काल चक्र
का सामान्य अर्थ हैं समय पहिया ! अब वह समय कोई भी हो सकता हैं आप के जीवन के समय का चक्र ! जिसमे अच्छा समय, बुरा समय सब आता हैं ! काल चक्र का अर्थ हैं जिसमे बदलाव हो ! एक जैसा चलने वाले को काल चक्र नहीं कहेंगे ! काल चक्र धन की स्थिति में भी होता हैं ! तो यहां बहुत से चक्र होते हैं ! ग्रहो का चक्र , कभी प्रेम ग्रह आप के पक्ष में होता हैं तो बहुत प्रेम में होते , आप को प्रेम भी बहुत मिलता हैं, खुद से भी बहुत प्रेम करते हैं आप ! क्यूंकि प्रेम की स्थिति मे होते हैं तो सब काम में अच्छी वाइब्रेशन जाती हैं तो काम भी अच्छे होते हैं ! जब ग्रह चक्र घूमता हैं तो जीवन भी घूम जाता हैं ! तो समय का सब के जीवन में अलग अलग चक्र का महत्व चल रहा हैं ! पड़ने वालो के जीवन में पढ़ाई को ले कर चलता हैं ! आप ने सुना होगा कोई बोलता हैं मैं पिछले साल ं अच्छा पढ़ लेता था ,इस साल पता नहीं क्या हो गया हैं ! ये काल चक्र हैं !
कर्म काल चक्र :-
यह एक ऐसा काल चक्रहैं जिससे हर कोई गुजर रहा हैं लेकिन बाहर आने का रास्ता नहीं मिल रहा ! जब कोई हमें दुःख पहुंचाता हैं तो हम भी उसे दुःख पहुंचाते हैं ! और अगर हमारे अंदर हिम्मत नहीं हैं तो हम उसे बद्दुवा देते हैं की उसे भी ऐसा ही दुःख हो !
अगर आप कर्म में मानते हैं तो इसे समझेंगे ! जैसे मान लीजिये आप ने किसी जन्म किसी के पैसे मारे थे मतलब धोखा दिया था तो वो इस जन्म आप को धोखा देगा फिर अगले जन्म या इसी जन्म आप किसी और को देंगे क्यूंकि आप को अपनी रिकवरी करनी हैं ! तो इस तरह यह कर्म कालचक्र चलता रहेगा ! प्रेम, धन सब में !
समाधान :-
इस कर्म काल चक्र का अंत कैसे हो ! इसका अंत करना होगा ! आप ने कभी किसी को माला करते देखा हैं तो देखा होगा, माला में एक जगह पर मोटा मोती होता हैं या तीन का एक साथ होता हैं ताकि पता चले यहां ख़त्म हैं नहीं तो घूमते ही रहे जाओगे ! इसी तरह इसे ख़त्म करना होगा ! ख़त्म होगा माफ़ी से !
माफ़ी क्या हैं :-
माफ़ी क्या हैं ? कोई ऐसा जिसने हमे बहुत परेशान किया हैं , हमारा जीवन बर्बाद किया हैं उसे माफ़ कर दें ?
प्रश्न का उत्तर जानने से पहले हम ये जानते हैं की
न माफ़ कर के उसे क्या मिल रहा हैं ? इसके लिए कुछ बातों के बारे में सोचें !
1. जिसे आप ने माफ़ नहीं किया क्या उसे पता हैं की आप उससे नाराज हैं !
2. क्या उसे वह घटना याद हैं ?
3. क्या उस घटना के लिए वह खुद को दोषी मानता हैं ?
4. और उससे भी अधिक जरूरी की क्या आप का माफ़ न करना उसे तकलीफ दे रहा हैं या वो मस्त हैं ?
अब हम ये देखेंगे की माफ़ न करने का हमे क्या फायदा हो रहा है?
1. आप की आँखों के आगे वह घटना आती रहती हैं !
2. आप को सपनो में (खुली आँख या बंद आँख ) आता हैं की मैं ये बोल दूंगी वो बोल दूंगी !
3. आप का मन अचानक रोता हैं !
4. मन दुखी रहता हैं !
5. अच्छे माहौल में अचानक मन खराब हो जाता हैं!
6. काम में मन नहीं लगता !
7. किसी काम में सफलता नहीं मिल रही !
तो आप देखें यदि एक भी बात हैं ,इनमे से तो इस माफ़ी का नुकसान आप को हो रहा हैं ! ,
किसी को इसलिए माफ़ नहीं करना क्यूंकि वह माफ़ी के लायक हैं बल्कि इसलिए करना हैं क्यूंकि आप शांति के लायक हैं ! तो माफ़ी खुद को शांत करने का एक तरीका हैं खुद को ख़ुशी के लिए स्वीकृति देने का एक तरीका हैं ! .
माफ़ करना आसान नहीं तो क्या करें
हम क्या गलती करते हैं ?
हमे जब याद आता हैं तो हम कोई काम करने लगते हैं गाने सुनने लगते हैं ! इससे क्या होता हैं की जो आप को याद आ रहा था वह कुछ देर के लिए चला जाता हैं लेकिन वह फिर वापिस आ जाता हैं ! क्यूंकि हील नहीं किया ध्यान हटा दिया !
तो क्या करें
किसी को माफ़ करना भी इतना आसान नहीं हैं ! इस बात को में मानती हूँ ! इस लिए आप को कुछ तरीके बता रहीं
हूं !
1. जब भी वह चीज याद आये कोई एक मन्त्र जाप करना शुरू कर दें ! सबसे अच्छा मन्त्र जाप शांतम पापम हैं ! (मेरे चैनल पर वीडियो हैं ) या फिर जिस भगवान को मानते हैं उनका करें ! गुरु का करें !
2. जब चीज याद आये तब भगवान की मूर्ति को सारी शिकायत करें और उनसे जवाब मांगे की कैसे माफ़ करूं !
3. अगर आप अभी माफ़ करने के लिए तैयार नहीं हैं तो भगवान से कहें की आप ही इनका फैसला कर देनाम, मैं दूसरे काम कर लेती हूं !
4. देवदूत ज़ेडकील जी से प्रार्थना करें की इस मामले को भूलने में मेरी मदद करो !
5. मणिपुर चक्र हील करें !
6. टोटका भी बताती हूं ! जब कचरे का डब्बा दिखें मन से और दिमाग से उस घटना को जाते हुईं दखें ! या अपने घर में एक खाली डब्बा डस्टबिन के नाम से रखें और जब याद आये तो उसे हाथ में एकत्रित करें ,आँखें बंद कर के यादों को उस डब्बे में डाल दें ! यदि अलग न रख सकें तो घर के डस्टबिन में कर सकतें हैं ! यदि आप अलग डब्बा रख रहें हैं तो उसे रात को सोने से पहले वॉशबेसिन में उल्टा कर के उसे धो दे ! अब आप में कुछ जगह खाली हो गयी हैं , लेकिन अगर आप उसे ऐसे ही छोड़ देंगे तो वापिस कचरा भर जायेगा ! इसलिए सोते समय मन्त्र जाप करें ताकि सकरात्मक ऊर्जा से भर जाएं ! लेट कर करें ताकि करते हुवे नींद आ जाएं ! (इसे जायदा अच्छे से समझने के लिए विडीओ देख सकते हैं )
ऐसे में माफ़ न करें
यदि आप ज्यादा काम कर के उसे कुछ साबित कर के दिखा रहें हैं तो माफ़ न करें ! मतलब यदि आप
react न कर के respond कर रहें हैं ! आप के जीवन पर ,नींद , मूड ख़ुशी पर कोई असर नहीं आ रहा हैं तो माफ न करें !
धन्यवाद पड़ने के लिए ! ,
, . . .