shabd-logo

भाग :12

23 सितम्बर 2022

15 बार देखा गया 15
गायत्री का नौवां महीना पूरा हो गया था और किसी भी दिन नन्हा मेहमान आ सकता था । नई मां भी आ गई थी । ऐसे समय पर बड़े बुजुर्ग की जरूरत रहती है । बड़े बुजुर्ग पास में होने से ढाढस सा मिलता है और सिर पर किसी का हाथ सा महसूस होता है । गायत्री और नई मां के बीच ट्यूनिंग बड़ी शानदार थी । गायत्री उनका बहुत सम्मान करती थी और नई मां भी गायत्री का पूरा ध्यान रखती थी । 
घर के कामकाज के लिये अनीता को बुलवा लिया गया । उन दिनों "जच्चा" की मां को बुलवाने का कोई रिवाज नहीं था । पहली बात तो यह थी कि परिवार संयुक्त ही होते थे इसलिए उनकी आवश्यकता ही नहीं पड़ती थी । दूसरी बात यह थी कि बेटी के घर पर मां बाप का जाना लगभग वर्जित सा था । बस आकर मिल जाओ, इतना ही हुआ करता था । यह शायद इसलिए हो कि बेटी जल्दी से जल्दी ससुराल में घुलमिल जाये । अब तो मांएं 24 घंटे बेटी से फोन से जुड़ी रहती हैं । बेटी सारा ज्ञान सासूजी के बजाय मां से ही लेती है इसलिए वह कभी भी अपना जुड़ाव ससुराल से नहीं कर पाती है और धीरे धीरे वह अलग थलग महसूस करती है । 

अनीता ने घर का सारा मोर्चा संभाल रखा था और नई मां ने गायत्री को । रोजाना शाम को मंगल गान गाती थीं तीनों औरतें । आस पड़ोस की औरतें भी आ जाती थीं और सब मिलकर "जच्चा" गाती थीं । बाल कृष्ण के गीत गाये जाते थे । घर का वातावरण बड़ा भक्तिमय हो गया था । घर के माहौल का बहुत असर होता है जच्चा और बच्चा पर । घर में यदि तनाव है तो जच्चा भी तनाव में रहेगी और बच्चा भी अपंग या मंद बुद्धि हो सकता है । नई मां , अनीता और संपत सब मिलकर गायत्री को प्रसन्न रख रहे थे । 

आखिर वह दिन आ ही गया जिसका सबको इंतजार था । गायत्री को अस्पताल ले जाया गया । नई मां साथ में गई । नर्स ने संपत को बताया कि बेटा हुआ है । संपत खुशी से फूला नहीं समाया । ईश्वर की कृपा है । वह चाहे तो बेटा दे और वह चाहे तो बेटी दे । बेटा नारायण का स्वरूप होता है और बेटी लक्ष्मी स्वरूपा । सामान्य प्रसूति होने के कारण ऑपरेशन की जरूरत हो नहीं पड़ी । 

नामकरण तो पहले ही हो चुका था । गायत्री ने उसका नाम शिवम पहले ही रख दिया था । शिवम था भी बहुत सुंदर और हृष्ट-पुष्ट । नई मां ने अपनी आंख के काजल से शिवम के माथे पर ढिठौना लगा दिया था कि कहीं किसी की नजर ना लग जाये । सब कुछ अच्छे से हो जाने पर सबने भगवान को बहुत बहुत धन्यावाद दिया और जच्चा बच्चा को लेकर घर पर आ गये । 

एकांत मिलते ही संपत ने गायत्री को बांहों में भर कर कहा "थैंक्स गायत्री , मुझे पापा बनाने के लिए" । गायत्री भी संपत के चौड़े सीने में खुद को समाते हुए बोली "आपने भी तो मुझे मां बनने का गौरव प्रदान किया है । अब तक मैं एक अधूरी सी नारी थी , आपने मुझे पूर्ण नारी बनाकर मेरा सौभाग्य बढा दिया है । आज मैं अपने आपको दुनिया की सबसे सुखी औरत मानती हूं । आप जैसा पति, मां से बढकर प्यार करने वाली सास, बहन की तरह व्यवहार करने वाली ननद और शिवम जैसा पुत्र पाकर कौन अपने सौभाग्य पर नहीं इतरायेगी ? कभी कभी तो डर लगता है कि कहीं हमारी खुशियों को जमाने की नजर ना लग जाये" । गायत्री ने अपनी चिंता भी जता दी थी । 
"ईश्वर हम पर मेहरबान है गायत्री , फिर कोई क्या कर लेगा ? फिर हमने कोई बुरे कर्म तो किये नहीं हैं जिनके फल भोगने पड़ें । मां बाबूजी का आशीर्वाद भी तो हमारे साथ है फिर हमें क्या चिंता" ? 
"आप कहते हैं तो सही ही कहते होंगे । पर मुझे कभी कभी डर सा लगता है । आप हमारा साथ कभी नहीं छोड़ना । हमसे वादा कीजिए" 
"अरे, ये क्या ? मैं कहीं भागा जा रहा हूं क्या" ? 
"नहीं, हम कुछ नहीं जानते । आप वादा करिये कि आप हमारा साथ कभी नहीं छोड़ेंगे" । और वह संपत से बुरी तरह लिपट गई । संपत भी उसके सिर पर प्यार से हाथ फिराने लगा "अच्छा , हम वादा करते हैं कि हम आपसे कभी अलग नहीं होंगे । अब तो खुश" ? 

और गायत्री के होठों पर एक मुस्कान तैर गई । 

श्री हरि 
23.9.22 

8
रचनाएँ
सौतेला
0.0
यह कहानी है एक ऐसे व्यक्ति की जो सौतेलेपन का शिकार हुआ । ना उसे मां बाप का प्यार मिला और न ही उसे पत्नी का । प्यार के मरूस्थल में भटकते भटकते वह एक दिन चल बसा ।
1

भाग 1

10 सितम्बर 2022
1
0
0

आज दिन भर बहुत काम रहा । केस भी कुछ ज्यादा थे और कोर्ट भी कुछ सख्त रहीं । न चाहते हुए भी कुछ मामलों में बहस करनी पड़ी । वकील रामदास अपनी कुर्सी पर आकर बैठे ही थे और मोबाइल ऑन किया ही था कि घंटी बज गई

2

सौतेला : भाग 2

12 सितम्बर 2022
0
0
0

कमला काकी बोली " अरे बेटा , सगी मां होती तो चार रोटी बनाकर रख देती पर सौतेली मां तो सौतेली ही होती ही है ना । सगा बेटा सगा ही होता है और सौतेला बेटा सौतेला । जिस तरह से सास कभी मां नहीं बन सकती है चाह

3

भाग 6

15 सितम्बर 2022
0
0
0

गायत्री नहा धोकर रसोई में आ गई । नई मां उसे रसोई में देखकर हतप्रभ रह गई । "अरे बहू, तुम यहां रसोई में क्यों आई हो ? अभी तो तुम्हें आराम करना चाहिए । जाओ और जाकर आराम करो । मैं अभी नाश्ता तैयार करती हू

4

भाग 7

16 सितम्बर 2022
0
0
0

संपत गायत्री को लेकर रामपुर आ गया । यही तो उसकी कर्मस्थली थी । पुलिस थाने के बगल में ही क्वार्टर्स बने हुये थे । थाने का समस्त स्टॉफ उन्हीं क्वार्टर्स में रहता था । भीड़ लग गई थी संपत के घर में । सभी

5

भाग 8

17 सितम्बर 2022
0
0
0

दिन पंख बनकर हवा की तरह उड़ रहे थे दोनों के दिल फेवीकॉल की तरह जुड़ रहे थे इश्क की सरगोशियां सुमधुर बहारें बन गईं आंखों में आशाओं के बादल घुमड़ रहे थे संपत का एक ही सिद्धांत था कि

6

भाग : 9

19 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन संपत गायत्री को लेकर पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में आ गया । उसे पता था कि एस पी अब क्या खेल खेलेगा । इससे पहले कि वह पुलिस महानिदेशक को कुछ उल्टा सीधा बताये , वह उन्हें सही बात बता देना चाहत

7

भाग 10

21 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले दिन संपत ने घर पर ही डॉक्टर बुला लिया । डॉक्टर ने गायत्री का प्रेगनेन्सी टेस्ट किया और कन्फर्म कर दिया कि वह गर्भवती है । अब तो 'आस का दीपक' जल चुका था जिसकी लौ पूरे घर में उजाला कर रही थी ।&nbsp

8

भाग :12

23 सितम्बर 2022
0
0
0

गायत्री का नौवां महीना पूरा हो गया था और किसी भी दिन नन्हा मेहमान आ सकता था । नई मां भी आ गई थी । ऐसे समय पर बड़े बुजुर्ग की जरूरत रहती है । बड़े बुजुर्ग पास में होने से ढाढस सा मिलता है और सिर पर किस

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए