हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेताओं और अच्छे डांसरों में शुमार अभिनेता
जीतेंद्र का वास्तविक नाम रवि कपूर है जिनका जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में हुआ| 1959 में फिल्म
नवरंग से उनका अभिनय करिअर शुरू हुआ| इसके बाद आई उनकी फ़िल्में गीत गाया
पत्थरों ने और गुनाहों का देवता| लेकिन जीतेंद्र 1967 में फिल्म 'फ़र्ज़' से सुर्खियों में आये
जो एक सुपरहिट फिल्म रही। इस फिल्म के गीत 'मस्त बहारों का मैं
आशिक' में विशिष्ट डांसिंग स्टाइल के बाद ही जीतेंद्र को 'जंपिंग जैक' कहा जाने लगा। इस
फिल्म के बाद उनकी एक अलग पहचान बन गई। गौरतलब है कि जीतेंद्र जया प्रदा और श्रीदेवी
जैसी नामचीन अभिनेत्रियों के साथ फिल्मों संजोग, औलाद, मजाल, जस्टिस चौधरी, मवाली,
हिम्मतवाला और तोहफा में बेहद पसंद किये गए| हालाँकि किनारा, परिचय और खुशबू जैसी
उत्कृष्ट फिल्मों में भी जीतेंद्र की अभिनय प्रतिभा को काफी सराहना मिली| वहीं
अपने दौर की सफल अभिनेत्रियों रीना रॉय, नीतू सिंह, हेमामालिनी, सुलक्षणा पंडित,
बिंदिया गोस्वामी, मौसमी चटर्जी और रेखा के साथ भी जीतेंद्र ने बहुत सारी हिट
फिल्मों में काम किया| उनकी कुछ और चर्चित फ़िल्में हैं परिवार, सुहागरात, मेरे हुजूर, धरती कहे पुकार के, जीने की राह, जिगरी दोस्त, हमजोली, मेरे हमसफ़र, कारवां, बनफूल, बिदाई, दुल्हन, नागिन, संकोच, धरमवीर, प्रियतमा, अपनापन, स्वर्गनरक, जानी दुश्मन, द बर्निंग ट्रेन, जुदाई, मांग भरो सजना, आशा, ज्योती, प्यासा सावन, अर्पण, मकसद, स्वर्ग से सुन्दर, सुहागन, घर संसार, सदा सुहागन, खुदगर्ज, सिन्दूर, तमाचा, सौतन की बेटी, अमीरी गरीबी, मेरा पति सिर्फ मेरा
है, शेषनाग, थानेदार, माँ, दिल आशना है, आदमी खिलौना है, उधार की ज़िंदगी, मदर और कुछ तो है| जीतेंद्र जी को फिल्मफेयर और स्क्रीन द्वारा उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
से भी नवाजा जा चुका है| आज उनका जन्मदिन है और उनके खुशहाल जीवन और उत्तम स्वास्थ्य
हेतु हमारी ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनायें...