shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

Family justice

Sharik Khan

0 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

ये कहानी मेरा दोस्त की है जो मै आपको सुना रहा है मेरा दोस्त का नाम विशाल है। विशाल एक बहुत ही हिम्मत वाला लड़का होता है वो हर मुश्किल को आसानी से हैंडल कर देता है विशाल की मम्मी पापा की पिछले साल कार दुर्घटना में मौत हो गई है ओर वो अकेला ही रहता है और वो ज्यादा किसी से बात नहीं करता है! एक दिन उसके मोहल्ले में खड़े कुछ लोगो से उसके माता पिता को लेकर बात होने लगती है वो कहते हैं तुम्हारे पापा माता दोनो की लव मैरिज हुई थी तुम्हारे मम्मी के भाई को तुम्हारे पापा पसंद नहीं थे और वो तुम्हारी माँ को लेकर भाग गए थे, और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला से शादी करके 1 महाने बाद आए थे तुम्हार मम्मी को उनके घर से निकाल दिया जब उन्ही तुम्हारे मम्मी को शादी के बारे में पता चला और तुम्हारे पापा को भी उनके घर वाले ने निकल दिया ये कहकर जो इंसान अपने घर वालो की इज्जत या बेज्जती का होश नहीं है, उसके लिए हमारे घर में कोई जगह नहीं है। और तुम्हारे पापा यह सुनकर तुम्हारी मम्मी को लेकर लखनऊ आ गए और यहां जॉब करके नया घर बना कर अप फैमिली शुरू की विशाल को यह बातें बहुत अजीब लग रही थी क्योंकि यह बात कभी उसकी मम्मी पापा ने उससे नहीं की थी। लेकिन धीरे-धीरे उसे इस बात पर यकीन होने लगा। उन लोगों ने उसे बताया कि तुम्हारे मम्मी की फैमिली दिल्ली चली गई है और तुम्हारे पापा की फैमिली के गैस सिलेंडर के फटने से पूरा घर जल गया है और पूरी फैमिली खत्म हो गई। तुम्हारे पापा की उस शहर में बहुत जमीन है। तुम्हें वहां जाकर उस जमीन को अपना लेना चाहिए क्योंकि तुम्हारे पापा क अब तुम्हारे अलावा कोई नहीं बचा। यह सुनकर विशाल जल्दी से मुजफ्फरनगर जाने की तैयारी करने लगता है और सुबह सुबह निकल जाता है। अपने पापा के घर पहुंचता है तब उसे पता चलता है।घर भूत बंगला में बदल चुका है। सब कुछ जलकर राख हो गया है लेकिन विशाल बहादुर से अंदर जाता है और घर की सफाई कर उसमें रहने लगता है। विशाल को उस घर में कुछ अजीब लगता है, लेकिन फिर भी वह आराम से सो जाता है। लेकिन रात को उसे कुछ अजीब सी आवाजें आने लगती है। उसे उस टाइम पर थोड़ा सा डर लगता है। लेकिन फिर भी वह अपने रूम से बाहर निकल कर देखता है कि कोई डाइनिंग टेबल पर बैठ कर रो रहा था जैसे ही वह उसके पास जाता है,वह वहां से गायब हो जाता है और उसे दूसरे रूम से आवाज आने लगती है 

family justice

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए