shabd-logo

काश एक दिन

20 अक्टूबर 2021

11 बार देखा गया 11
ए काश, इक ऐसा दिन भी आए
तू अचानक से मेरे सामने आ जाए
मुझे मेरे जन्मदिन की बधाई देकर
अपने सीने से लगाकर अपना प्यार जताए

है इन्तज़ार उस दिन का जब
तू पूरा दिन मेरे साथ बिताए
रोते रोते मुझे हंसाकर
कुछ ऐसे अपना प्यार जताए

मेरी उल्टी सीधी बातों को
सुनकर भी मुस्कुराए
मेरी बिन बोली बातों का भी
सार समझ वो जाए

काश, इक ऐसा दिन भी आये
मुझे अपने सीने से लगाकर वो..... अपना प्यार जताए ।

Dr. Aarti की अन्य किताबें

sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

बेहतरीन लाजवाब रचना लिखी है आपने 👌🌹 हमारी रचनाएं भी पढ़कर अपने विचार व्यक्त करें धन्यवाद।

20 अक्टूबर 2021

Dr. Aarti

Dr. Aarti

20 अक्टूबर 2021

शुक्रिया , जरूर पढ़ेंगे

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए