हम तो लुट गए यार, यारी में .
मिला बेइंतहाँ प्यार ,यारी में .
खुश हूँ की अपने ही जीते,
मान ली हमने हार, यारी में .
तू जाने का नाम न ले ए दोस्त ,
रोयेंगे आंसू हजार, यारी में.
न होंगे खफा अब जमाने तक,
कर ले मुझसे करार ,यारी में .
इस तन्हाई की दवा सिर्फ तू है ,
लेकर आजा बहार, यारी में .