सल्लू भाई के फैंस के लिए अच्छी खबर है | सूत्रों के अनुसार यशराज फिल्म्स की मशहूर फ्रेंचाइजी फिल्म धूम -4 में सलमान
खान द्वारा नकारात्मक भूमिका निभाने की चर्चा जोरों पर है | अगर यह बात सही हुई तो दर्शकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में इसफिल्म को लेकर गजब की उत्सुकता रहेगी यह तो निश्चित है |
गौरतलब है कि बाजीगर सहित कई फ़िल्मों के आफर सलमान खान मना कर चुके हैं | यह पहली बार होगा कि सलमान किसी
फिल्म में नकारात्मक भूमिका में होंगे | वैसे भी धूम सीरीज की फ़िल्मों में विलेन ही हीरो होता है | इस फिल्म से सलमान खान धूम मचाएंगे इसकी सम्भावना इसलिए ज्यादा होगी क्योंकि इस साल यशराज फिल्म्स के बैनर तले ईद पर सलमान खान की
बहुप्रतीक्षित फिल्म सुल्तान को लेकर उनके फैंस में गजब का उत्साह है और ये फिल्म अच्छी खासी कमाई करेगी इसमें कोई
संशय नहीं | हालाँकि शाहरुख़ खान की दिलवाले और फैन फिल्म की नाकामयाबी से कुछ लोग इससे असहमत भी हो सकते हैं लेकिन ध्यान योग्य बात है कि पूर्व की धूम सीरीज की फ़िल्मों में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान को दर्शकों ने
खासा पसंद किया है | इसलिए सलमान खान के फैन फॉलोइंग अभिनय क्षमता स्टाइल स्टार पावर को देखते हुए निःसन्देह
बॉक्स ऑफिस पर तो धूम मचा देँगे सलमान खान इसमें तनिक भी संदेह नहीं |
लेकिन सोने पे सुहागा हो जाएगा अगर इसकी कहानी और संगीत पक्ष भी मजबूत हुआ तब तो यह फिल्म कोई इतिहास बना दे यह भी सम्भव है | वैसे सुनने में आया है कि यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी और सलमान खान के अपोजिट होंगी वाणी कपूरजो आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह के साथ परदे पर दिखाई देंगी हालाँकि उन्हें शुद्ध देसी रोमांस फिल्म में भी सराहा जा चुका है | तो इंतज़ार करिये सलमान खान के धूम धड़ाके का ...