EPF Passbook Download कैसे करें friends एक Employee कर्मचारी के नाते आपको अपने नियोक्ता या सम्बंधित विभाग द्वारा आपके Employees’ Provident Fund EPF account कर्मचारी भविष्य निधि खाते में किये जाने वाले योगदानो को Track करते रहना चाहिए. EPF Statement आपके नियोक्ता के द्वारा Section 80C के अंतर्गत आपकी gross total income पर दिए गए योगदानो और कटौती को जानने में सहायक होता है.
EPS Statement हमारे और हमारे नियोक्ता के द्वारा हमारी कुल सकल आय में Section 80 C के अंतर्गत किये गए योगदानो और कटौती को दर्शाता है.
पढ़े -: Youtube 4K Videos Download कैसे करें. 4K Videos For Free
यह Statement तब और भी ज्यादा helpful हो जाता है जब हमें अपने EPF account को पूर्व नियोक्ता से नए नियोक्ता को Transfer करने की आवश्यकता होती है.
EPF यह PF Passbook क्या है.
एक EPF Passbook में आपकी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मौजूद होती है, जिसमे PF खाता नंबर, भविष्य निधि (provident fund), और पेंशन योजना (Pension Scheme), नाम, आपके नियोक्ता की establishment ID, EPFO Office और उसके प्रकार जैसी सारी जानकारियाँ मौजूद होती है. जो आपके नियोक्ता या सम्बंधित विभाग द्वारा आपके भविष्य निधि खाते में किये गए योगदानो और कटौती को दर्शाता है.
EPF Or EPF Passbook Download कैसे करें.
PF Passbook access करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO website पर पहले से ही registered होना चाहिए, अगर आप पंजीकृत नही है तो नीचे दिए गए steps follow करें.