shabd-logo

गीत _ "एक मैं सुधि के सहारे पागलों का जग रहा हूँ।

22 मार्च 2022

32 बार देखा गया 32

रात्रि का मध्यम चरण है, और दुनिया नींद में है
एक मैं सुधि में तुम्हारे  पागलों - सा जग रहा हूं।

ग्रीष्म के आरंभ की यह पूर्ण विकसित पूर्णिमा है
धवल ज्यों मुखड़ा तुम्हारा, आज ऐसी चांदनी है ।
शांत शीतल मंद मलयज पवन में  मैं खो रहा हूं -
एक छवि मन में बसाए,  जो कि इकलौती बनी है।
कांति अपने शीर्ष पर  है, शांति अपने शीर्ष पर है।
और मैं यह नींद वारे, पागलों -सा जग रहा हूं।

चांद-यह साथी हमारा, जाने कितनों का परमप्रिय
मैं इसे बतला रहा हूं - तुम हमारे हेतु क्या हो!
तुम हमारी प्रेरणा हो, साधना , आराधना हो
प्राण अविनाशी व नश्वर देह मध्यक सेतु, क्या हो!
और यह चुप सुन रहा है , धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
मैं सुखद कल  के सहारे पागलों सा जग रहा हूं।

रात्रि का मध्यम चरण है, और दुनिया नींद में है
एक मैं सुधि में तुम्हारे  पागलों - सा जग रहा हूं।


-- प्रभात पटेल पथिक

प्रभात पटेल

प्रभात पटेल

आभारी हूं

23 मार्च 2022

भारती

भारती

बहुत ही बढ़िया 👌🏻👌🏻

23 मार्च 2022

1
रचनाएँ
विरह घट
0.0
विरह गीतों का संग्रह है जिसमे मेरे द्वारा रचित विरह भाव को केंद्र में रखते हुए गीत रचे गए हैं।

किताब पढ़िए