खुशी हरेक इंसान के दिल में है। इसे महसूस करने की समझ होनी चाहिये। आप जहाँ भी रहे अच्छी सोच के साथ पॉजिटिव सोच के साथ रहे। आप अपने आप किसी भी बात का जो मतलब चाहे निकाले आप को वैसा ही अनुभव होने लगेगा, इसका मतलब कोई इंसान सही चीज को भी गलत और गलत चीज को भी सही सोच सकता है ये उसकी नजरिया है। इसी तरह कोई भी चाहे तो अच्छी सोच से अपने आप को हमेशा खुशी से जी सकता है l हरेक बात का दो मतलब होता है एक सीधा जो सकरात्मक होगा और दूसरा जो नकारात्मक प्रभाव होता है। हमेशा कोशिश करना चाहिए कि सकरात्मक बाला ही अर्थ समझे ये आपको खुशी देगा। आपको अच्छा इंसान बनने में मदद करेगा और आपको बीमारी से भी बचाएगा। जो खुश होकर जीते हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं होता है।
अगर कोई अच्छे से दूसरे से बात करेगा तो बदले में दूसरे को भी अच्छे से ही बोलना पड़ेगा इसलिए आपको अगर बदले में प्यार आदर खुशी चाहिये तो आप उसी तरह से बात करे और प्यार से बात करे लोग भी आपको प्यार ही देगे। इस तरह से आप जहाँ भी रहेगे सबको आपसे प्यार ही होगा सभी आपकी इज्जत और आदर ही करेगे यही है खुशी से जीने का तरीका खुद भी खुश रहो दूसरे को भी खुशी दो, खुश रहना सिखाओ।