shabd-logo

भाग 1

10 सितम्बर 2022

56 बार देखा गया 56

आज दिन भर बहुत काम रहा । केस भी कुछ ज्यादा थे और कोर्ट भी कुछ सख्त रहीं । न चाहते हुए भी कुछ मामलों में बहस करनी पड़ी । वकील रामदास अपनी कुर्सी पर आकर बैठे ही थे और मोबाइल ऑन किया ही था कि घंटी बज गई । जैसे इंतजार ही कर रही थी कि कब ऑन हो और कब बजे । कोर्ट में मोबाइल स्विच ऑफ करना पड़ता है न । इसलिए उसे अब चालू किया था वकील रामदासने । 

मोबाइल सुनकर रामदास वकील के मुंह से अचानक निकला " क्या" ? जो कुछ उन्होंने सुना था, उसे सुनकर उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ । उनके बचपन के और सबसे अच्छे दोस्त संपत राम का फोन था । संपत राम ने बताया था कि उनका पुत्र शिवम अब नहीं रहा । ब्रेन हैमरेज के कारण उसकी मौत हो गई है । इस समाचार को सुनकर वकील रामदास सब काम छोड़कर संपतराम के घर की ओर भागे । 

संपत राम के घर जाने पर उन्हें पता चला कि शिवम्  बहुत तनाव में रहता था और अत्यधिक तनाव के कारण ही उसके दिमाग की नसें फट गई थीं । इसी कारण उसकी मृत्यु हो गई थी । बड़ा हृदय विदारक समाचार था और दिल दहलाने वाला मंजर ।

वकील रामदास को देखकर संपत राम भावुक हो गए और उनके कंधे पर सिर रखकर बच्चों की तरह फूट फूट कर रोने लगे । वकील साहब ने उन्हें चुप कराने का कोई प्रयास नहीं किया । वे जानते थे कि ये गुबार जब तक बाहर नहीं निकलेगा इन्हें शांत नहीं रहने देगा । वकील रामदास संपत राम के सिर पर हाथ फिराते रहे । 

वकील रामदास को पुरानी घटनाएं याद आने लगीं । रामदास और संपतराम एक ही विद्यालय में एक ही कक्षा में पढ़ते थे । संपतराम और रामदास जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए । "दांत काटी रोटी" जैसी दोस्ती थी उनकी ।  साथ खेलते , साथ खाते पीते थे और साथ ही पढ़ते थे । अगर किसी एक पर कोई लड़का आक्रमण कर देता था तो झट से दूसरा आ जाता था उसकी सहायता करने । फिर दोनों मिलकर उसकी "चटनी" बना देते थे । उन दोनों की दोस्ती के किस्से मशहूर होने लगे थे विद्यालय में ।

वे अभी तीसरी कक्षा में ही थे कि एक दिन पता चला कि संपतराम की मां की मृत्यु हो गई है ‌ । हैजा ने उनकी जान ले ली थी ‌। संपतराम के पिता तहसील में कानूनगो हुआ करते थे । अच्छा परिवार था । सब सुख साधन थे । पर संपतराम की मां के गुजर जाने से संपतराम और उसकी एक बहन का तो संसार ही उजड़ गया था । संपतराम आठ साल के थे और अनीता चार साल की । खूब रोये थे दोनों । रामदास भी साथ था । वह भी खूब रोया था ‌। संपतराम की मां रामदास को भी बहुत प्यार करती थी । उसे भी बेटा ही मानती थी वह ।

संपतराम मां की मृत्यु के कारण पूरी तरह टूट गया था । अकेला अकेला रहने लगा था वह । किसी भी काम में उसका मन नहीं लगता था । ना खाने में, ना पढ़ने में और ना खेलने में । हर वक्त खोया खोया सा रहता था वह । अनीता तो केवल चार साल की ही थी । वह एकदम से अनाथ जैसी हो गई थी । उन दोनों भाई बहन की हालत को ध्यान में रखकर संपतराम के पिता ने दूसरी शादी कर ली । नई मां आ गयी थी घर में । दोनों बच्चों की खुशियों को जैसे पंख लग गए थे ।

संपतराम उसे नई मां ही बोलता था । नई मां भी बहुत प्यार करती थी दोनों बच्चों को । यद्यपि वे सौतेले बच्चे थे लेकिन वह सगे बच्चों से भी अधिक प्यार करती थी । संपतराम वापस अपनी पुरानी लय में आ गया था । वह पुनः खिल उठा था । ‌ बच्चे तो बाग के फूल की तरह होते हैं ‌। अगर माली उनका सही ध्यान रखे तो फूल हरदम खिलते रहते हैं अन्यथा उन्हें मुरझाने में कितनी देर लगती है ?  

समय कब पंख लगा कर उड़ जाता है , पता ही नहीं चलता है । तीन साल बाद संपतराम के एक छोटा भाई हुआ दौलतराम । घर में खूब मिठाइयां बंटी थी उस दिन । बहुत बड़ा उत्सव हुआ था । संपतराम को तो जैसे एक खिलौना मिल गया था खेलने के लिए । उसे किसी और को नहीं लेने देता था वह । खुद ही खिलाता रहता था अपने छोटे भाई को । छोटा भाई पाकर संपत निहाल हो गया था । 

समय अपनी गति से चलता रहता है । वह किसी के रोके नहीं रुकता है । ये अलग बात है कि कभी  कभी हमें ऐसा लगता है कि समय पंख लगाकर उड़ रहा है तो कभी ऐसा लगता है कि जैसे समय एक जगह ठहर गया है , आगे बढ़ने का नाम ही नहीं लेता है । समय की गति हमारे अहसासों पर निर्भर करती है । यदि दिन सुख में गुजर रहे हैं तो वक्त का पता ही नहीं चलता है । ‌ वक्त पक्षी की तरह फुर्र से उड़ जाता है । लेकिन जब दिन दुख में गुजर रहे होते हैं तो एक एक पल बरसों के समान लगता है । ‌ वक्त काटे नहीं कटता है । 

संपतराम के दिन बड़ी तेजी के साथ कटने लगे । वह दसवीं कक्षा में आ गया था । उसके घर में उसकी एक बहन और आ गई थी । संपत अब थोड़ा थोड़ा समझने लगा था । 

नई मां का काम बहुत बढ गया था । चार चार बच्चों को संभालना कोई आसान काम है क्या ?  एक दिन संपत की स्कूल की शर्ट धुली नहीं थी । वह गंदी ही पहन कर स्कूल जा रहा था । रामदास का मकान पास ही था । दोनों साथ साथ स्कूल जाते थे । दोनों दोस्त पैदल पैदल स्कूल जा रहे थे कि रास्ते में उनके पड़ोसी कैलाश ने उसे टोक दिया "अरे संपत ये क्या ? अरे, तेरी शर्ट तो बहुत गन्दी हो रही है रे । तेरी मां के पास धोने का टाइम नहीं है क्या ? अरे हां , ध्यान आया । उस बेचारी के पास तेरी शर्ट धोने का टाइम कहां होगा ? सारा टाइम तो वह अपने दोनों बच्चों की सेवा चाकरी में ही गुज़ार देती होगी । फिर तुम दोनों "सौतेले" भाई बहनों के कपड़े धोने के लिए वक्त कहां से होगा " ? 

संपत और रामदास दोनों ही अवाक् रह गए थे यह सब सुनकर । संपत सब कुछ सुन सकता था पर अपनी नई मां की बुराई नहीं सुन सकता था । उसने तुरंत जवाब दिया " काका , ऐसी बात नहीं है । मां तो इसे धोना चाह रही थी पर मैंने ही मना कर दिया था । इतनी भी गंदी नहीं है न यह शर्ट" ? 

बड़ी सफाई से उसने बात को संभाल लिया था । लोगों को इसमें मजा आता है कि घर घर में लड़ाई होती रहे । कभी सास बहू में , कभी भाई भाई में तो कभी पति-पत्नी में । लोगों को तो मजे लेने होते हैं । दूसरों को लड़ते देखकर कितना आनंद आता है न ? जैसे "मुर्गों" को लड़ाकर आनंद आता है । इसलिए लड़ाई का सामान वे खुद तैयार कर देते हैं । पड़ोसी ,भाई बंधु और रिश्तेदार बहुत शानदार भूमिका निभाते हैं लड़ाई करवाने में । अगर यह कहा जाये कि इनका मुख्य काम ही लड़ाई करवाना है तो कुछ गलत नहीं है ।

कैलाश ने संपत राम के दिमाग में एक कीड़ा घुसा ही दिया था "सौतेला" । उसने पहली बार सुना था यह शब्द । उसे याद आया कि वह वास्तव में सौतेला बेटा है, सगा नहीं । लेकिन नई मां ने तो कभी नहीं माना उसे सौतेला बेटा और कभी कहा भी नहीं । पर हकीकत तो यही है ना कि वह है तो सौतेला बेटा ही । इस सच से वह कैसे आंखें चुरा सकता था ।

उस दिन से उसके दिमाग में "सौतेला" शब्द घर कर गया । लोग भी गाहे बगाहे उसे याद दिलाते रहते थे कि वह नई मां का जायंदा पुत्र नहीं है बल्कि "सौतेला" पुत्र ही है । वह भी अब खुद को सौतेला ही मानने लगा था ।

एक दिन वह खेतों पर चला गया । काम करते करते थोड़ी देर हो गई इसलिए खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठ कर सुस्ताने लगा । इतने में पड़ोस के खेत वाली कमला काकी भी वहीं आ गई । उसने अपना खाना निकाल लिया । सामने संपत बैठा था इसलिए उससे पूछा " संपत , तू रोटी वोटी लाया है कि नहीं " ? 

संपत सहज भाव से बोला "काकी , मैं तो टहलते टहलते आ गया था । थोड़ा काम करने लग गया तो देर हो गई इसलिए सुस्ताने बैठ गया । अच्छा अब मैं चलता हूं " संपत उठने को हुआ । 

शेष अगले अंक में 

श्री हरि 


8
रचनाएँ
सौतेला
0.0
यह कहानी है एक ऐसे व्यक्ति की जो सौतेलेपन का शिकार हुआ । ना उसे मां बाप का प्यार मिला और न ही उसे पत्नी का । प्यार के मरूस्थल में भटकते भटकते वह एक दिन चल बसा ।
1

भाग 1

10 सितम्बर 2022
1
0
0

आज दिन भर बहुत काम रहा । केस भी कुछ ज्यादा थे और कोर्ट भी कुछ सख्त रहीं । न चाहते हुए भी कुछ मामलों में बहस करनी पड़ी । वकील रामदास अपनी कुर्सी पर आकर बैठे ही थे और मोबाइल ऑन किया ही था कि घंटी बज गई

2

सौतेला : भाग 2

12 सितम्बर 2022
0
0
0

कमला काकी बोली " अरे बेटा , सगी मां होती तो चार रोटी बनाकर रख देती पर सौतेली मां तो सौतेली ही होती ही है ना । सगा बेटा सगा ही होता है और सौतेला बेटा सौतेला । जिस तरह से सास कभी मां नहीं बन सकती है चाह

3

भाग 6

15 सितम्बर 2022
0
0
0

गायत्री नहा धोकर रसोई में आ गई । नई मां उसे रसोई में देखकर हतप्रभ रह गई । "अरे बहू, तुम यहां रसोई में क्यों आई हो ? अभी तो तुम्हें आराम करना चाहिए । जाओ और जाकर आराम करो । मैं अभी नाश्ता तैयार करती हू

4

भाग 7

16 सितम्बर 2022
0
0
0

संपत गायत्री को लेकर रामपुर आ गया । यही तो उसकी कर्मस्थली थी । पुलिस थाने के बगल में ही क्वार्टर्स बने हुये थे । थाने का समस्त स्टॉफ उन्हीं क्वार्टर्स में रहता था । भीड़ लग गई थी संपत के घर में । सभी

5

भाग 8

17 सितम्बर 2022
0
0
0

दिन पंख बनकर हवा की तरह उड़ रहे थे दोनों के दिल फेवीकॉल की तरह जुड़ रहे थे इश्क की सरगोशियां सुमधुर बहारें बन गईं आंखों में आशाओं के बादल घुमड़ रहे थे संपत का एक ही सिद्धांत था कि

6

भाग : 9

19 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन संपत गायत्री को लेकर पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में आ गया । उसे पता था कि एस पी अब क्या खेल खेलेगा । इससे पहले कि वह पुलिस महानिदेशक को कुछ उल्टा सीधा बताये , वह उन्हें सही बात बता देना चाहत

7

भाग 10

21 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन संपत ने घर पर ही डॉक्टर बुला लिया । डॉक्टर ने गायत्री का प्रेगनेन्सी टेस्ट किया और कन्फर्म कर दिया कि वह गर्भवती है । अब तो 'आस का दीपक' जल चुका था जिसकी लौ पूरे घर में उजाला कर रही थी ।&nbsp

8

भाग :12

23 सितम्बर 2022
0
0
0

गायत्री का नौवां महीना पूरा हो गया था और किसी भी दिन नन्हा मेहमान आ सकता था । नई मां भी आ गई थी । ऐसे समय पर बड़े बुजुर्ग की जरूरत रहती है । बड़े बुजुर्ग पास में होने से ढाढस सा मिलता है और सिर पर किस

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए