सुबह सुबह रीता उठकर फ्रेश होती है , और किचन में जाकर कमल के लिए चाय बनाती है क्योंकि कमल बिना चाय के उठता नहीं है, रीता चाय लेकर आती है और चाय रखकर आवाज़ देती है , " कमल ,कमल उठो चाय आ गई, "! वह जरा भी रिएक्ट नही करता है,वैसे साधारण वह एक आवाज में ही उठ जाता है , पर वह आज कई आवाज देने पर जब नही उठा तो उसे टेंशन होती है, वह उसे छूती है तो उसके मुंह से चीख निकल पड़ी, कमल अब कभी नहीं उठने वाला था, ।
पुलिस आ जाती है, और इंक्वायरी शुरू करतीं हैं, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया , रीता का तो रो रो कर बुरा हाल था, उसके कुछ रिश्तेदार भी आ गए थे, रीता और कमल ने लव मैरेज किया था तो कई रिश्तेदारों को उनकी शादी रास नहीं आई थी, और कमल के परिवार वालों को तो किसी को भी नहीं, कमल की मां तो आते ही रीता को कोसने लगी थी, ।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आती है उसमे, जहर खाने की बात सामने आती है, घर में उन दोनो के अलावा कोई रहता नही था और ना ही कोई आया था, पुलिस का सीधा शक रीता पर ही गया, और कोई था भी नहीं ,उसके परिवार वाले तो उसको कोश रहे थे, कमल का अपना मोटर पार्ट्स का बिजनेस था जिसमे उसे अच्छी खासी इनकम थी , दोनो को शादी हुए दो साल हो चुके थे, पर कभी आस पास वालो ने उन्हें ऊंची आवाज में कहा सुनी करते भी नहीं देखा था , पुलिस उस से घर पर ही पूछ ताछ करने लगी तो उसने बताया रोज की तरह वह कल भी आए और,फ्रेश होकर ड्रिक लेकर बैठ गए, उन्हे रोज तीन पैग पीने की आदत है, उसके बाद खाना खाए थोड़ी देर T V पर प्रोग्राम देखा और सो गए ,! फिंगर प्रिंट वाले अपने काम पर लग गए थे, खाने के सारे बर्तन भी धूल गए थे तो उसमे तो उन्हें कोई क्लू नही मिलना था , घूम फिरकर शक की सुई रीता पर ही आ जाती है , रीता को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है वह रो रो कर सबसे गुहार लगाती है पर कोई उसकी हेल्प करने आगे नहीं बढ़ा, रीता के मां बाप बचपन में ही गुजर गए थे , मामा के यहां मजबूरी में पली बढ़ी, जैसे ही रीता ने लव मैरेज की तो समाज के बहाने रिश्ता ही खत्म कर उस से पिंड छुड़ा लिया,।
रीता को पुलिस कस्टडी में रखा गया , उस से पूछ ताछ करने के लिए एक स्पेशल लेडी इंस्पेक्टर श्वेतको रखा गया, को बहुत ही ईमानदार और तेज तर्रार थी, वह रीता से कहती है " अगर तुम मार नही खाना चाहती हो तो प्यार से बता दो की तुमने अपने पति की जान क्यों ली, ! रीता हाथ जोड़कर कहती है," मैडम मैं उन्हे क्यों मारूंगी , उनके अलावा मेरा कोई और नहीं था, "! ""वह तो हम पता लगा लेंगे की तुम्हारा कौन कौन है, क्या क्या चक्कर है, पर हम चाहते हैं तुम खुद बता दो तो बेहतर होगा,! श्वेता कहती है, रीता उसकी आंखो में देख सब मना करती है, श्वेता दूसरे दिन आने की बात कह कर जाती है, रीता की आंखों से आंसू निकलते हैं, वह समझ नही पा रही है कि उसने कहा गलती की और घर में जहर कैसे आया सब कुछ तो ठीक था ।
श्वेता अपने केबिन में बैठे हुए सोच रही है कि रीता की आंखे झूठ नही बोल रही है, मामला कुछ और है,उसके तह तक जाना होगा,! वह अपने S I को बुलाकर कहती है ," तुम रीता के घर के 2 km के आस पास सभी मेडिकल स्टोर पर पता करो की कोई किसी तरह का जहर लिया है क्या , वैसे मुश्किल है क्योंकि जो जहर उसके बॉडी में मिला है वह कॉमन नही है, एक काम करो उसके आस पड़ोस में कौन है क्या करता है पूरी इंक्वायरी निकालो,"! वह सैल्यूट मारकर जाता है, ।
नेक्स्ट डे मॉर्निंग में आस पड़ोस की पूरी जानकारी आ जाता है, सबसे बड़ा सस्पेक्ट उसके सामने के फ्लैट में रहने वाला सुंदर कुमार लगता है, वह एक तो कुंवारा है , दूसरा केमिकल इंजीनियर है, तीसरा उसका रीता से संबंध भी अच्छे है , और एक दूसरे के घर भी आना जाना है, ।उसका डिटेल्स श्वेता को देता है , श्वेता रीता को लेकर उसके घर जाती है ,वह पूरे घर को एक बार देखती है और वह डाइनिंग टेबल पर देखती है तो एक ice cube का ट्रे पड़ा हुआ था, वह उसे देखती है और उसे प्लास्टिक बैग में लेकर उसे चेक करने की लैब भेजती है,फिर रीता से पूरा वाकया सुनती है, तो वह उस से पूछती है तुमने उस दिन कुछ अड़ोस पड़ोस से लाई थी क्या "?
रीता सोचती है और उसे अचानक याद आता है वह कहती हैं " याद आया , सुंदर एक दिन पहले मुझसे ice ले गया था, उस दिन पहली बार वह ice ट्रे में ice जमा कर लाया था, "! श्वेता को समझ आता है वह एस आई से सुंदर को लाने को कहती है, ,!
5 मिनट में एस आई सुंदर को लेकर आता है, श्वेता सुंदर से पूछ ताछ करती है, तो वह कहता है कि वह तो हमेशा ही समान लेता देता रहता है, रीता भी इस बात को मानती है, श्वेता के पूछ ताछ में सुंदर को याद आता है कि वह तो कभी ice ट्रे भरकर नही देता था पर एक दिन पहले कमल का भाई आया था, और साथ में बैठा था , उस दिन मैं ट्रे लेकर आ रहा था ,तो उसने उसे रोककर कहा था कि खाली ट्रे या बर्तन नही देना चाहिए ,वह मेरे हाथ से लेकर खुद ट्रे भर कर रखा था, और तो कुछ याद नहीं आ रहा है, रीता कहती है ," मैडम कमल के भाई सरन की नियत उसके प्रति अच्छा नही था , और वह भाई से भी पैसे लेता रहता था, । श्वेता सरन को थाने लाने के लिए बोलती है , और सुंदर और रीता के साथ जाती है, ।
सरन को थाने लाया गया ,पहले तो वो कुछ भी नही बोलता है पर जब थर्ड डिग्री की बात आती है तो वह अपने आप बकने लगता है , उसने बड़ी प्लानिंग के तहत गेम खेला था, उस गेम में वह रीता और कमल को रास्ते से हटा कर उसकी सारी प्रॉपर्टी का मालिक भी बन जाता और उस पर किसी को शक भी नही होता,उसने इसी लिए सुंदर से दोस्ती की और हर दूसरे दिन शाम को उसके साथ शराब पीने लगा था, उस दिन उसको अपनी प्लानिंगका चांस मिल गया था जिस दिन उसके सामने वह ट्रे लेकर जाने वाला था, उसने जहर तो बहुत पहले से ले रखा था, उसे ये भी पता था की सुंदर उसकी भाभी के यहां से समान लेता देता रहता है, उसने जहर ट्रे में डालकर बर्फ बना दिया और उस दिन कमल उसी बर्फ के साथ शराब पीकर सोया था, फिर उठा ही नही ,और इल्जाम रीता पर लगा ,वह तो श्वेता को उस पर तरस आगया था और उसने इंक्वायरी शुरू कर दी, तो मामला सामने आया, ट्रे के रिपोर्ट में भी उसी जहर का अंश मिला जो कमल को दिया गया था, सरन को जेल भेजा गया और। रीता को बाइज्ज़त बरी किया गया, रीता ने श्वेता को धन्यवाद दिया, !!!!