Friends मैं Blogging में 6 Months से हूँ, और मैंने इस दौरान कई Bloggers को Fail होते देखा और आज भी देख रहा हूँ, लेकिन Friends सच बताऊं तो मुझे यह देखकर दुःख होता है. की मैं जिसके पास Broadband या Internet Connection तक नही है और आप जिनके पास सबकुछ है. फिर भी, आप पीछे कैसे होते जा रहें है. बैसे मैं जानता हूँ की आपमें से कई Bloggers के पास Broadband Internet Connection नही होगा. लेकिन सच बताऊँ तो, यह Blogging में Fail होने का कोई मुख्य: कारण नही है. Blogging me Fail Hone Ke 8 Main Reason In Hindi. यहाँ कुछ Top Reasons बताएं गए हैं जिनसे आप समझ पायेगे की लोग Blogging में क्यों असफल हो जातें है. So Friends Let’s Read About Blogging me Fail Hone Ke 8 Main Reason In Hindi. Why you Fail in Blogging Real Truth In Hindi.