मैं सो रही थी मुझे उठाया गया,
नींद में ही गाडी में बैठाया गया !
होश में आती उससे पहले ही बताया गया,
व्यापार ियों का खून चूसने जीएसटी लगाया गया !
अधिकारी के दफ़्तर संग लाया गया,
टेक्स का सारा दुख जताया गया !
टेक्स का सारा दुख जताया गया,
मुझे अधिकारी के दफ़्तर लाया गया !
बोले पहल तुम करोगी हमारी,
दलदल में मुझ बेचारी को फसाया गया !
मुझ बेचारी को दलदल में फसाया गया,
व्यापारियों का एक एक दुख सुनाया गया !
कौन हो तुम, आयी हो कहां से ?
आंखें दिखाकर मुझपर चिल्लाया गया !
आंखें दिखाकर मुझपर चिल्लाया गया ,
फ़िर भीड़ से मेरे बारे में पुछ्वाया गया !
समाज सेविका जान दफ़्तर में बुलाया गया,
फ़िर जीएसटी का मतलब समझाया गया !
जीएसटी का मतलब समझाया गया,
जनता को समझाने का काम दिलाया गया !
नींद - नींद में सफल लीडर बनाया गया ,
लीडर बन मंच पर भाषण सुनाया गया !
लीडर बन मंच पर भाषण सुनाया गया ,
नींद खुली तो खुद को बिस्तर पर पाया गया !
रानीपुर झांसी उ.प्र.
(स्वरचित)