shabd-logo

ओ जाने वाले लौट के आना

9 सितम्बर 2015

235 बार देखा गया 235
दोस्तों आज पने स्वाभाव से अलग शीर्षक दिया है मैंने इस कहानी का आप चौंकिएगा मत क्यूंकि कहानी इन शब्दों से ही मर्म रखती है सुबह से जब किवाड़ न खुले तब सबने सोचा की आज आंटी जी क्यूँ अब तक सो रहीं हैं , सुबह भोर में जगने वाली आंटी के किवाड़ क्यूँ अब तक बंद हैं ? क्या हुआ होगा कुछ जिज्ञासा कुछ पडोसी धर्म निभाने की इच्छा से कुछ लोग उस आंटी के घर के पास जमा हो गए सबने मिलकर तय किया की दरवाजा खटखटाया जाय उनमे से एक बुजुर्ग सज्जन थे जिन्होंने आगे आकर दरवाजा खटखटाया भी पर ये क्या ? अन्दर से कोई जवाब नहीं आया लोगों में तरह तरह की खुस फुस होने लगी आपस में सब अनेक संभावनाओं की कल्पना करने लगे इतने में एक गाड़ी आकार वहां रुकी उसमे से उस आंटी की सहेली निकली और सबसे पूछा की यहाँ भीड़ क्यों लगा रखी है तो भीड़ में से एक सज्जन सामने आये और कहा आंटी जी दरवाजा नहीं खोल रही न ही कोई जवाब दे रही है तब उस आंटी की सहेली ने दरवाजा खटखटाया किन्तु फिर भी कोई प्रत्युत्तर न मिला तो उसने कहा दरवाजा ही तोड़ डालो सबने मिलकर दरवाजा तोडा और सामने का दृश्य देखकर सब अवाक् रह गए उन आंटी के एक हाथ में गीता थी एक में गंगाजल और वो मानो आराम से गहरी नींद में सोई पड़ी थी .सबने पास जाकर देखा तो कोई चीख पड़ा की अरे आंटी को क्या हुआ आंटीजी तो स्वर्ग सिधार गई ..फिर किसी ने आंखोमे आंसू भरकर श्रध्धांजलि दे डाली और सब उनके जीवन की बातो को याद करने लगे चुप थी तो सिर्फ उसकी सहेली न आँखों में एक आंसू था न ही कोई दुःख था बल्कि उसके चहरे पर एक एइसा भाव मानो कह रही हो अच्छा हुआ बहना छुटकारा मिला तुझे इस नारकीय जीवन की पीड़ा से. अब अगले जनम में तो तू सुख प्राप्त करना इस जन्म ने तुझे दिया ही क्या है की मैं तेरे जाने का अफ़सोस करूँ .. भरपूर परिवार होने के बावजूद अकेली रहती थी , जिंदगी के पहले प्रहर में याने की बचपन से ही हरपल के मानसिक तनाव के बीच बचपन गुजरा था , शादी की तो पति ने त्यागा तीन बच्चों के साथ किसी तरह बच्चों का मुह देखकर उनकी ख़ुशी में खुश रहकर कड़ी मेहनत करके बच्चों को पढाया लिखाया पालापोसा शादियाँ की किन्तु दुर्भग्य की बहु ने आकार बेटे से कह दिया या अम्माजी रहेंगी या मैं इस तरह के रोज के क्लेश होने लगे फिर भी वो इस घर में हर पल की अशांति फिर भी खुश थी बच्चो के बच्चे संभालती बच्चे सोचते मा अछि काम आरही है, हमे हमारे बच्चों को संभालने के लिए आया के पैसे बाख जाते हैं और हमें आराम मिल जाता है . पर जब उनके बच्चे भी बड़े हो गए तब बेटे ने कह दिया हमें आपके साथ नहीं रहना आपके घर की व्यवस्था कर दी है आप अकेले रहो और तब से आंटी जी अग्नि परीक्षा शुरू (अकेला इंसान जिसने दुखों के सिवा कुछ नहीं देखा कैसे अपने दिन बिताता है उसकी अंतर्व्यथा की हम और आप तो कल्पना भी नहीं कर सकते . पागलों सा दिमाग हो गया था उनका एक ही बात की रट लग जाती. कभी कभी अकेले अकेले रो देती तो कभी कोई पडोसी उनके घर आता तो उसे भगवान मानकर उसका स्वागत करती और खुश होती पर शायद किस्मत को यह भी मंजूर न था इसलिए उसे बहुत बड़ी बीमारी हुई शायद वजह थी अकेलापन ,जीवन के साधनों की कमी रात दिन की चिंता थी उन्हें कहा जाता है चिंता चिता तक पहुंचाती है इंसान को बच्चों ने उनका दिल दुखाने की कोई कसर बाकि न रखी थी (.मेरा मानना है की यदि औलाद ऐसी ही होती है तो जिनके औलाद नहीं वो अधिक भाग्यशाली होते हैं ) इस कहानी को लिखने का मेरा तात्पर्य यही है की यदि जीवन एइसा ही है लोगो में स्वार्थ इतना ही है तो क्यूँ न हम ये कहें " ओ जाने वाले कही भी लौट के न आना ,क्यूंकि जीवन का सामना सिर्फ और सिर्फ स्वारथ से है तो एइसा जीवन किस काम का ? अक्सर आज के सोशल मिडिया में फेस बुक आदि में मा को लेकर बहुत लम्बे लम्बे भाषण आते हैं लोग एइसे वाकय लिखकर क्या अपनी सिर्फ महानता ही जताते हैं? या कोई सच में आपने माता पिता की सेवा उनका आदर इन शब्दों के अनुसार करता भी है ? यदि इसका जवाब ना में है तो मैं इतना जरुर कहूँगी की बेकार में अपना और दुसरों का समय नष्ट न करे और यदि कुछ भी लिखते हैं आप तो अक्षर सह उसक पालन कीजिये यू बड़े बड़े वक्तव्यों से आज के वृध्धों की व्यथा में कमी नहीं आएगी करना है तो वास्तविक जीवन में कुछ कीजिये . आपको पता है? जब इन्सान की उम्र ५५ पार कर जाती है तब उसे हरपल किसी के साथ की जरुरत होती है .और इस उम्र में उसके आपने ही इंसान को अकेला कर दें तो उनका दिल कितना दुखता है और सोचिये आप कितने पाप के भागीदार बने ? एइसे में आप कैसे अपने ही माता पिता का साथ छोड़ सकते हो? कैसे आप उनके अन्दर बसी भावनाओं को नहीं समझ सकते ? जिसने आपको जीवन दिया है उसके जीवन के अंतिम दिनों में कैसे उसका मन दुखाकर आप खुश रह सकते हो ?? मैं मानती हूँ की एक उम्र के बाद माता पिता भी बच्चे जैसे हो जाते है तो होने दो वो एक बात १० बार कहे आप सुनो उसे. उनके लिए पुरे दिन में से कुछ समय निकालो आप और उनका हाल पूछो देखो फिर आपको कितनी दुवायें मिलती है कभी उनके लिए उनकी पसंद का खाना बनाइये कभी बहार ले जाइये उनका मन भी कितना खुश रहेगा और मा बाप की दुवायें कभी व्यर्थ नहीं जाती आप अच्छा करोगे आपके बच्चे वो देखेंगे और वैसा ही सुलूक आपके साथ करेंगे आपको सुखी रहना है तो watsup और फेस बुक से कुछ पल बहार निकल कर वो समय अपने माता पिता को दें . सिर्फ मा बाप के सम्मान में झूठे फारवर्ड करके सन्देश भेजने से आप पुन्य के भागी नहीं बन जायेंगे सच्ची सेवा ही आपका जीवन बदलेगी . अब उस कहानी के अंतिम भाग पर हम एक विहंगम दृष्टि कर ले .. उसके बाद उस आंटी के बेटे को फोन करके बुलाया गया वो आया और मा की शांत मुद्रा को देखकर मानो उसे जलन हुई और वो रोने लगा जी हाँ मैं इसे जलन ही कहूँगी क्यूंकि एईसी औलादें मा बाप को शांत सोता तक नहीं देख सकतीं है वो चाहती है अरे इस बूढी को कैसे इतनी शांति मिली सच जब आज के समाज के लोगों की अंतर्व्यथा सुनती हूँ तब तब मन करता है की मेरा बस चले तो किसी बच्चे को २० साल के होने के बाद उनके मा बाप के पास रहने ही न दूँ आखिर क्यूँ इतना स्वार्थ क्यूँ इंसान सिर्फ अपनी ही महानता की नुमाइश करना कहता है जिसने खुद भूखे रहकर अपने बच्चो को खिलाया अपनी हर इच्छा को दबाकर अपने बच्चों की इच्छाएं पूरी की उसी मा बाप को हम इतनी आसानी से कैसे ठुकरा सकते हैं? क्या जवाब है आपके पास मेरे सवाल का ? कृपया मुझे बताइयेगा ...

पुष्पा पी. परजिया की अन्य किताबें

पुष्पा पी. परजिया

पुष्पा पी. परजिया

हार्दिक धन्यवाद शब्द नगरी संगठन . . .

14 सितम्बर 2015

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

सुन्दर प्रस्तुति हेतु आभार !

14 सितम्बर 2015

पुष्पा पी. परजिया

पुष्पा पी. परजिया

सबसे पहले कहूँगी की आपके इतने ऊँचे विचारों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपके मन में माता पिता के प्रति जो मान सम्मान है उसे देख बेहद ख़ुशी हुई मुझे . इस कहानी को इतना पसंद करने के लिए दिल से आभारी हूँ वर्तिका जी . .

11 सितम्बर 2015

पुष्पा पी. परजिया

पुष्पा पी. परजिया

बहुत बहुत धन्यवाद ओम प्रकाश शर्मा जी इस रचना को पसंद करने हेतु हार्दिक आभार ।. जी आपने सही कहा ये स्वार्थ इंसान को न जाने कहाँ तक ले जायेगा । सचमे अब इंसान और इंसानियत से विश्वास ही उठ गया है आखिर इंसान जिए तो किसके लिए और विश्वास रखे तो कैसे क्यूंकि हरबार विश्वास टूटता ही है ...

11 सितम्बर 2015

वर्तिका

वर्तिका

पुष्पा जी, आपकी कहानी दिल को छू गयी! बहुत बधाई! हमारा सबसे पहला कर्तव्य अपने माता-पिता की सेवा करना हैं| जो बच्चे अपने माता-पिता को ठुकरा देते, वो बहुत दुर्भाग्यशाली हैं| माता-पिता के आशीर्वाद और स्नेह की आवश्यकता बच्चों को ताउम्र होती हैं|

10 सितम्बर 2015

ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

सबसे पहले इस मर्मस्पर्शी पोस्ट के लिए आपको धन्यवाद ! पूर्णतया सहमत हूँ आपकी बात से कि आज इन्सान के भीतर स्वार्थपरता कितनी कूट-कूट कर भरी है । जैसे कोई उद्देश्य ना रहा स्वयं जन्म लेने का, ना जन्म देने का और ना ही जन्म पाकर औरों की ख़ातिर कुछ कर जाने का...

10 सितम्बर 2015

1

--राखी का सन्देश भाई के नाम---

28 अगस्त 2015
0
9
8

यादों के झरोगे आये नजर के सामने बचपन दर्पण बन सामने आये नजर के सामने रंगबिरंगे धागों से बनी राखी मन ललचाये नजर के सामने सावन की बूंदों संग अंखियाँ आंसुआ बहाए भैया की फोटो के सामने ख़ुशी है ग़म भी है कई भावनाएं भी है नजर के सामने पर हम खुद को बहलायें जाये सबके सामने .. बरसतीं आशीष है

2

" कृष्ण जन्माष्टमी और कान्हा "

5 सितम्बर 2015
0
5
4

मेरे सभी पाठकों को और पुरे भारतवर्ष को जन्माष्टमी की अनेकानेक बधाइयाँ और शुभेक्षाएं ..और दुनिया के सभी देशों में बसे सभी भाई बहनों को भी जन्माष्टमी की अनेकानेक हार्दिक बधाइयाँ ....कृष्ण का नाम आते ही मन में एक छबि बन जाती है एक महान योध्धा की , प्यारे से यशोदाके लाल की, एक सच्चे मित्र

3

ओ जाने वाले लौट के आना

9 सितम्बर 2015
0
3
6

दोस्तों आज पने स्वाभाव से अलग शीर्षक दिया है मैंने इस कहानी का आप चौंकिएगा मत क्यूंकि कहानी इन शब्दों से ही मर्म रखती है सुबह से जब किवाड़ न खुले तब सबने सोचा की आज आंटी जी क्यूँ अब तक सो रहीं हैं , सुबह भोर में जगने वाली आंटी के किवाड़ क्यूँ अब तक बंद हैं ? क्या हुआ होगा कुछ जिज्ञ

4

जय श्री गणेश

15 सितम्बर 2015
0
3
4

गणपति जी विघ्नहर्ता , बुध्धि दाता, दुःख हर्ता सरल सकल मनोरथ पूरण सदैव भक्तों का साथ देने वाले ऐसे भक्तवत्सल भगवान को कोटि कोटि वंदन .श्रीगणेश चतुर्थी को पत्थर चौथ और कलंक चौथ के नाम भी जाना जाता है। यह प्रति वर्ष भाद्रपद मास को शुक्ल चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। चतुर्थी तिथि को श्री

5

जय श्री गणेश

17 नवम्बर 2015
0
5
0

गणपति जी विघ्नहर्ता , बुध्धि दाता, दुःख हर्ता सरल सकल मनोरथ पूरण सदैव भक्तों का साथ देने वाले ऐसे भक्तवत्सल भगवान को कोटि कोटि वंदन .श्रीगणेश चतुर्थी को पत्थर चौथ और कलंक चौथ के नाम भी जाना जाता है। यह प्रति वर्ष भाद्रपद मास को शुक्ल चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। चतुर्थी तिथि को श्री

6

pathik

13 अक्टूबर 2019
0
0
0

Hausale buland rakh aie pathik tu Zamane ki in chingariyon me Kahin jhulas na jana tuNam unhi ke hua karte hain sangemarmar ki deevaron par Jisane apne lahoo k katron ko Chhint kar sajai thi apne armano ki dunia koHatash ho ,nirash ho eisa jazba na rakh kabhiDil me apne.. Jab thaan hi li

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए