shabd-logo

दी कॉल सेंटर

13 मई 2022

31 बार देखा गया 31

 आसमां छूने का स्वप्न कौन नही देखता ? अपने जीवन में आगे बढ़ना कौन नही चाहता हैं ? सभी अपने लाइफ में लगातार सफलता के सीढियाँ चढ़ना चाहता हैं . हर कोई पैसे के पीछे भागता हैं .

           मुझे भी सभी लोगों के तरह पैसे के पीछे भागने की आदत थी , मुझे भी आसंमा छूने के ललक थी . मैं भी खूब तरकी करना चाहता था . मेरा पूरा बचपन गरीबी में कट गया था . जब मेरी उम्र खिलौनों  के साथ खेलने की थी तब मैं एक खिलौने कि दुकान पर काम किया करता था .

मन तो करता था इन खिलौनों के साथ जी भर के खेलूं लेकिन मज़बूरी इतनी थी कि इन खिलौनों को सिर्फ अमीरजादे के बच्चों को बेचने की ही अनुमति थी .

जब हर महीने के 8 तारीख को मेरी  सैलेरी 750 रूपये मिलती थी तो इन आधे पैसे से तो मां की दवाई और आधे पैसे से पुरे महीने के लिए  राशन खरीदना पड़ता था .अगर किसी महीने 1-2 दिन छूटी हो जाती थी तो सैलेरी से महीने के खर्च भी नही उठा पाता था .  इन हालातों से लड़ते –लड़ते बचपन कब बीत गया कुछ पता ही नही चला . परन्तु इन हालातों के बीच भी मैंने किसी तरह से जैसे –तैसे कर के 12वी तक पढाई जारी रखा .

                  12वी पासा करने के बाद मैं अपने छोटे शहर से निकल कर दिल्ली जैसे बड़े महानगर में पहुँच गया था . यहाँ आने के बाद कई सारी  परेशानियों का सामना करना पड़ा परन्तु इन परेशानियों के बाद मुझे एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गया . मैं यहाँ हर नई चीजो से अनजान था और हर  बातों से अनजान होकर  मैं अपनी काम पर ध्यान देने लगा . मैं आगे की लाइफ बचपन जैसी तंगी हालतों में बिताना नही चाहता था . इस लिए मैं अपनी काम को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से कर रहा था . मुझे उस कॉल सेंटर में नौकरी ज्वाइन किया हुआ लगभग 10 महीने हो चुकें थे परन्तु इतने दिनों में ऑफिस कभी देर से नही पहुंचा था . परन्तु एक दिन मैं ऑफिस थोड़ी देर से पहुंचा . मेरे साथ काम करने वाले सभी लोग अपने – अपने कामों में व्यस्त थे इसी बीच मुझे इन लोगों के बीच में एक नये चेहरे पर मेरी नजर टिका . 

भूरे बाल , आँखों में काजल , गुलाबी होठ अपने ललाट पर एक छोटी से प्यारी बिंदी लगायी हुई थी . बायीं हाथ से अपने चेहरे पर आने वाले बालों को हटा रही थी . मगर फिर भी उसके बालों के लट उसके चेहरे पर आ रही थी . उसे देखने के बाद मुझे अपने आँखों को दूसरी ओर करने का दिल ही नही किया . ऐसा लग रहा था आज पूरी दुनियां थम जाती और हर लोग और वस्तु इसी अवस्था में रहता जैसे अभी मेरी नजरे उसके चेहरे पर थी . अगर स्वर्ग में परियां सच में रहती होगी तो शायद वो भी इसी जैसी ही रहती होगी .

                मैं अपनी स्थान पर जाकर बैठ गया और उससे अपने मन को जबरदस्ती वहां से हटा कर कंप्यूटर स्क्रीन पर टिकाया . इसके बाद कामों में व्यस्त हो गया .  वैसे मुझे उन दिनों लड़कियों से कुछ ज्यादा मतलब नही रहती थी . जिसके कारण लड़कियों से ज्यादा सबंध भी नही रह पाता था . जब मैं एक कॉल पर व्यस्त था तब वह भूरी बाल वाली लड़की मेरे कन्धों को छू कर कुछ इशारा की . मैं उसे मुड़ कर देखा इस बार उसकी ऑंखें मेरी आँखों से एक पल के लिए लड़ा मगर मैं फौरन नजरे दूसरी ओर कर लिया . लेकिन तब मैं उसकी प्रॉब्लम को समझ गया था . शायद ! उसके हेडफ़ोन में कुछ दिक्कत आ गयी थी . मैं अपने हाथ को दिखा कर  उसे कुछ सेकंड रुकने का संकेत दिया  और मैं पुनः कॉल पर ग्राहक से बात करने लगा .

 “ क्या हुआ ? “ ग्राहक के कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद मैंने उससे पूछा .

  “ हेडफ़ोन में आवाज नही आ रही हैं . शायद कुछ प्रॉब्लम आ गयी हैं .” उसने बोली .

वह चाहती तो इसकी सुचना कॉल सेंटर के IT विभाग को दे सकती थी मगर उसने IT के वजाय मुझे बतायी . मुझे भी उससे बात करने का एक अच्छा मौका मिल चूका था और मैं इसे  IT विभाग को बता कर इस मौके को खोना नही चाहता था . इसलिए मैं अपनी हेडफ़ोन निकाल कर अपने सिस्टम के CPU पर रख दिया और उसके करीब पहुँच गया . उसने अपने हेडफोन निकाल कर मेरी हाथ में दिया . उसी समय उसकी कोमल उँगलियाँ मेरी  उँगलियाँ को स्पर्स किया . उसकी उँगलियाँ के स्पर्श से ही मेरी पुरे शरीर में बिजली –सी  कौंध गया था .

         जब उसके हेडफ़ोन के जैक को निकाल कर वापस इन्सर्ट किया तब उसकी आवाज की प्रॉब्लम दूर हो चुकी थी . 

“ अब आवाज आ रही हैं .” मैंने हेडफ़ोन देते हुए बोला .

“ थैंक्स “ वह मुस्कुराती हुई बोली .

मैं भी उसके मुस्कान के साथ थोड़ी अपनी मुस्कान मिला दिया .और वापस हम – दोनों कामों में व्यस्त हो गये .

  लंच के समय हम –दोनों ने एक ही साथ कैफेटेरिया गया और एक ही टेबल पर बैठ कर नाश्ता भी किया . इस बीच हम –दोनों के बीच काफी सारी बातें हुई . उसने अपना नाम दीपिका बतायी और वह दिल्ली के ही रहने वाली थी . उस दिन से हम दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और  कॉल सेंटर के अलावे हम – दोनों अब फ़ोन से  भी  बाते करने लगे थे .यानि हमारी रिश्ते काफी तेजी से बढ़ रहे थे . मात्र 20 दिन के अंदर ही हम –दोनों वीकेंड पर बाहर घुमने लगे थे .

                                        एक दिन मैं और दीपिका दोनों वीकेंड पर घुमने पास के ही एक तारा मंडल में गया हुआ था .  जब तारा मंडल में भुगोलिये अवस्था वाली शो शुरू हुआ तो हम लोगों के पास एक काल्पनिक आकाशगंगा बन गया . जिसमे करोडो तारा और लाखों ग्रह थे . मैं इन सब चीजों को देख कर काफी रोमान्चित हो रहा था . मेरे बगल में ही दीपिका थी . उसकी बायीं हाथो के उँगलियाँ मेरे दायी हाथ के उँगलियों से लिपटा हुआ था . ऐसा लग रहा था जैसे दोनों सदियों तक ऐसे ही साथ रहने वाले हैं .

            इन उँगलियों के तरह मैं भी कही ख्यालों में खो गया था . इस काल्पनिक आकाश गंगा में मैं और दीपिका कहीं वास्तविक हमसफर बन कर पूरी आकाश गंगा में सफ़र करने लगा . मेरा यह भ्रम उस वक्त टुटा जब शो खत्म हुआ और लोग वहां से बाहर निकलने लगे .  

                     तारा मंडल के मुख्य दरबाजे के पास फूलों कि एक दुकान थी , जिसमें  गुलाब के अलावे कई प्रकार के फूल बिक रहे थे . मैं उस दुकान से 60 रूपये देकर एक गुलाब का फुल खरीद लिया . और एक अच्छे मौके देख कर दीपिका का को प्रपोज कर दिया . दीपिका के साथ मैं पिछले एक महीने से अधिक दिनों से रहा रहा था . परन्तु आज उसे प्रपोज करते समय मेरी धडकने किसी सुपरफ़ास्ट ट्रेन कि रफ्तार से कम नही धडक रही थी . मेरी धडकने को बिना मेरे  सीने पर सर  रखें ही दूर से उसकी आवाज साफ़ –साफ़  सुना जा सकता था .

     “ आई लव यू टू .. “

उसके ओठो से ये चंद शब्द सुनकर मेरे कानों को एसे तृप्ति महसूस हुआ जैसे सुखी रेत पर वरिश के बुँदे की बौछौर हुआ हैं . उस दिन मैं काफी खुश था . उसके बाद हमारी लाइफ में हर तरफ खुशिया ही खुशियाँ थी . अगले महीने ही मेरा प्रमोशन हो गया और कॉल रिसीवर से सीधा फ्लोर मैनेजर बना दिया गया . जिसके कारण मेरी सैलेरी भी दुगनी कर दी गयी . अब जिन्दगी मजे में कट रही थी . कुछ पैसे मां को भेजने के बाद भी अच्छे खासे पैसे की बचत कर लेता था एवं इसके अलावे दीपिका के साथ हर वीकेंड में कहीं ना कही भी लिया करता था .

    मैं और दीपिका एक साथ कई रातें होटल में भी बिताये थे . एक रात हम –दोनों दिल्ली के बूम लाइट नामक होटल में थे . वैसे अधिकतर रातें हम दोनों की इसी होटल में बीती थी . उस रात मैंने दीपिका को शादी के लिए बोला तो उसने यह कह कर मना कर दी , “ मैं अभी इसके बारे में नही सोची हूँ . लेकिन जल्द ही बता दूंगी सोच कर “

“ ओके , कोई बात नही . मुझे भी शादी की कोई जल्दीबाजी नही हैं .”  उसके जबाब के बदलने में मैंने बोला .

दीपिका अब मेरी लाइफ की एक अभिन्न अंग बन गयी थी . उसके बिना जीने की कल्पना करना भी बेकार –सा हो गया था .

                       एक दिन मैं ऑफिस के लिए निकलने वाला ही था तभी गाँव से छोटे चाचा का फ़ोन आया और उन्होंने बताया मेरी मां की तबियत काफ़ी खराब हैं . उनके किडनी में इन्फेक्शन हैं . मां  को जल्द से जल्द आपरेशन कराने होंगे . वरना उनकी जान भी जा सकती हैं .

                 यह सुनकर मैं परेशान हो गया . मैंने इतने दोनों में कुछ पैसे के अलावे कुछ दोस्त भी कमा ( बना ) चुके थे . इन दोस्तों और कम्पनी से एडवांस लेने के बाद पुरे एक लाख अठारह हजार रूपये का इंतजाम कर चूका था . मां के बीमारी के बारे जब दीपिका को मालूम पड़ी तो वह मदद के लिए 20 हजार रूपये लेकर मेरे पास आ गयी . मां के आपरेशन के लिए इतने पैसे पर्याप्त थे .

                 रात हो गयी थी इसलिए मैंने दीपिका को अपने कमरे में ही रुकने के लिए बोल दिया चुकी वह जहाँ रहती थी मेरे यहाँ काफी दूर पड़ती थी . वह आज पहली बार मेरे कमरे में नही रुक रही थी .इसके पहले भी वह कई रातें यहाँ रुक चुकी थी .
इस दिन भी वह बिना मन किये ही रुकने के लिए हामी भर दी . शायद उसे मालूम थी कि आज मैं कुछ ज्यादा ही परेशान हूँ और वो इस हालात में मुझे अकेला नही छोड़ना चाहती थी .

करीब रात के 11 बजे तक दोनों खाना खा कर सो गये थे .

              अगले दिन जब मेरी आँखे खुली तो मेरी पैरो तले की जमीन खिसक गयी . पैसे वाली बैग और दीपिका दोनों गायब थे . मैं कमरे , बाथरूम हर जगह उसे ढूंढा मगर वह कहीं दिखी . मै डर गया . कही कुछ गड़बड़ ना हो गया ? मैंने दीपिका के नम्बर पर कॉल लगाया .उसकी नम्बर ऑफ आ रहा था . मैं थक –हार कर उसके फ्लैट ( घर ) गया . मैं उसके घर पिछले हफ्ते ही गया था जिसके कारण उसके घर का एड्रेस मुझे मालूम थी .वहां पहुचने पर उसके घर में ताला लटका देख मैं इतना समझ गया था कि मेरे साथ कुछ जरुर गड़बड़ हुआ हैं .

              उस फ़्लैट के मकान मलिक ने बताया ,“वह अपनी पति के साथ सुबह 5 बजे ही कही चली गयी हैं .  वह अचानक कल ही मुझे बतायी थी कि उसे जॉब में अलग ट्रांसफर किया गया हैं और जल्द वहां रिपोटिंग करना हैं . जिसके कारण  इस कमरे को खाली कर रही हूँ .”

“उसके पति भी था ?” मैंने अश्चर्ज हो कर पूछा .

 “ हाँ , उसके पति बगल के ही एक कपड़े की दुकान में काम किया करता था .”

फ्लैट के मलिक के बात सुनकर मैं पूरी तरह समझ गया था . वह मुझे धोखा दे हैं ,मुझे बेवकूफ बनयी हैं और मेरे पैसे लेकर कही वह दूर भाग गयी हैं .

                   उस घटना से मैं काफी टूट गया था . फिर भी पूरी दिन उसे शहर में ढूंढ़ता रहा मगर उसकी कोई अता-पता नही चला . शाम में चाचा का फोन पुनः  आया और पैसे के बारे में पूछा .

मैंने उनकी बात को सुनकर चुप रहा और रोने लगा .

“ बेटा , तुम सही तो हो ना ! “ चाचा ने कहा .

“हाँ “

“ बेटे , सुबह तक पैसे लेकर चले आना वरना फिर मन को बचा पाना मुश्किल हो जायेगा . ऐसा डाक्टर ने बताया हैं . “ चाचा जी ने थोडा धीमें स्वर में बोले .

“ मैं पैसे लेकर कल जरुर आयूंगा . आप परेशान मत होईये . “ मेंने कॉल डिस्कनेक्ट होने से पहले बोला .

                        मुझे सुबह तक पैसे के जुगाड़ करना था . मेरे पास कोई उपाय नही बच रही थी  फिर अचानक  मेरे दिमाग में एक आइडिया आया . और मैं अपने मकान मालिक के घर में ही चोरी करने चला गया . मैं जनता था यह गलत हैं . मेरे दिमाग ने इसे करने से कई बार रोकने कि कोशिश किया मगर मैं अपनी आत्मा को मारकर घर के अंदर चला गया . करीब रात के दो बज रहे थे . मैं घर के अंदर चोरी करने के लिए जैसे ही गया सेक्रेट्री वालो ने मुझे पकड लिया और मझे पुलिस के हवाले कर दिया गया . घर जाने के लिए सुबह में मेरी गाड़ी थी . परन्तु मैं जेल चला गया .

 इधर मेरी मां आपरेशन के लिए तड़पती रही और चाचा अस्पताल के बाहर मेरा इंतजार करते रहे . डॉक्टर बार-बार चाचा को पैसे केलिए बोलता रहा . मगर वहां  ना तो पैसा पहुँच पायी और नहीं मैं पंहुचा .

          अंततः पैसे के आभाव में आपरेशन नही हुआ और मां की मृत्यु हो गयी .चाचा श्मशान घाट तक मेरा इन्तजार करते रहे और बार –बार मेरे मोबाइल नम्बर को रीडायल करते रहे. मगर मैं वहां भी नही पहुच पाया . इस तरह से मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया . और मैं कई वर्षो तक जेल में ही सड़ते रहा .  बस मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने किसी से सच्च  प्यार किया था ,किसी पर खुद से ज्यादा विश्वास किया था . 


प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सुंदर भाग लिखा है आपने 👍🙏🙏🙏🙏

1 नवम्बर 2023

6
रचनाएँ
गुमराह
5.0
अपराध की और कैसे की खींच जाता है या इस रचना में पूरी तरह बताया गया है कृपया पढे़ और इसकी खामियां बताएं
1

गुमराह

13 मई 2022
12
4
2

इन हाथों से ना जाने मैंने कितने लोगों के ऑपरेशन किए होंगे ।अगर उन सारी मरीजों की डिटेल्स लिखता तो आज कई मोटी-मोटी डायरियों का पुस्तकालय बन गया होता, इतने मरीजों के ऑपरेशन करने के बावजूद आज तक मैं किसी

2

दी कॉल सेंटर

13 मई 2022
2
2
1

 आसमां छूने का स्वप्न कौन नही देखता ? अपने जीवन में आगे बढ़ना कौन नही चाहता हैं ? सभी अपने लाइफ में लगातार सफलता के सीढियाँ चढ़ना चाहता हैं . हर कोई पैसे के पीछे भागता हैं .            मुझे भी सभी लोगो

3

ब्लैकमेल

13 मई 2022
1
0
0

पहले जहाँ एक ही विधालय में कई महीने एक साथ पढाई करने के बावजूद एक – दुसरे से दोस्ती नही हो पाती थी और वही  आजकल के युवा मात्र एक मिनट के facebook जैसे social site पर चैट कर लेने से ही सात जन्मो की दोस

4

अनबुझी प्यास

13 मई 2022
1
0
0

बाहर हल्की हल्की बारीश हो रही थी. इस मौसम में चाय का प्याला देखकर इस्पेक्टर मनोज के चेहरे पर ताजगी का भाव आ गया और वे आराम से चाय का आनंद लेने लगे. उसी वक्त लगभग 35-40 वर्ष के एक व्यक्ति ने थाने में प

5

अपराध बोध

13 मई 2022
1
0
2

मैं हवाई जहाज से उतरते ही एक अजीब चिपचिपाहट में घिर गया था। बस बंबई की सबसे खराब चीज़ मुझे यही लगती है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सामने कंपनी की गाड़ी थी। मैं फटाफट उसमें बैठ गया और वह दुम दबाकर भाग

6

आत्महत्या

13 मई 2022
2
0
1

आत्महत्या एक डरावना शब्द। जो आँखों के सामने मौत का भयानक मंजर खड़ा कर देता है। यह एक motivational kahani है। जिसने एक लड़के को मरने से बचाया ऐसा क्या हुआ था जिसने उसे फिर जीना सिखा दिया। “जिंदगी से हा

---

किताब पढ़िए