shabd-logo

"हयात को मेरे आलोक कर दो"

6 जनवरी 2022

99 बार देखा गया 99

तुम अवर्णनीय हो,
तुम अवर्चनीय हो।
तुम्हारी बात क्या करूँ,
तुम अकल्पनीय हो।

article-image


देती इज़ाज़त यदि मुझें,
करता तेरा मैं यशगान।
सप्तसिंधु जैसी हो तुम,
हो तुम हिमालय सी महान।

हो तुम गंगा की निर्मल धारा,
तुम्हारे सौंदर्य से सजा
गुलशन सारा।
मरुत्वान में तुम छाँव जैसी,
शीतल पवन की तरह तुम
बहती।

तुम गेसुओं में गजरे के मानिंद,
हो तुम अल्हड रागपुष्प।
मेरे दिल के छज्जे पर आ
बैठी तुम मैना हो,
हो तुम मेरे जीवन की वासर
तुम मेरी रैना हो।

हे! चंद्रप्रभा अपने नूर से मुझें
आलौकिक कर दो,
प्यार के सप्तरंग भर दो।
प्राणधार बनके मेरी तुम,
हयात को मेरे आलोक
कर दो।

स्वरचित एवं मौलिक-
आलोक पाण्डेय गरोठवाले 

Alok Pandey की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए