आजकल 5जी तकनीक आ गया है ।जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है ।3जी,4जी के बाद अब 5जी का इस्तेमाल तेजी से हो गया है ।बड़े बड़े शहरों में तो यह पैर जमा चुका है । 5जी में बहुत तेजी से डाउनलोड हो जाता है ।बड़े से बड़े एम बी को चन्द सेकंड में डाउनलोड कर सकते है । किसी तथ्य की जानकारी को जल्दी प्राप्त कर सकते है ।आजकल लोगों के पास समय बहुत कम हैं ऐसे में 5जी कारगार साबित होगा।पाठ्यक्रम हो या फिल्म अब सर्वर घुमने की कोई समस्या नहीं होगी।देश विदेश की इन्फोर्मेशन आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।मोबाईल के कारण कागज़ की बचत होगी ।पर्यावरण संरक्षण को लाभ मिलेगा ।बैंको रेल्वे स्टेशन,प्रसारण केन्द्रो,स्कूल कालेजो में इंटरनेट की रोज की आवश्यकता होती है 5जी तकनीक से लाभ मिलेगा ।
अभी सभी के पास 4जी मोबाइल है 5जी इस पर काम नही करेगा ।ऐसे में दुसरा मोबाइल लेना होगा जिससे पैसो का व्यय होगा । कार्बन उत्सर्जन में वृद्घि होगी जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ेगा । लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा । मोबाइल की लत से बच्चे भी बिगड़ रहे हैं जिसका आँकड़ा बढ़ता जा रहा है । ई प्रदूषण विकराल रूप लेता जा रहा है । इलेक्ट्रॉनिक समान को जलाने से हानिकारक धुँआ निकलता है । जमीन में डालने पर गलने में अधिक समय लगाता है मिट्टी प्रदूषित होती है । नदियो में बहाने पर पानी प्रदूषित हो रही है । हमे सचेत होकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए ।
Save tree 🌲save earth 🌏&save life❤