ये बात सच है कि सोशल मीडिया के कारण लोगो तक जानकारी आसानी से पहुच रही है ।दुनिया के हर कोने की खबर अब सोशल मीडिया ने सरल कर दी है । यूट्यूब,व्हाट्स्प,टेलीग्राम,फ़ेसबुक की मदद से दूर बैठे रिश्तेदारो से बातकर व देख भी सकते हैं । समस्या विषय को सर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते है । किसी व्यक्ति को कहीं जाने की जरुरत नहीं है मोबाइल से सूचना दिया जा सकता है । पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में बांधने का सबसे बड़ा साधन बन गया है ।आनलाइन के माध्यम से कम खर्च में खरीद व बेच सकते है । शासकीय कार्य हो या निजी हम तक सूचना चंद मिनट में पहुच जाता है । अमीर से लेकर गरीब तबके के लोग भी इसका लाभ ले रहे है ।
जब सभी लोगों को यह स्वंतत्रता दे दी जाती है तो उसका दुरुपयोग भी करने लगते हैं ।नकारात्मक मेसेज से समाज में गलत धारणा पैदा होती है,मरने-मारने पर लोग उतारु हो जाते हैं ।एक धर्म से दूसरे धर्म में विवाद होने लगता है ।एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र गलत धारणा व जानकारी के कारण युध्द करने पर तैयार हो जाते है ।सोशल मीडिया का ध्रुवीकरण विनाश की ओर ले जाता है । पोर्न वीडियो व उत्तेजक सामग्री के कारण बच्चे बिगड़ने लगते है लत लग जाती है ।दूरी होने के कारण अपशब्द का इस्तेमाल करने में स्वंतत्र हो जाते है । दुश्मन देशो को गोपनीय दस्तावेज प्राप्त हो जाता है ।लोग एक दूसरे के प्रेम को अनुभव नही कर पाते ।इस तरह से सोशल मीडिया आज के समय की ज़रूरत है ।