shabd-logo

जनता कर्फ़्यू

25 मार्च 2020

290 बार देखा गया 290

अब अपने को अपने ही घर मे कैद कर,

अपने और अपने देश की कर लो हिफ़ाजत आज।

अब जो आयीं ये संकट की घड़ी तो मिलकर काट लो आज

बस ये मानों , आज ख़ुद से खुद के लिये एक जंग हैं,,पर ये देश हमारा ही एक अभिन्न अंग हैं।

हा माना,, हमनें कभी इतनी बंदिशों में जीना नहीं सीखा,, पर यह तो समझो ये बंदिशे ही,, हमारा आने वाला कल हैं।

बस छोर कर अब कुछ दिनों तक ये बाहरी चकाचौंध को

अब अपने घर को ही अपनी पूरी दुनिया समझो।।

चाँदनी कौर की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए