इंसान अगर थोड़ा सा अनुशासित होकर काम करे तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है करना या जीवन में सक्सेस होना । जितने लोग भी इस दुनिया में सफल हुए हैं वो कोई अलग नहीं है, हम सब के जैसे ही साधारण व्यक्ति होते हैं।
उनमें खास बात सिर्फ यही होता है कि वो अपने काम को लेकर बहुत ही जिम्मेदार होते हैं। एक बार जब सोच लिया कि हमें ये करना है तो फिर जबतक काम पूरा ना हो तबतक रुकना नहीं है। कोई भी आदमी अगर अमीर बनना चाहता है या बड़ा आदमी बनना चाहता है तो उसकी सोच बिल्कुल साफ और पक्का इरादा बाला होना चाहिए। मुफ़्त में तो कुछ भी नहीं मिलता, पैदा होते ही बच्चे को भूख लगने पर रो रो कर माँ को बताना पड़ता है कि उसे भूख लगी है।
हमारे भगवान भी जब इंसान के रूप में आये तो उन्होंने भी वैसे ही बचपन जीया माता पिता के साथ, गुरु के पास विद्या लिया और बहुत ही अनुशासित होकर सभी रिश्तों को जिम्मेदारी को ठीक से निभाते हुए जीवन जीया। उन्हे भी जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ा, उन्हे भी कस्ट सहना पड़ा। इन सब का यही मतलब है कि जीवन में संघर्ष तो होता ही है इससे कोई बच नहीं सकता है। हाँ कम गलती होने से सही तरीके से जीवन जीने से परेशानी भी कम होती है।
इंसान अपनी गलती से ज्यादा सीखता है इसलिए बड़ा काम करने पर थोड़ा बहुत परेशानी हो तो हिम्मत से आगे बढ़ जाना चाहिए। यही सोचना चाहिए कि मुफ्त में सोते सोते कोई अमीर या बड़ा नहीं होता है। कोई पढाई में मेहनत करके बड़ा बनता है तो कोई बिजिनेस में मेहनत करके। विना ज्ञान बुद्धि और परिश्रम के सफलता नहीं मिलती। जितने लोग भी अपने लाइफ में सक्सेस हुए हैं उन सब लोगों का मानना है कि बिना मेहनत किये आप सफलता को महसूस नहीं कर सकते। इसलिए बच्चे को बचपन से ही अपनी जिम्मेदारी सिखाये ताकि बड़ा होकर खुद वो अपने लाइफ का गोल सोचे और पूरा करे। किसी दूसरे इंसान को, माता पिता को बच्चे के लाइफ का चिंता न हो। Good life के लिए हेल्थ सही रहना चाहिए, कैरियर मजबूत होना चाहिए, रिश्तें प्यार और खुशी से मिलकर होना चाहिए, पैसे का सही आमदनी और सही काम में खर्च होना चाहिए। घर में खुशहाल परिवार हो, ईमानदारी से पैसा कमाना और सही जगह उसे इंवेस्ट करना ताकि उसका वैल्यू बढ़ता रहे। पैसे को ना बर्बाद करे और ना ही सही काम में खर्च करने में कंजूसी करे। बच्चो को भी पैसे का महत्व सिखाये। जरूरत मंद लोगों की भी थोड़ी मदद करे, इससे कमाई में वृद्धि होती है। इस तरह सबको अपने आप को बैलेंस करके जीना चाहिए। यही गुड लाइफ जीने का सही तरीका है।