Friends कुछ समय से मैं देख रहा हूँ की On Page SEO Techniques, Off Page SEO Techniques जैसे की Link Building, Guest Posting और Article Marketing की तरह effective नही है, किन्तु कुछ भी हो लेकिन यह On Page SEO Techniques कुछ ऐसी basic चीजें है जिन्हें आपको अपने blog को प्रभावी बनाने और search engines के द्वारा organic traffic पाने के लिए जरूर use में लाने की आवश्यकता है. Friends Google हमेशा ही अपने Search Result को Improve करने की कोशिश करता रहता है. और हमें यह इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि Google, Panda Update के बाद यह ऐसी Website और blogs पर ज्यादा ध्यान देता है जिन्हें On Page SEO के लिए Optimized किया गया हों. So Friends यदि आपके blog पर Search engines से traffic नही आता तब इस समय आपको अपने blog को On Page SEO के लिए Optimize करना चाहिए.Really ये ON Page SEO Techniques ऐसे Techniques होती है जिसके द्वारा आप अपने blog को search में top पर ला सकतें है. so friends आइये जानते है इन 10 ON Page SEO Techniques के बारें में.
ON Page SEO क्या है.
ON Page SEO – ON Page optimization, SEO का एक Important Part है ON Page SEO का मतलब blog post को search engine के लिए optimize करना होता है. blog post को ON Page SEO Techniques के द्वारा Optimize करके हम अपनी blog post को search engine में first Page पर ला सकतें हैं. On Page SEO के अंतर्गत blog post में keywords कहाँ use करें, और Post को Search Engine में first page पर लाने के लिए SEO Optimize or SEO Friendly कैसे बनाये. यह Techniques आती है.