Friends आज ऐसे Best Free PDF Editors ढूँढना बहुत मुश्किल होता है जिसमे आप PDF files को न सिर्फ Edit कर सकते है बल्कि Images, Text, Graphics और यहाँ तक की किसी भी तरह का form जो उस PDF में मौजूद हो उसे fill कर सके इसके अतिरिक्त न सिर्फ graphics add कर सके बल्कि अपने signature नाम और PDF Files मे Password भी जोड़ सके आपकी इसी problem को solve करने के लिए हम आपको कुछ Best PDF Editors की List provide कर रहे है जिससे आप किसी भी PDF File को आसानी से Edit कैसे कर सकतें है.
यह Online Best PDF Editors है जो आपके web browser में काम करते है, इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए Best PDF Editor Website में से किसी एक Website में PDF file अपलोड करना होता है तथा file upload करने के बाद आप PDF file में अपने अनुसार सभी तरह के बदलाब कर सकते है, जिसमे Text, Images, Signature, Graphics, Name, Form Filling, आदि शामिल है.
क्योकि ये सभी Best Free PDF Editors एक जैसे features को support नही करते अतः आपके अलग अलग तरह के कामों के लिए हम आपको 8 Best Free PDF Editors की List Provide कर रहे है जिससे आप PDF Files को आसानी से Edit कर सकेंगे.
PDF File Edit कैसे करें 8 Best Free PDF Editors.
” Microsoft Word -: एक पहली पसंद अगर आपके पास Microsoft Word 2019, 2016, या 2013 है तब आप नीचे दिए गए सभी suggested best free pdf editors को छोड़ दें. क्योकि Microsoft Office इसमें आपकी मदद करने वाला है बस Word में किसी भी PDF को Convert करें और अपने अनुसार उसमे आवश्यक बदलाव करें. “