काशी. इसे जिस भी नाम से पुकारिए, मतलब एक ही है. पौराणिक आख्यानों की मानें तो ये शहर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका है. इसलिए यहां पर स्थापित काशी विश्वनाथ मंदिर की पूरी दुनिया में खास जगह है. आधुनिक भारत और खास तौर से राजैनिक संदर्भ में बनारस वो शह

22

जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

10 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन ट्रिप के चक्कर में इन्हें शादी करनी पड़ी थी और फिर वो ट्रिप कैंसल हो गई थी.क्विक 5 बातों में जानिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ.इन्हें दूसरी ही फिल्म में म्यूज़िक के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया था.ये न होते तो सलमान बच जाते.जिन्हें पढ़ने के बाद सलमान ख़ान आपके लिए पहले जै

23

IPL में सबसे खराब रिकॉर्ड्स में से एक धोनी के नाम है, वजह एक बॉलर है

11 अप्रैल 2018
0
0
0

2011 वर्ल्डकप का फाइनल मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका. भारत को जीतने के लिए 12 बॉलों पर 5 रन चाहिए थे. 49वें ओवर की पहली बॉल पर युवराज सिंह ने एक रन लेकर स्ट्राइक दी धोनी को. कुलसेकरा बॉलिंग पर थे. 11 गेंदें बाकी थीं. 4 रन चाहिए थे. मगर धोनी तो पूरे मूड में थे. दूसरी गेंद पर ह

24

धोनी चल नहीं रहे हैं, ऊपर से चेन्नई के साथ ये कांड और हो गया है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: 14 चोट, आंत फटी और मर गया.ये यूपी को अपराधमुक्त बनाने की निन्जा टेक्निक है. इसी 25 फरवरी को आरोपी चिन्मयानंद से मिले थे सीएम.भारत बंद के नाम पर हिंसा शुरू हो गई है.मुख्यमंत्री आवास के सामने खुदकुशी की कोशिश की थी.पी गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर

25

स्टेज पर खड़े होकर गाने को कहा, नहीं खड़ी हुई तो छह महीने की प्रेगनेंट सिंगर को गोली मार दी

12 अप्रैल 2018
0
0
0

दो मैच जीत चुकी चेन्नई के लिए अगले दो मैच भारी पड़ सकते हैं.मौलवी ने जो कहा और पुलिस ने जो किया, वो जानने लायक है...नोएडा में एक महिला को अमूल के सामान में क्या मिला, देखिए...गेंद के नीचे दोनों गजब के फील्डर थे.हिमाचल स्कूल बस हादसे के बाद हुई शर्मनाक घटना...श्रेयसी सिंह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए