जैसा की आप जानते है की PF Account Balance Check करने के लिए हमारे पास PF Account को लॉग इन और इस सर्विस का उपयोग करने के लिए Universal Account Number (UAN) नंबर होना चाहिए, UAN कर्मचारी का यूनिक नंबर होता है जो EPFO द्वारा जारी किया जाता है.
PF Provident Fund क्या है.
सरकारी या गैर सरकारी कंपनियों में काम करने वाले हर कर्मचारी (Employee) का (PF) Provident Fund Account भविष्य निधि खाता होता है, PF आपकी अपनी सैलरी का ही एक छोटा हिस्सा होता है जो हर महीने आपके PF Account में आपके Employer नियोक्ता या सम्बंधित कंपनी द्वारा जमा किया जाता है.
जिसे Provident Fund (PF) या भविष्य निधि खाता कहा जाता है. यह पैसा कर्मचारी को भविष्य में काफी काम आता है, कंपनी हर महीने आपकी Gross Total Income कुल सकल आय का 12 प्रतिशत हिस्सा काट लेती है और इसे PF account में जमा कर देती है, इस Amount पर आपको 8.5 प्रतिशत ब्याज (Interest) भी मिलता है ब्याज का रेट समय के साथ बदलता रहता है जिसे आप नौकरी छोड़ने पर या रिटायर होने पर निकाल सकते है, यदि आप इन पैसो को किसी कारणवश पहले निकालना चाहते है, तो आप कारण बता कर इन पैसो को पहले भी निकाल सकते है.
यदि आप अपना PF Account Balance Check करना चाहते है तो आप यह आसानी से कर सकते है.
Table of Contents
Mobile Or PC में PF Account Balance Check कैसे करें.
Friends कई लोगो को यह पता नही नही होगा की PF Account में कितना पैसा जमा होता है या हो चुका है, यहाँ तक की कई लोगों को यह भी शक होता है की उनकी Gross Total Income से जो कटौती होती है वह PF account (PF) में जमा हो रही है या नही. आपकी इसी समस्या को solve करने के लिए हम आपको अपने PF Account Balance Check करने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे है.
friends PF Account Balance Check करने के बहुत से तरीके है लेकिन यदि आप अपनी Passbook देखना चाहते है तो आप ऐसा दो तरीको से कर सकते है.
तो आइये जानते है की PF Account Balance Check कैसे करें.
Read More -: PF Passbook Download Kaise Kare Step By Step In Hindi
PF Account Balance Check करने का पहला तरीका EPFO website में Login करके PF Passbook देखना है और दूसरा तरीका UMANG App के जरिये EPFO Passbook Check करना है.