हिन्दी सिनेमा के
जाने माने अभिनेता हैं अजय देवगन| उल्लेखनीय है कि अजय देवगन का मूल नाम विशाल
देवगन है जिनका जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ| अजय के पिता वीरू
देवगन हिंदी फिल्मों के जाने माने स्टंटमैन रह चुके हैं जबकि अजय की मां वीणा
देवगन ने कुछ फिल्मों का निर्माण किया है| मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई
पूरी करने के बाद अजय देवगन का फ़िल्मी सफर वर्ष 1991 की हिट फिल्म फूल और
काँटे से हुई| इसके बाद जिगर, दिल है बेताब, एक ही रास्ता, शक्तिमान, धनवान, बेदर्दी और प्लेटफॉर्म
जैसी फिल्मों के बाद 1994 में अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म आई विजयपथ| बाद में सुहाग, दिलवाले, नाजायज, गुंडाराज, हकीकत, दिलजले, जान, इश्क़, इतिहास, मेजर साब जैसी
फिल्मों में भी अजय देवगन का काम काफी सराहा गया| 1998 में महेश
भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म जख्म में अजय देवगन के बेहद प्रभावी एवं भावपूर्ण
अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार हासिल हुआ| इस बीच प्यार तो होना ही था, कच्चे धागे, होगी प्यार की
जीत, तक्षक और दिल क्या करे जैसी फिल्मों में भी अजय
नज़र आये| इस कड़ी में साल 1999 में संजय लीला भंसाली
द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में अजय देवगन के काम को बेहद
सराहना मिली| इसके बाद राजू चाचा, दीवाने, लज्जा तेरा मेरा
साथ रहे और ये रास्ते हैं प्यार के फिल्मों के बाद अजय देवगन की 2002 की फिल्म
दीवानगी में उनके हटके अभिनय को खासी प्रशंसा मिली|इसी साल राजकुमार
संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म द लिजेंड ऑफ भगत सिंह में भी अजय देवगन ने उत्कृष्ट
अभिनय किया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दूसरा राष्ट्रीय फ़िल्म
पुरस्कार भी प्राप्त हुआ| इस बीच हम किसी
से कम नहीं, कंपनी, एल ओ सी कारगिल, चोरी चोरी, परवाना परवाना, गंगाजल, कयामत, ज़मीन, भूत, टार्ज़न द वण्डर
कार, ख़ाकी, मस्ती, रेनकोट, युवा, टैंगो चार्ली ब्लैकमेल, अपहरण, काल, मैं ऐसा ही हूँ, गोलमाल, ओमकारा, लंदन ड्रीम्स, यू मी और हम, राजनीती और वंस अपान अ टाइम इन
मुंबई जैसी फिल्मों में भी विविधतापूर्ण किरदार निभाकर अजय देवगन ने अपनी अभिनय
प्रतिभा का लोहा मनवाया| ज्ञातव्य है कि साल
2011 में अजय देवगन की फिल्म आई सिंघम जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो बहुत नाम कमाया ही साथ
ही इस फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए अजय देवगन को बॉलीवुड के सिंघम का उपनाम भी
हासिल हो गया| इसके बाद आई बोल बच्चन, सन ऑफ़ सरदार, सिंघम रिटर्न्स और दृश्यम जैसी
फिल्मों में भी अजय देवगन ने अपनी अच्छी खासी ख्याति अर्जित की है| दर्शकों को अजय
देवगन की आने वाली फिल्मों शिवाय और बादशाहो का भी अब बेसब्री से इंतज़ार है| हिंदी
फिल्मों के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन को आज उनके जन्मदिवस पर उनके उज्ज्वल भविष्य
हेतु हमारी ओर से ढ़ेरों शुभकामनायें!!!