शिक्षक शिक्षा और शिक्षण संस्थान के योगदान से मनुष्य शिक्षित योग्य बनता है l शिक्षण संस्थान के अच्छे गुरु शिक्षक का कितना महत्व है लोगों के जीवन में यह बात केवल वही इंसान बता सकता है जिसने स्कूल कॉलेज में पढ़ कर अपने जीवन में कुछ बड़ा काम किया है, वरना कितने बच्चे आते हैं और चले जाते हैं हरेक साल l कोई याद भी नहीं रहता है l पढाई विद्या से लोगों का जीवन आम आदमी से खास आदमी नाम वाला आदमी बन जाता है l हरेक सफल इंसान के जीवन में गुरु का बहुत महत्व पूर्ण योगदान होता है, इतिहास के बहुत से ऐसे कहानी हुए हैं जो बताते हैं कि गुरु ने कैसे जीवन बदल दिया जैसे चाणक्य चंद्रगुप्त, चाणक्य अशोक, द्रोणाचार्य अर्जुन, और भी बहुत से गुरु शिष्य की कहानी प्रचलित है l सभी जानते हैं कि एक सही शिक्षक का साथ इंसान की तकदीर बना देता है l शिक्षा सिर्फ परीक्षा पास करके पैसा कमाने का जरिया नहीं है बल्कि इंसान को अंधेरे से निकाल कर उजाला में लाने का जरिया है l पढाई से शिक्षा से एक व्यक्ति का जिंदगी गरीब से अमीर बना देता है, साधारण व्यक्ति से विद्वान बना देता है l आज के जमाने मे चाहे अमीर हो या मजदूर हो या ठेला वाला , रिक्शा चालक सभी पढाई का शिक्षा का महत्व देते हैं, सभी चाहते हैं कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा चाहे जो भी काम करे पर थोड़ा पढ़ा लिखा जरूर हो इसके लिए वो जरूर ध्यान देते हैं सभी इंसान को कमसे कम बेसिक शिक्षा जरूर लेना चाहिए ताकि वो अपने पैसे का हिसाब रख सके, कही आना जाना हो तो अकेले जा सके और भी कुछ पढ़ने लिखने की बात हो तो कर सके l शिक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता है, यह औरत मर्द दोनों के लिए जरूरी होता है l शिक्षा से जीवन में सभी काम सोच समझ कर करते हैं जिससे परेशानी नहीं होती है l जो भी देश में विकास होता है चाहे खाने की चीजो मे, या पहनने के लिए या पढ़ने के लिए या इलाज की दवाई के रूप में ये सभी आविष्कार शिक्षा के बल पर ही हुए हैं l शिक्षा के कारण नये नये खेती के लिए उपकरण, इलाज के लिए बड़े बड़े मशीन आने जाने मे सुविधा रसोई में मदद, घर में मनोरंजन का सामान और भी चारों तरफ विकास में शिक्षा का बहुत महत्व है l अगर इंसान को अपने बच्चो को कुछ देना है तो सबको शिक्षित बना दो फिर तो वो पैसा भी खूब kamayegau और सही जगह खर्च भी करेगा l इंसान का सबसे अच्छा दोस्त किताब होता है इसलिए खाली समय में भी पढ़ते रहे ज्ञान की बाते ही हमेशा काम आती हैं जीवन में l