Chocolate की मिठास प्यारा सा सलीका है..
दुनिया में सबसे अलग..महबूब मेरा अनोखा हैं..
Milk chocolate सा मुझेमें घुल जाता है
मोहब्बत के आगे सारी दुनिया भूल जाता है..
Chocolate सा पिघलें जीने ऐसा तरीक़ा है..
दुनिया में सबसे अलग...महबूब मेरा अनोखा है..
छोटी-छोटी बातों पर वो नाराज हो जाता है..
बात कोई भी हो वो अपना ही हक जताता है..
Sweet tasty पर गुस्से का थोड़ा तीखा है..
दुनिया में सबसे अलग...महबूब मेरा अनोखा है..
बातों में कड़क दिल का soft aur silky है..
उसके आगे मुझे फीकी लगें dairy milk है..
अल्फाजों में मिठास घोलना उनसे ही सीखा है
दुनिया में सबसे अलग...महबूब मेरा अनोखा है..
Kit kat सा ऊपर सख्त अंदर से crunchy है..
kiss meजैसा बहुत स्वादिष्ट सा yummy है..
हर बात पर..हर बार..दिल ने उसको परखा है
दुनिया में सबसे अलग...महबूब मेरा अनोखा है..!!
Dark chocolate सा कड़वा कभी हो जाता है
कभी-कभी Oreo biscuit सा लगाव हो जाता है
इश्क का हर स्वाद हमने साथ मिलकर चखा है
दुनिया में सबसे अलग...महबूब मेरा अनोखा है..!!
तेरे होने से chocolate सी मिठी है जिंदगी..
हो मन के करीब तुमसे ही शुरु मेरी हर बंदगी..
Chocolate की bite को एहसासों में रखा है
दुनिया में सबसे अलग...महबूब मेरा अनोखा है..!!