माचिस (1996), विरासत (1997), हु तू तू (1999) अस्तित्व (2000), चांदनी बार (2001), मक़बूल (2003), चीनी कम (2007) एवं
हैदर (2014) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से
सिने-प्रेमियों को मंत्र-मुग्ध करने वाली “तब्बू” का पूरा नाम है तबस्सुम हाशमी | काबिलेगौर है कि तब्बू का जन्म 4 नवम्बर
1970 को हैदराबाद में हुआ, जो मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी की भतीजी एवं अभिनेत्री
फरहा नाज़ की छोटी बहन भी हैं। तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत पंद्रह साल की उम्र
में 'हम नौजवान' (1985) फिल्म से की | इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया
था। एक अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली भूमिका एक तेलुगू फिल्म कुली नंबर 1 में
थी। दिसम्बर 1987 में बोनी कपूर ने अपनी दो बड़ी फिल्मों रूप की रानी चोरों का
राजा एवं प्रेम की शुरुआत की, जिनमें से फिल्म प्रेम में तब्बू को अभिनेता संजय कपूर के साथ लिया गया। यह
फिल्म आठ साल में बनकर तैयार हुई | तब्बू ने इस बाबत
एक बार मजाक में कहा था "मुझे इस दशक का, सबसे ज्यादा इंतज़ार करने वाली नयी अभिनेत्री का अवॉर्ड
मिलना चाहिए"| प्रेम के बाद तब्बू
की फिल्म आई पहला पहला प्यार, जो हिट तो नहीं
हुई लेकिन तब्बू को लोगों ने नोटिस किया | लेकिन सन 1994 में अभिनेता अजय देवगन के साथ आई फिल्म विजयपथ ने तब्बू को
रातोंरात बॉलीवुड में स्थापित कर दिया | बाद में साजन चले ससुराल, जीत, माचिस,
विरासत, हु तू तू,
अस्तित्व, चांदनी बार, मक़बूल, चीनी कम, हैदर एवं हाल ही में अजय देवगन के साथ आई फिल्म दृश्यम में
अपने जीवंत अभिनय के दम पर तब्बू ने अपना नाम भारतीय सिनेमा की बेहद प्रतिभाशाली
एवं संवेदनशील नायिकाओं में दर्ज़ करा दिया है | एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में
अभिनय के साथ ही तब्बू ने बहुत सारी तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला एवं हॉलीवुड की बेहद चर्चित फिल्म नेमसेक
में भी उत्कृष्ट अभिनय किया है | इस प्रख्यात अदाकारा का आज जन्मदिन है ।
तब्बू के जन्मदिन पर “शब्दनगरी”
उन्हें हार्दिक शुभकामनायें देता है और आपकी प्रतिक्रियाओं का भी स्वागत करता
है.....