shabd-logo

हर पल हलचल

17 सितम्बर 2020

441 बार देखा गया 441
featured image

भूमिका:-

प्रस्तुत कविता में जीवन के विभिन्न रूपों व पारिस्थितियों को, समय के माध्यम से समेटने की कोशिश रही है। साथ ही पाठक को यह दर्शाने का प्रयास है कि नकारात्मक हालात जीवन का ही अंग हैं, अतः इनसे चिंतित न हो। अंत तक मानसिकता को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश ही एक दिन सफलता दिलाएगी।


हर पल, हलचल

VIMAL KISHORE

हर पल, हलचल, बहता चलता,
कुछ शांत, कुछ शोर मचाता हुआ,
धीमे-धीमे ही सरकता सा,
कुछ नए संदीप जलाता हुआ,

article-image

चलते-चलते ही राह जो
सीधी-सीधी सी लगती है,
छोटी सी जलन जो लगती थी,
अब चिंगारी सी सुलगती है,
कुच-बंद दीवारों में जीना,
या फिर छोटी सी कश्ती जो
न आदि मिले न अंत मिले,
इक अथाह साग़र में खिसकती जो,
तिल-तिल करके जो चले कोल्हू,
इक ही क्रिया, वही परिक्रमा,
कुछ अर्थ लिए, सामर्थ्य लिए,
कभी जुड़ जाना, कभी बिखरना।
गिरता, संभलता सा पहिया,
चलना है, बस चलते रहना,
हो कौन धुरी, हो कौन डगर,
अनजानी राहों पर संभलना,
कल तक संकट, मुश्किल थी जो,
कुछ अनुभव, कुछ यादें ही तो हैं,
पहले जो पहलू रहे कभी,
सिफ़र में शेष बातें ही तो हैं।
तस्वीरों में रुकता-चलता,
कब बदलती तस्वीरें हैं,
यों ही इक दिन, अगले ही पल,
कब बदलती तक़दीरें हैं।
अब चलना है, तब चलना है,
हर इक तस्वीर में ढलना है,
कुछ सहना है, कुछ बहना है,
बस यूँ ही तैरते रहना है,
कभी बंजर से, कभी हरियाले,
इस जीवन के रूप निराले।
धीमे ही सही पर चलता है,
जीवन का रूप बदलता है,
कभी घनघोर अंधेरा,
तो कभी रोशनी फैलता हुआ।
हर पल, हलचल, बहता चलता,
कुछ शांत, कुछ शोर मचाता हुआ,
धीमे-धीमे ही सरकता सा,
कुछ नए संदीप जलाता हुआ,
हर पल, हलचल।

विमल की अन्य किताबें

1

जाति या मानसिकता?

17 सितम्बर 2020
0
0
0

जाती या मानसिकता © Vimal Kishore; September 2020 जाति या मानसिकता ? सबसे पहले तो मैं ये साफ कर देना चाहता हूँ कि इस लेखको पढ़ने से पहले जातिगत मानसिकता, वर्गीय विचारधारा या कोई भी जातिसूचक शब्द, अपने मस्तिष्क से अलग निकाल कर रखदें, क्योंकि मेरा इस लेख को लिखने काअभिप्रयाय ही इस भावना से प्रेरित है क

2

हर पल हलचल

17 सितम्बर 2020
0
0
0

भूमिका:-प्रस्तुत कविता में जीवन के विभिन्न रूपों व पारिस्थितियों को, समय के माध्यम से समेटने की कोशिश रही है। साथ ही पाठक को यह दर्शाने का प्रयासहै कि नकारात्मक हालात जीवन का ही अंग हैं,अतः इनसे चिंतित न हो। अंत तक मानसिकता कोसकारात्मक बनाए रखने की कोशिश ही एक दिन सफलता दिलाएगी।हर पल, हलचलVIMAL KISH

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए