shabd-logo

एक कप चाय

22 फरवरी 2024

12 बार देखा गया 12
जिंदगी के 60 बसंत देख चुकी हूं और अब लगभग जिंदगी की सभी इच्‍छाएं भी पूर्ण हो चुकी है क्‍योकि बेटा-बहू मल्‍टीनेशनल कम्‍पनी में करोडों के पैकेज में और बेटी-दामाद अपना निजी नर्सिग होम चला रहे है। एक भरेपूरे परिवार में खुशियों के साथ पैसा भी बरस रहा है। मेरे और मेरे पति भी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्‍त होकर अपनी जिदंगी जी रहे है। मै जरुर अपने आप सामान्‍य हाउस वाइफ वाली जिंदगी में ढालने की कोशिश कर रही थी। कि अचानक एक दिन बेटे का फोन आ गया कि अम्‍मा जल्‍दी गुवाहाटी आ जाओ, अचानक रितु को काफी दर्द हो रहा है और डाक्‍टर कह रहे है कि हो सकता है कि एर्बाशन करना पडे, मैने कहा घबरा मत, मै फौरन निकलती हूं, तू घबरा मत। उसने कहा मां मैने ट्रेन का रिजर्ववेशन कर दिया क्‍योकि प-लाईट सीधी नही मिल रही थी। छह घंटे बाद ट्रेन है तो जरुरी सामान रख लीजिये चूंकि ट्रेन में पैन्‍ट्री है, तो खाने का टेशन मत लेना मां, बस आप जाओ तब तक पति ने फोन लेकर कहा तू घबरा मत, बहू का ख्‍याल रख बस हम पहुंचते है। मैने जल्‍दी-जल्दी जाने की तैयारी की और अपने पडोसी को घर की चाभी देकर एक घंटे पहले ही स्‍टेशन पहुंच गये कि कही रास्‍ते में जाम न हो। प-लेटफार्म पहुंच कर हमने एक चाय ली इन्‍हें चाय लेने को कहा तो मना कर दिया क्‍योकि मै जानती हूं कि घबराना मुझे चाहिये पर घबरा ये रहे है क्‍योकि घर में कोई भी काम हो, बच्‍चो की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक, हर वक्‍त ये काफी परेशान रहे है और बराबर अपने प्रभु से प्रार्थना करते रहे।
खैर, इधर-उधर की बाते करते-करते ट्रेन का सिग्‍नल हो गया, मैने कुली कर लिया था ताकि सभी सामान तरीके से ट्रेन के कोच तक पहुंच जाये पर इन्‍हे तो कुली से जैसे चिढ थी चाहे सामान लेकर चलते न बने पर क्‍या मजाल कुली कर ले। पर आज मैने आटो से उतरते ही कुली कर लिया और उसने कोच तक पहुंचाने का रु.300 भाडा तय किया था और वो मुझे बैठा कर अन्‍य ग्राहक में लग गया और बोला कि ट्रेन के वक्‍त आ जाउगां, पर इसी बात पर नाराज थे। ट्रेन आते देख कर इनका ब्‍लडप्रेशर बढने लगा कि कहां गया तुम्‍हारा कुली, मै भी गुस्‍से मे बोली कि उसने अभी पैसा नही लिया है न, आयेगा तभी लेगा, नही तो आप सामान उठाइये और चलिये। अभी हम दोनो लड़ ही रहे थी कि हमारे एकदम सामने ही ए-1 कोच आ लगा, शायद कुली को पता था कि ए-1 यही पर आयेगा। मै जब तक संयत होकर सामान उठाती कि कुली आया और फटाफट सामान उठाकर कोच की तरफ बढ गया और मेरा सामान मेरी बर्थ में रखकर हाथ जोड कर अपना मेहताना लिया और मैने भी बीस रुपये और दिये तो यह बोले कि तीन सौ कम थे क्‍या। मैने इनकी बातो में ध्‍यान न देते हुये सामान सेट करने लगी क्‍योकि सफर काफी लम्‍बा था इसलिये एक बार कायदे से सामान सेट कर निश्चित होकर अपनी यात्रा की जाये। सामान  सेट करके जैसे ही मै निश्चित होकर बैठी कि बेटे का फोन आ गया मैने उसे बताया कि आराम से बैठ गये हैं, ट्रेन चल दी है।  
अचानक मेरी नजर सामने बैठे शख्‍स पर पड़ी एक पल के लिये मै एकदम चौक गयी - धवल, हां यह धवल ही है। पर लगता है उसने मुझे नही पहचाना। कैसे पहचानता 35 साल पहले हुयी एक छोटी सी मुलाकात वो भी ट्रेन मे। आज देखो किस्‍मत का करिश्‍मा की दूसरी मुलाकात भी ट्रेन में। पहली मुलाकात त‍ब हुयी थी जब मै अपनी सरकारी सर्विस हेतु  इंटरव्‍यू देने जा रही थी और हमारे साथ लगभग 15-16 लोग और भी थे सभी बातचीत और अंतराक्षरी खेलते हुये सफर कर रहे थे कि अचानक चाय वाला आ गया, जाडे का वक्‍त उस पर जनरल वार्ड का सफर। चाय पीने की सभी की इच्‍छा थी पर कोई आगे नही बढ रहा था कि जो बोलेगा उसे ही सबका पेमेन्‍ट करना होगा। तभी अचानक एक आवाज आयी कि सभी को चाय पिलाओ, जब तक हम कुछ समझ पाते लगभग पांच-छह लोगो ने चाय भी ले ली। जब चाय वाला मुझे चाय देने लगा तो मैने बोला कि मुझे नही चाहिये तो फौरन एक आवाज आती है कि ले लीजिये मैडम, यह चाय मेरी तरफ से आप सभी लोगो को। इतना सुनते ही मै भड़क गयी कि क्‍या हम भिखारी नजर आते है जो आप चाय पिलवा रहे है और आप है कौन, इतनी मेहरबानी क्‍यो, क्‍यों हम चाय पिये इतना कहते-कहते हमने फौरन 50 का नोट निकाला और कितना हुआ काट लो। तब वो शख्‍स बडे संयत और शालीनता से बोला कि मैडम में भी आपकी तरह ही एक विधार्थी ही हूं,  बस एक-दो माह पूर्व ही मै रजिस्‍टार के पद पर नियुक्‍त हुआ हूं। कभी मैने भी अभावों में जिंदगी और ट्रेन का सफर किया है बस उसी अहसास के चलते आप सभी को चाय आफर की है कि जब आप जाब में आ जाना तो ऐसे ही किसी ग्रुप का चाय पिला देना या अन्‍य कोई मदद कर देना तो मै समझ लूंगा कि मेरा पेमेन्‍ट हो गया। पता नही उस बात में मेरे मन में क्‍या असर हुआ और मैने भी चाय ले तो ली पर एक वायदे के साथ। 
तभी मेरी तन्‍द्रा टूटी जब पैन्‍टीवाला चाय लेकर आया तो मैने फौरन उसे सामने वाले शख्‍स को चाय देने को कहा तो वो बोला कि नही मैडम आप ले। मैने कहा अरे वाह आप तो पूरे ग्रुप को चाय पिला सकते है और मै सिर्फ आपको आफर कर रही हूं और आप मना कर रहे है धवलजी। मेरे इतना कहते ही अचानक उसके मुंह से निकला हर्षिता तुम। और हम दोनो की आंखे नम हो गयी। उसने चाय पी और खामोशी से कुछ सोचता रहा फि‍र अचानक बोला कि “काश हम दुबारा मिल पाते” मैने कहा क्‍यों? फि‍र इधर-उधर की बाते चलती रही मैने भी बताया कि मै कहां और क्‍यो जा रही हूं और अपने पति से परिचय कराया और उसकी फैमिली के बारे मे पूछा उसने बात घुमाते हुये कहा बस सब चल रहा है। सोलह घंटे बीत चुके थे ट्रेन मे, पर न तो उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया न ही उसने किसी को किया। बस एक काल आयी जिसमें उसने कहा कि बस एक घंटे बाद में पहुंच जाउगां। इतना तो समझ गयी कि शायद उसका स्‍टेशन आने वाला है। सहसा वो फि‍र बोला कि हर्ष‍िता सच में लोग सही कहते है दुनिया बहुत छोटी है और मुझे पता था कि हम दोनो एक दिन जरुर मिलेगे और तुम मुझे चाय भी जरुर पिलाओगी। क्‍योकि उस दिन तुम्‍हारा अधिकारपूर्वक मुझे डांटना और फि‍र यह वायदा करना कि हम जरुर मिलेगे और आपकी चाय का कर्ज भी उतारेगे। तब से आज तक मै उस एक कप चाय का इन्‍तजार ही करता रहा। आज इंतजार तो पूरा हो गया पर..... कहते हुये अपना सामान उठाया और चला गया और मै उसे सिर्फ जाते हुये देखते रही, देखती रही। और उसके कहे शब्‍दो से कुछ अनकहे शब्‍दों को समेटती हुयी कब गुवाहाटी पहुंच गयी। पता ही नही चला, न तो उसने मेरा नम्‍बर लिया न मैने उसका।
   “अब जब भी चाय पीती तो बरबस एक ही शब्‍द दिमाग में गूजंता है कि “काश हम दोबारा मिल पाते”।

Anjana Sharma की अन्य किताबें

ओंकार नाथ त्रिपाठी

ओंकार नाथ त्रिपाठी

रचना अच्छी लगी।

7 मार्च 2024

Anjana Sharma

Anjana Sharma

13 मार्च 2024

Dhanvad sir

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत खूबसूरत लिखा है आपने बहन 😊🙏

2 मार्च 2024

Anjana Sharma

Anjana Sharma

13 मार्च 2024

Dhanvad mam. Apki tareef mere liye bahut bari baat hai

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत खूब लिखा है आपने 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏🙏

23 फरवरी 2024

Anjana Sharma

Anjana Sharma

13 मार्च 2024

Dhanvad mam. Mai jarur karugi comments. Maine apko follow Kiya hai

1

जिंदगी

20 फरवरी 2024
1
1
0

कोई सुलह करा दे जिंदगी की उलझनों से, बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की।

2

*सुकून*

21 फरवरी 2024
2
2
2

*सुकून*की तलाश कीजिए ये जिंदगी के मसले कभी खत्म नहीं होंगे

3

सच्चा मित्र

21 फरवरी 2024
2
3
2

अगर बिकी तेरी दोस्ती तो, पहले खरीदार हम होंगे। तुझे ख़बर न होगी तेरी कीमत की पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे । दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान हैदोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है ।&

4

जिंदगी

22 फरवरी 2024
2
2
1

सबको एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह स्वीकार करना भी जरूरी है कि सबको सब कुछ नहीं मिल सकता!! खुद से प्यार करना शुरू कर दीजिए फिर देखना सारा जहां भी आपको अच्छा लगने लगेगा!! समझदारी वह कलश है

5

एक कप चाय

22 फरवरी 2024
4
3
6

जिंदगी के 60 बसंत देख चुकी हूं और अब लगभग जिंदगी की सभी इच्‍छाएं भी पूर्ण हो चुकी है क्‍योकि बेटा-बहू मल्‍टीनेशनल कम्‍पनी में करोडों के पैकेज में और बेटी-दामाद अपना निजी नर्सिग होम चला रहे है। एक भरेप

6

रिश्ते

13 मार्च 2024
2
2
2

टूट जाते हैं अक्सर वो रिश्ते..जिनको निभाने की कोशिश, एक तरफ से की जाती है।

7

रिश्ता

13 मार्च 2024
3
3
3

किसी भी *रिश्ते* को कितनी भी खूबसूरती से क्यों ना बांधा जाए.....अगर नजरों में इज्जत ...और बोलने में लिहाज....नही, तो वह टूट ही जाता है। अरे साहब अब तो लोग नेकी भी उसी उम्र में करते है

8

असंभव

17 मार्च 2024
1
2
1

असंभव वह नहीं जो हम नहीं कर पाते! असंभव वह है जो हम करना नहीं चाहते।

9

सीख

12 अप्रैल 2024
1
2
1

सीखते रहे उम्र भर,  लहरों से लड़ने का हुनर... हमें कहां पता था कि,  किनारे भी कातिल निकलेंगे। 

10

सफलता

12 अप्रैल 2024
2
3
2

इंसान की सफलता उसके हाथों की लकीरों में नहीं ,  बल्कि उसकी  मेहनत और  पसीने  में होती है। 

11

रिश्‍ता

12 अप्रैल 2024
2
2
1

हम नहीं कहते हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,   दूर रहकर भी दूरियां ना लगे इतना रिश्ता बनाए रखना। 

12

हद

4 मई 2024
0
0
0

एहतियात बहुत जरूरी है! चाहे सड़क पार कर रहे हो या हद!!

13

रिश्ते

4 मई 2024
2
1
2

हर रिश्ते का नाम हो, यह जरूरी तो नहीं! कुछ बेनाम रिश्ते, रुकी हुई जिंदगी को साँसे दे जाते है!!

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए