मत घर बुला माँ...
यहाँ मिल गई एक और माँ।
तेरा वहाँ बहुत हैं वहाँ
हम जोली।
लेकिन भारत माँ हैं यहाँ
अकेली।
अब मैं हूँ माटी का धूल
माँ।
करना माफ मेरी भूल माँ। 😭
मेरी बीवी को कहना ना करें
मेरा दीदार।
जीना सीखे बने सबके लिए
हक दार।
पॉकेट मे परिवार की फोटो लिए रहता हूँ।
दिल मे भारत माँ की फोटो लिए चलता हूँ।
मेरे बच्चों को पिता की ना होने
देना कमी।
नहीं तो बच्चों के मन मे हो जाएगी
पिता के लिए गलतफहमी।
बस माँ एक काम करना।
अपने दिल मे छोटा सा जगह देना।
फना भी हो जाऊँ वतन के लिए।
तुम होसाला रखाना अपने परिवार के लिए।
जय हिंद 🇮🇳
तेरा फौजी बेटा