देश में 2004 के लोकसभा चुनावों की गूंज थी. साथ में कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हो रहे थे. इनमें से एक था आंध्र प्रदेश. यहां टीडीपी के नेता और मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के मंसूबे पाले थे. उनके राज्य की एक सीट थी करीमनगर. इस लोकसभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव चुनाव लड़ रहे थे. राव आजकल महाराष्ट्र के गवर्नर हैं.
राव की सांसदी और टीडीपी नेताओं की विधायकी के लिए वोट मांगने आ रही थीं तेलुगू सिनेमा की उस वक्त की सबसे बड़ी हीरोइन सौंदर्या. वह कुछ ही वक्त पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं. सौंदर्या उस वक्त बंगलुरु में थीं. दिन था 17 अप्रैल. उनके हेलिकॉप्टर ने जक्कूर एयरोड्रम से उड़ान भरी.
साथ में तीन लोग और थे. छोटा भाई और तेलुगु फिल्मों का प्रॉड्यूसर अमरनाथ. पापा की मौत के बाद सौंदर्या का सब फिल्मी काम वही संभालता था. उसके अलावा बीजेपी के युवा नेता हिंदू जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम भी थे. हेलिकॉप्टर के पायलट थे जॉय फिलिप.
फोर सीटर सेसना 180 एयरक्राफ्ट ने टेक ऑफ किया. 100 फीट ऊपर पहुंचकर क्लियरेंस लिया और फिर अगले ही सेकंड ये बुरी तरह हिलने लगा. और फिर कुछ ही सेकंड के अंदर धड़ाम से गिर गया. नेशनल हाईवे 7 से महज 50 मीटर दूर. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस के गांधी कृषि वि ज्ञान केंद्र मैदान में. वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे. वे यात्रियों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर की तरफ लपके. पास पहुंचे ही थे कि एक धमाका हुआ. सब तरफ आग फैल गई. मजदूर बुरी तरह जल गए. और भीतर जो चार लोग थे. वे कोयले का खंड बन गए. लाशों की ऐसी हालत कि पहचान भी मुश्किल कि कौन-कौन था.
खूबसूरत, संजीदा, सौम्य सौंदर्या का ये बेहद औचक और क्रूर अंत था. हर कोई अवाक. और जब पता चला कि वह मां बनने वाली थीं, तो शायद ही कोई हो, जिसकी रुलाई रुके. पर रोने के बाद भी आंख देखती है. ये देखती है कि जिंदगी यूं भी जाती है कभी. तमाम त्रासदियों में एक पन्ना जोड़कर. सौंदर्या अगर जिंदा होती. तो आज 44 साल की हो गई होती. आज (18 जुलाई) उनका हैप्पी बर्थडे है. इसलिए आज मौत से जिंदगी की तरफ चलते हैं. और उसके कुछ सफे बांचते हैं.
पर्सनल वाली लाइफ के कुछ फैक्ट्स
बचपन का नाम था सौम्या सत्यनारायण. पैदाइश हुई खानों के लिए मशहूर कोलार में. सूबा कर्नाटक. तारीख 18 जुलाई 1972. बाबा के एस सत्यनारायण कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर राइटर और प्रॉड्यूसर थे. उनका अपना कारोबार भी था. सौंदर्या डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. पहला ही साल था. तभी बाबा के एक दोस्त ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी. गंधर्व नाम की. सौंदर्या ने कहा, करनी तो डॉक्टरी ही है, तो फन के लिए ट्राई कर लेते हैं ये भी. मगर कुछ ही सालों में फन फितरत बन गया. डॉक्टरी पीछे छूट गई. एक्टिंग सेंटर स्टेज पर आ गई. एक्टिंग करियर के पीक पर रहते हुए सौंदर्या ने 2001 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी एस रघु से शादी कर ली.
हर सुपरस्टार के साथ किया काम
सौंदर्या इकलौती ऐसी हीरोइन होंगी, जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी. पांच भाषाओं और इंडस्ट्रियों के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया 1999 में. फिल्म थी सूर्यवंशम. फिल्म फ्लॉप रही और सौंदर्या ने फिर बॉलीवुड का रुख नहीं किया. इस फिल्म का जिक्र अकसर होता है. जोक्स में होता है. क्योंकि सैटमैक्स बार-बार इसे दिखाता है. और मुझे बार-बार सौंदर्या दिखती हैं. उनका दैवीय-सा, पवित्र-सा रूप दिखता है. और फिर मौत भी याद आ जाती है.
सौंदर्या ने रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म पदयप्पा की. सुपरहिट रही. रजनीकांत की एक बेटी का नाम भी सौंदर्या है. ये दोनों रजनी अन्ना की बिटिया के बारे में भी बात करते होंगे क्या शूट के बीच. उन्होंने नागार्जुन के साथ तेलुगु में हेल्लो ब्रदर की. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. बाद में इसी नाम की फिल्म हिंदी में भी आई. जिसमें सलमान खान मरकर भूत बन जाते हैं और तमाम मेल कैरेक्टर्स के टिट्स नोचते नजर आते हैं.
वेंकटेश के साथ सौंदर्या ने पवित्र बंधन फिल्म की. इसी पर बेस्ड थी अनिल कपूर और काजोल की फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं. थीम थी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज. सौंदर्या ने मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल के साथ भी काम किया. फिल्म थी किलिचुंडन मंपाझाम. मोहन लाल को हिंदी दर्शक कंपनी में देख चुके हैं. पुलिस कमिश्नर के रोल में.
सौंदर्या से जुड़े दिलचस्प किस्से इस वीडियो में भी देखें:
साभार : The Lallantop