ए काश, इक ऐसा दिन भी आए
तू अचानक से मेरे सामने आ जाए
मुझे मेरे जन्मदिन की बधाई देकर
अपने सीने से लगाकर अपना प्यार जताए
है इन्तज़ार उस दिन का जब
तू पूरा दिन मेरे साथ बिताए
रोते रोते मुझे हंसाकर
कुछ ऐसे अपना प्यार जताए
मेरी उल्टी सीधी बातों को
सुनकर भी मुस्कुराए
मेरी बिन बोली बातों का भी
सार समझ वो जाए
काश, इक ऐसा दिन भी आये
तू अचानक से मेरे सामने आ जाए
मुझे मेरे जन्मदिन की बधाई देकर
अपने सीने से लगाकर अपना प्यार जताए
है इन्तज़ार उस दिन का जब
तू पूरा दिन मेरे साथ बिताए
रोते रोते मुझे हंसाकर
कुछ ऐसे अपना प्यार जताए
मेरी उल्टी सीधी बातों को
सुनकर भी मुस्कुराए
मेरी बिन बोली बातों का भी
सार समझ वो जाए
काश, इक ऐसा दिन भी आये
मुझे अपने सीने से लगाकर वो..... अपना प्यार जताए ।