राजा की आयेगी
बारात, गुलाम, कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, साथिया, चलते-चलते, हम-तुम, वीर-ज़ारा, युवा, बंटी और बबली, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना, सांवरिया,
लागा चुनरी में दाग, नो वन किल्ड
जेसिका, तलाश-द आंसर लाइज
विद इन, बांबे टाकीज, हिचकी, मर्दानी एवं मर्दानी-2 जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाने वाली हिंदी सिनेमा की प्रख्यात
अभिनेत्री हैं रानी मुखर्जी| 21 मार्च 1978 को
मुंबई के मुखर्जी-समर्थ परिवार में जन्मीं रानी मुखर्जी ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें
उनके विशिष्ट अलग बेहतरीन संजीदा अभिनय के लिए ही विशेष रूप से जाना जाता है। उल्लेखनीय
है कि रानी मुखर्जी ने बांग्ला फ़िल्म बियेर फूल (1992) से फ़िल्मी दुनिया में अपना
पहला कदम रखा था जिसका निर्देशन उनके पिता राम मुखर्जी ने ही किया
था। हालाँकि हिंदी फिल्मों में रानी मुखर्जी का विधिवत पदार्पण हुआ 1997 की फिल्म राजा की आयेगी
बारात से जिसमें उनके उत्कृष्ट अभिनय हेतु उन्हें मिला था स्टार स्क्रीन पुरस्कार
समारोह में विशेष जूरी ट्राफी पुरस्कार| अगले साल 1998 में फिल्म गुलाम के मशहूर गीत आती क्या खंडाला से वो खंडाला गर्ल के रूप में बेहद
लोकप्रिय भी हो गईं| हालाँकि इसी वर्ष कुछ कुछ होता है में काजोल जैसी प्रतिभावान
अदाकारा की मुख्य भूमिका के बावजूद रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में अपने अभिनय से
सभी का दिल जीत लिया और अपनी पुख्ता पहचान कायम कर ली| फिर तो बहुत सारी फिल्मों
की वो नायिका बनती गईं लेकिन 2002 में यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म साथिया ने रानी
मुखर्जी का नाम बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार करा दिया| बाद में हम तुम, वीर ज़ारा, युवा, बंटी और बबली के जरिये रानी मुखर्जी हिंदी
सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री बन गईं| इस कड़ी में 2005 की फिल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी के अविस्मरणीय अभिनय ने उन्हें पूरी दुनिया
में विशिष्ट एवं सशक्त अभिनय का पर्याय बना दिया| आगे नो वन किल्ड जेसिका, बांबे टाकीज मूवी के 'अजीब दास्ताँ है ये' शार्ट मूवी बेहद प्रशंसित
फिल्म मर्दानी, हिचकी एवं हाल में आई मर्दानी-2 जैसी फिल्मों में भी अपनी दमदार भूमिका के दम पर उन्होंने साबित कर दिया कि आखिर
उनका नाम रानी मुखर्जी ही क्यों है? रानी यानि विशिष्ट अभिनय की रानी; रानी
मुखर्जी| आज रानी अपने पति आदित्य चोपड़ा और बेटी अदिरा के साथ पारिवारिक
जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं, लेकिन मेरे साथ ही उनके चाहने वालों को
इंतज़ार है उनकी दमदार फिल्मों के बार-बार दीदार का| आज रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर माँ अम्बे से हमारी
यही कामना है कि वो अपने परिवार के साथ सदा सुखी एवं स्वस्थ रहें और अभिनय के
क्षितिज पर यूं ही चमकती रहें| हैप्पी बर्थडे टू माय आलटाइम फेवरिट एक्ट्रेस “रानी
मुखर्जी”......
.....................
फिल्मफेयर
पुरस्कार:
प्रतिष्ठित
फिल्मफेयर पुरस्कारों के 19 नामांकनों में से 7 अवार्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाली, एक वर्ष (2005) में बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के दोनों अवार्ड्स जीतने
वाली तथा एक वर्ष (2006) में ही बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्ट्रेस-क्रिटिक्स
के दोनों अवार्ड्स जीतने वाली इकलौती एक्ट्रेस हैं रानी मुखर्जी|
- अवार्ड जीता-
1999: बेस्ट
सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवार्ड (फिल्म: कुछ कुछ होता है)
2003: बेस्ट
एक्ट्रेस-क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड (फिल्म: साथिया)
2005: बेस्ट एक्ट्रेस
अवार्ड (फिल्म: हम तुम)
2005: बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म:
युवा)
2006: बेस्ट
एक्ट्रेस (फिल्म: ब्लैक)
2006: बेस्ट
एक्ट्रेस-क्रिटिक्स च्वाइस
अवार्ड (फिल्म: ब्लैक)
2012: बेस्ट
सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म: नो वन किल्ड जेसिका)
- अवार्ड में नामांकन मिला-
2001: बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म: हर दिल जो
प्यार करेगा)
2003: बेस्ट
एक्ट्रेस (फिल्म: साथिया)
2004: बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म: चलते चलते)
2005: बेस्ट सपोर्टिंग
एक्ट्रेस (फिल्म: वीर ज़ारा)
2006: बेस्ट
एक्ट्रेस (फिल्म: बंटी और बबली)
2007: बेस्ट
एक्ट्रेस (फिल्म: कभी अलविदा ना कहना)
2008: बेस्ट एक्ट्रेस
(फिल्म: लागा चुनरी में दाग)
2008: बेस्ट सपोर्टिंग
एक्ट्रेस (फिल्म: सांवरिया)
2013: बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
(फिल्म: तलाश-द आंसर लाइज विद इन)
2015: बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म:
मर्दानी)
2019: बेस्ट ऐक्ट्रेस (फिल्म: हिचकी)
2020: बेस्ट ऐक्ट्रेस (फिल्म: मर्दानी-2)....................................