अगर आप किसी भी Document या PDF File को PDF के अलावा JPG format में Save करना चाहते है तो आप ऐसा आसानी से से कर सकते है. अगर हम PDF To JPG Convert की बात करें तो आज ऐसे कई tools उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप आसानी से PDF File को JPEG Format में Convert कर सकते है.
Friends जब आप एक PDF को JPG format में Save करते है तब आपको उस document को open करने के लिए PDF reader की आवश्यकता नही होती बल्कि आप उस JPG file को किसी भी image viewer में देख सकते है. अगर हम PDF To JPG Convert की बात करें तो हमें Daily basis पर ऐसा कई बार करने की आवश्यकता पड़ती है जब भी हमें किसी Webpage, Document या PDF file को save करना होता है तो हम simply उसे PDF file के रूप में सेव कर लेते है, लेकिन हमे इसके अतिरिक्त उस Document या PDF file को JPG format में convert करने की भी आवश्यकता पड़ती है.
जब भी आप PDF file को किसी person को भेजते है तब उस व्यक्ति को उस PDF file को open करने के लिए PDF viewer, PDF Opener या plug in की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन JPG Format में convert करने पर वह व्यक्ति उस फाइल को आसानी से open करके देख सकता है.
PDF file को JPG में convert करने के भी कुछ disadvantage है, जिन्हें आपको ऐसा करने से पहले जान लेना चाहिए इसका सबसे बड़ा disadvantage यह है की PDF file को JPG Format में convert करने पर आप उस File को पूरी तरह से edit नही कर पायेंगे. और यदि आप JPG file को edit भी करना चाहेंगे तब आप उसका resolution खो देंगे, लेकिन PDF To JPG Convert करने के अपने seprate advantages भी है. जिन्हें आप अपनी आवश्यकतानुसार perform कर सकते है.
पढ़े -:
PDF To JPG Converter PDF Files को JPG Format में Convert कैसे करें