“आपको पता है आप अपना Mobile Cover Clean कैसे कर सकते है ? नही ना लेकिन don’t worry अगर आप How To Clean Mobile Cover के बारें में search कर रहे है तब आप सही जगह पर है”
friends अगर हम mobile phone cleaning के मामले में बात करें तो हमारे Phone में गंदगी, जमी हुई गंदगी और ऐसे ही कई बैक्टीरिया हो सकते है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है की आप समय समय पर अपना Mobile cover clean करते रहे, मोबाइल फ़ोन कवर साफ़ करने से तात्पर्य उसकी नियमित रूप से सफाई से है.Phone case हमारे Mobile phone को ना केवल नुक्सान Damage से बचाता है, बल्कि इसके साथ ही यह हमें हमारे हाथों में मौजूद गंदगी जैसे की धूल मिटटी, तेल और ऐसे ही अन्य दागों से भी बचाता है.
इसलिए मोबाइल कवर की नियमित सफाई हमें दाग जो धीरे धीरे हमारे फ़ोन कवर में जमते जाते है से हमारे फ़ोन को बचा सकते है. दाग जो धीरे धीरे हमारे फ़ोन कवर में जमते जाते है. तो जमी हुई गंदगी और मोबाइल कवर का पीलापन हटाने के लिए नीचे दिए गए Steps follow करें. friends सौभाग्य से, सिर्फ साबुन और पानी का उपयोग करके हम अपने मोबाइल फ़ोन को आसानी से साफ़ कर सकते है, friends मोबाइल फ़ोन की नियमित रूप से सफाई करने के साथ ही साथ हमें अपने ( Mobile Phone Cover ) मोबाइल फ़ोन कवर को भी साफ़ करना बहुत आवश्यक है.
Read :- SSC Full Form : SSC क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी 2020
आप अपने Mobile phone cover को सिर्फ साबुन और पानी का उपयोग करके साफ़ कर सकते है इसके अतिरिक्त हम आपको यहाँ Mobile cover clean करने के बहुत से तरीकों के बारें में बताने जा रहे है, जिनका उपयोग करके आप अपना Smartphone cover easily clean कर सकते है.
Mobile Phone Back Cover में पीलापन क्यों आ जाता है ?
friends फोन को साफ रखने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते हम उसमें screen guard लगाते हैं, बैक कवर लगते हैं यहां तक की हम उसके लिए अलग से safety mobile pouch भी खरीदते है. लेकिन, क्या इससे आपका फोन साफ रहता है, फोन में दिए गए हेडफोन जैक का क्या जिसमें हम हेडफोन लगाकर दिन रात गाने सुनते रहते हैं, उस USB Port का क्या जिसमें USB Cable लगाकर उसे चार्ज करते हैं।
Mobile Phone Back Cover का Yellowness पीलापन एक आम समस्या है, और यह हमारे पसंदीदा mobile cover को पीला कर मटमैला और गन्दा कर देता है जिससे हमारा मोबाइल कवर काफी गन्दा दिखने लगता है. Mobile phone cover के पीलापन का कारण सूर्य की पराबैगनी विकिरण है.
यदि आप outdoor पर अपने smartphone का उपयोग करते है तब आपका मोबाइल फ़ोन कवर कुछ समय के बाद पीला Yellow दिखाई देने लगेगा. इसके साथ ही अगर हम इसके गंदे होने की बात करें तो यह हमारे रख रखाव पर निर्भर करता है. जिसमे धुल मिटटी और बार बार हमारे गंदे हाथों से फ़ोन को पकड़ना शामिल है.
Mobile Cover Clean कैसे करें. Clean Yellowness Of Mobile Cover 4 Tips