shabd-logo

गुलजार साहब ८२ वर्ष के

6 सितम्बर 2016

182 बार देखा गया 182

आज जबगुलजार साहब 82 वर्ष के हो चुकेहैं तोभी उनकी गजलें पुरजवां यानि 28 वर्ष की ही हैं । उन्होंने हिंदी कविता में में एक नई विधा "त्रिवेणी" जोड़ी है जिसके विकास में भी उन्हें 28 वर्ष का समय लगा। त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है, यह माना जाता है कि इस विधा को गुलज़ार साहब ने विकसित किया। कुछ लोग इस विधा की तुलना जापानी काव्य विधा हाइकु से करते हुये इसे जापानी हाइकु का स्वदेशी संस्करण भी कहते हैं परन्तु यह पूर्णतः स्वदेश में विकसित विधा है तथा जापानी काव्य विधा हाइकु से भिन्न स्वतंत्र विधा है। हाइकु और त्रिवेणी में केवल इतनी समानता है कि दोनों में मात्र तीन पंक्तियां होती है इन तीन पक्तियों की साम्यता के अतिरिक्त अधिक इन दोनो विधाओं में अन्य कोई साम्य नहीं है। त्रिवेणी की रचना का मूल प्रेरणा स्रोत भी जापनी काव्य ही कहा जाता है। वैसे गुलज़ार साहब ने इसके संबंध में अपनी त्रिवेणी संग्रह रचना त्रिवेणी के प्रकाशन के अवसर पर इसकी परिभाषा इस प्रकार दी थी-

........शुरू शुरू में तो जब यह फॉर्म बनाई थी, तो पता नहीं था यह किस संगम तक पहुँचेगी - त्रिवेणी नाम इसीलिए दिया था कि पहले दो मिसरे, गंगा-जमुना की तरह मिलते हैं और एक ख़्याल, एक शेर को मुकम्मल करते हैं लेकिन इन दो धाराओं के नीचे एक और नदी है - सरस्वती जो गुप्त है नज़र नहीं आती; त्रिवेणी का काम सरस्वती दिखाना है तीसरा मिसरा कहीं पहले दो मिसरों में गुप्त है, छुपा हुआ है ।1972-73 में जब कमलेश्वर जी सारिका के एडीटर थे, तब त्रिवेणियाँ सारिका में छपती रहीं और अब – त्रिवेणी को बालिग़ होते-होते सत्ताईस-अट्ठाईस साल लग गए

--गुलज़ार


हाइकु में जहां तीन पंक्तियों में क्रमानुसार 5+7+5 कुल मिलाकर केवल 17 वर्णों में विचार अंकित करने की बाध्यता है वहीं त्रिवेणी विधा में ऐसी कोई बाघ्यता न होकर तीन लयवद्ध पंक्तियों में विचार व्यक्त करने होते हैं इस प्रकार तीन पक्तियों की साम्यता के अतिरिक्त इन दोनो विधाओं में अन्य कोई साम्य नहीं है उदाहरण स्वरूप तीन पंक्तियों का एक हाइकु देखे-

ठहर कर

देखी इंसानियत

ठिठुरी हुई

-डॉ0 सुदर्शन प्रियदर्शिनी

और इन्सानियात के इसी ख्याल को व्यक्त करती गुलजार साहब की यह त्रिवेणी-

गोले, बारूद, आग, बम, नारे

बाज़ी आतिश की शहर में गर्म है

बंध खोलो कि आज सब "बंद" है

--गुलज़ार

अशोक कुमार शुक्ला की अन्य किताबें

1

गुलजार साहब ८२ वर्ष के

6 सितम्बर 2016
0
1
0

आज जबगुलजार साहब 82 वर्ष के हो चुकेहैं तोभी उनकी गजलें पुरजवां यानि 28 वर्ष की ही हैं । उन्होंने हिंदी कविता में में एक नई विधा "त्रिवेणी" जोड़ी है जिसके विकास में भी उन्हें 28 वर्ष का समय लगा। त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है, यह माना जाता है कि इस विधा को गुलज़ार

2

(सफ़र-ऐ-जिंदगी-३९-बिच्छु घास का पाठ)

12 सितम्बर 2016
0
1
0

इस सफ़र के पिछले सात एपिसोड यात्रा का अनुशासन तोड़कर जैसे बीच में कूद कर आ गए थे सो आज पुनः उन्हें अनुशासन का पाठ याद दिलाते हुए उसी पौड़ी गढ़वाल पहुंचता हूँ जहाँ इल्ली "आइस-बाइस" खेल के असली नाम "आई स्पाई" सीखा था। यह तस्वीर पौड़ी के बस स्ट

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए