तेरे आँचल मे मिला दुनिया की हर ख़ुशी
तेरे साये मे लगे महफूज ये मेरी ज़िन्दगी
क्यों न तुम्हे खुदा से ऊपर मानु ए माँ मेरी
दुनिया ने तो जख्म दिया पर दिया है तुमने मुझे ज़िन्दगी
मेरी ख़ामोशी से जो तू दिल का हाल पढ़ लेती है
झुके पलकों से भी नमी को परख लेती है
कौन समझता है मुझे दुनिया मे तेरे सिवा ए माँ मेरी
दुनिया ने तो जख्म दिया पर दिया है तुमने मुझे ज़िन्दगी
मेरी एक मुस्कुराहट से इतना ख़ुश होती है
चोट लग जाए मुझे तो दर्द की आँसू तू रोती है
कहाँ मिलता इतना सुकून भरी ममता तेरे गोद के सिवा
दुनिया ने तो जख्म दिया पर दिया है तुमने मुझे ज़िन्दगी
ज़ब ज़ब लड़खड़ाई ज़िन्दगी की मुश्किल राहो मे
एक सच्ची सहेली की तरह मेरा हर कदम साथ दिया
कौन लड़ता दुनिया से मेरे लिए जो साथ तुम न होती
दुनिया ने तो जख्म दिया पर दिया है तुमने मुझे ज़िन्दगी
तोड़ कर सपना माँ बॉप की ज़िन्दगी मे आगे निकल जाते है
कोई अपने ही माता पिता के साथ वो ऐसा कैसे कर सकते है
ज़िन्दगी मे क्या महत्व होता है माता पिता की कोई उनसे पूछे
जिनके पल पल तड़पता है माता पिता के बिन ज़िन्दगी
बहुत भाग्यशाली है हम जो तुम जैसी माँ की साथ लिया
जिसके आँचल तले ज़िन्दगी एक फूल की तरह खिला
क्या होती वजूद हमारी नैना का क्या पहचान होता तेरे बिना
दुनिया ने तो जख्म दिया पर दिया है माँ तुमने मुझे ज़िन्दगी....!!