हर साल डेंगू से सैकड़ों लोगों की मौत होती है.
ऐसे में पहले से ही हर कोई डेंगू से बचने के नए-नए फंडे खोज रहा है लेकिन क्या आपने
डेंगू से बचने के लिए आयुर्वेदिक फंडे अपनाए. जानिए, कौन-कौन
सी आयुर्वेदिक औषधियां डेंगू बुखार से ना सिर्फ बचा सकती हैं बल्कि डेंगू होने पर इसका
इलाज भी कर सकती हैं.http://india.16lao.com/newsChannel.html?defType=2
डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए एलोवीरा
का जूस पीना चाहिए इससे शरीर में एमीनो एसिड की कमी दूर होगी.
डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू
से पीड़ित मरीजों को बकरी का दूध बहुत फायदा करता है. इसके सेवन से बल्ड प्लेटलेट्स
तेजी से बढ़ते है. बकरी का कच्चा दूध मरीज को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पिलाना चाहिए.
डेंगू से जल्दी उबरने के लिए पपीते के पत्तों का
रस निकालें और दिन में एक चम्मच पीएं. इससे भी प्लेटलेट्स काउंट बढ़ते हैं.
खून की कमी की पूर्ति करने और प्लेटलेट्स बढ़ाने
के लिए अनार का जूस बेहद फायदेमंद है. डेंगू पीड़ित व्यक्ति को रोजाना अनार का जूस
देने से डेंगू से लड़ने में मदद मिलती है.
शरीर में जरूरी पोषक तत्वों और खनिज की पूर्ति के
साथ ही प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए नारियल पानी पीना चाहिए. हाइड्रेशन के लिए डाब यानी
नारियल पानी बेहद फायदेमंद हैं क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉलाइट्स भी होते हैं. शुगर भी
होती है और पानी भी होता है. नारियल पानी दिन में तीन या चार बार पी सकते हैं.
एक्नीसिया ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिससे इम्युनिटी
इतनी बढ़ती है कि शरीर को डेंगू का बुखार लगता नहीं है.
डेंगू के मरीज को तुलसी की चाय देनी चाहिए. इससे इम्यून
सिस्टम मजबूत होगा. 10-12 तुलसी के पत्तें के साथ 4-5 काली मिर्च को
पानी में उबालकर भी डेंगू के रोगी को दे सकते हैं. तुलसी को पानी में उबालकर उसी
पानी में शहद मिलाकर पीने फायदेमंद होता है.
एंटीबायोटिक हल्दी का सेवन आप किसी भी रूप में कर
सकते हैं. चाहे तो इसको गर्म दूध में भी मिलाकर पी सकते हैं. इससे प्रतिरोधक क्षमता
बढ़ जाती है.
इसके अलावा डेंगू का इलाज करने के लिए धनिया पत्ती, आंवला, चिरायता, धतूरा
का भी इस्तेमाल किया जाता है.