खुशियों का ठिकाना जो करोगे तलाश
कहा तुम तलाश पाओगे
मन से को करो अहसास
अपने आस पास खोज पाओगे
अपनो की मुस्कान में मिलेगा
खुशियों का ठिकाना
घर परिवार में मिलेगा
खुशियों का खजाना
मां मुस्कुराहट में खुशियों का ठिकाना
भाई बहन की मस्ती में
पिता के चेहरे के सुकून में
जीवनसाथी के साथ में
बच्चो की खिलखिलाहट में
अपनो की राहत में
दोस्तो संग बेवजह की तकरार में
अपनो के दिल के करार
तुम पाओगे खुशियों का ठिकाना
फिर ना तुम्हे इसकी तलाश में
ना होगा कही दूर तक जाना