इस पुस्तक में आप एक लड़की की एक तरफ़ा प्रेम में लिखी गयी कविताएँ पढ़ेंगे।
निःशुल्क
तुम्हारी हर अदा पर मरती हूँ मैं, तुम्हारी एक झलक को तरसती हूँ मैं, उदासी तुम्हारी नम होती ही मैं, मुस्कुरा दो तुम तो खिल उठती हूँ मैं ।
क्यूँ तुम्हारा दीदार अच्छा लगता है, क्यूँ तुम्हारा अहसास अच्छा लगता है, थी ना मैं इतनी पागल सी कि नींद से पहले तुम्हारे अक्स से इकरार अच्छा लगता है ।