15 मार्च, 1993 को मुंबई में जन्मीं महेश भट्ट-सोनी राजदान की प्रतिभावान बेटी आलिया भट्ट
हिंदी सिनेमा की मौजूदा दौर की बेहद चर्चित, सफल एवं सशक्त अभिनेत्री हैं| 1999 की फिल्म ‘संघर्ष’ से बतौर बाल कलाकार हिंदी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर
पदार्पण करने वाली आलिया भट्ट ने 2012 में करण जौहर द्वारा निर्देशित
बेहद सफल फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से बतौर हीरोइन अपनी दमदार उपस्थिति अत्यंत
सहजता से दर्ज़ करवा दी| बाद में 2014 में इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित
फिल्म ‘हाईवे’ में आलिया भट्ट ने अपनी सशक्त अदाकारी से सबको आश्चर्यचकित कर दिया|
इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को मिला प्रतिष्ठित फिल्मफेयर का बेस्ट
एक्ट्रेस-क्रिटिक्स अवार्ड साथ ही हासिल हुआ बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी| इसी
वर्ष आलिया भट्ट की फिल्म आई ‘टू स्टेट्स’ जिसमें अर्जुन कपूर के साथ उनकी जोड़ी अत्यंत
सफल रही| वहीं इसी साल वरुण धवन के साथ भी आलिया भट्ट नज़र आईं फिल्म थी ‘हम्प्टी
शर्मा की दुल्हनियां’ जिसमें वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी को बेहद पसंद
किया गया| साथ ही इस फिल्म में आलिया भट्ट द्वारा गाया गया अनप्लग्ड सांग ‘मै
तैनूं समझावां कि’ भी बहुत-बहुत सराहा गया| 2015 में क्वीन जैसी फिल्म के निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में हालाँकि आलिया
भट्ट की फिल्म ‘शानदार’ फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म में भी आलिया भट्ट का अभिनय
सराहनीय रहा| 2016 में 18 मार्च को यानि अगले हफ्ते आलिया भट्ट की फिल्म रिलीज़ होने वाली है ‘कपूर एंड
संस’ जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं फवाद खान के साथ अभिनय करती दिखेंगी| आने
वाले कल में आलिया भट्ट इश्किया फेम अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘उड़ता
पंजाब’, इंग्लिश-विंग्लिश फेम गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित अनाम फिल्म में सुपरस्टार
शाहरुख़ खान के साथ, अयान मुख़र्जी के निर्देशन में अनाम फिल्म में रणबीर कपूर के
साथ तथा कारण मल्होत्रा के निर्देशन में वरुण धवन के साथ फिल्म ‘शुद्धि’ में नज़र
आयेंगी| अत्यंत कम समय में अपने अभिनय के दम पर आज एक बड़ा नाम बन चुकीं आलिया भट्ट
का भविष्य निःसंदेह उज्ज्वल है जो उन्हें आने वाले कल का सुपरसितारा होने की सहज
ही तस्दीक दे रहा है| आज आलिया भट्ट का जन्मदिन है| उनके दीर्घजीवन तथा बेहिसाब
कामयाबी के लिए हमारी ओर से उन्हें सहृदय शुभकामनाएं...