shabd-logo

लैटर टू सेन्टा

27 मई 2022

22 बार देखा गया 22

“अरे उसे निकालो मत! इसमें सेन्टा मेरे लिए गिफ्ट रख कर जायेगें स्टूपिड!” 

“गिफ्ट? इसमें?” समीर हैरान है। 

“हाॅ...से न्टाॅक्लॅाज आज की रात आकर बच्चों के लिए गिफ्टस छोड कर जाते हैं इसमें। तुम्हें नही पता?” समीर ने ना में सिर हिला दिया। 

“से टा चाॅद में रहते हैं और क्रिस्मस की रात आकर बच्चांे को तोहफे दे कर जाते हैं।” 

“कैसे तोहफे?” 

“अरे स्टूपिड, जो कुछ भी हम उनसे माॅगें  वह सब देते हैं। बस , हमें साल भर अच्छा बच्चा बन कर रहना पडता है।” बच्चे ने बडी गम्भीरता से कहा 

“तो तुम उनसे माॅगते कैसे हो? मै भी माॅग सकता हूॅ?” 

“अमम् हाॅ, तुम एक लैटर लिखकर अपने मम्मी पापा को दे देना , वह उन तक पहुॅचा देगें और फिर तुम्हें अगले क्रिस्मस पर तुम्हारा गिफ्ट मिल जायेगा।” बच्चा अपनी बात पूरी कर चला गया और साथ ही समीर के चेहरे की खुषी भीं क्योंकिं उसके तो माॅ बाप ही नही हैं। उसने से न्टाक्लाॅज का नाम आज पहली बार सुना है और बस नाम से अन्दाजा लगा लिया कि ये कोई फरिषते जैसी चीज होती होगी जो अपनी जादू की छडी घुमाकर बच्चों की इच्छायें पूरी करता होगा। 

समीर को यहाॅ आये काफी देर हो चुकी है और अब रात भी बढने लगी है ,उसे लौटना होगा। अफसोस इस बात का कि उस े अब तक उस केक का एक टुकडा भी नही मिला जिसे देखकर उसके मुॅह में पानी आ रहा है। डाॅली आॅन्टी अपने मेहमानेा के बीच फॅसी हैं। समीर चुपचाप अपना मन मारे उस हाॅल से बाहर निकल आया। रंग बिंरगीं लाईट स े झिलमिलाते पेडों के बीच स े निकलकर उसने गेट पर हाथ रखा ही था कि सामने एक गाडी आकर रूकी। ये डाॅली आॅन्टी के पति है लेकिन डाॅली आन्टी की तरह ये एग्लोइन्डियन नही  है  ,इनकी परवरिष भारत में ही हुई है।ं 

“हैल्लो क्यूटि!” उन्होने समीर के बाल बिखेर दिये। 

“हैप्पी क्रिस्मस अंकल।” समीर जाने लगा। 

“एक मिनट। इतनी जल्दि क्यों जा रहा है? पार्टी तो अभी हुई हैं” 

“नही ,घर पर आन्टी डाॅटें गीं।” 

“वह तेरी मम्मी है समीर....उन्हें मम्मी बुलाया करो।” समीर ने चुपचाप सिर झुका लिया। इस बारे में  वह किसी केा कुछ समझा नही सकता। अंकल ने उसका उतरा मुॅह देखा और- 

“तो तूने कुछ खाया?” समीर का झुका हुआ चेहरा दो बार हाॅ में हिला लेकिन  वह इतना छोटा है किसी उम्रदराज आदमी को बेवकूफ नही बना सका। अंकल ने उसके गाल पर हाथ फेरा। 

“तू यहीं रूक! मै अभी आता हूॅ।” उसे लाॅन के किनारे खडा कर अकंल अन्दर चले गये और कुछ दो मिनट एक डिस्पोजल प्लेट में खाने की चीजों के साथ वापस लौटे। 

“तू ऐसे ही जा रहा था?” 

“हाॅ , देर होने पर पापा मारते हैं।” समीर ने केक से मॅुह भर लिया उस रात न जाने अंकल के दिमाग में क्या था कि अपने मेहमानो को छोडकर समीर के साथ काफी देर तक गार्डन में बैठे रहे। बातो बातों में समीर ने उनस े सेन्टाक्ॅलाज के बारे में पूछा।  वह क्या होता  है  , कैसा हेाता है? 

“सेन्टा क्लाॅज पुराने जमाने का एक रहीस आदमी था समीर , जो काफी नर्मदिल था और गरीबों की मदद करता था। लेकिन उसने कभी लोगों को अपनी पहचान नही दी।  वह रातों को चुपके से लोगों के घरों में सोने की छड रख कर चला जाता था। उसे ही सब सेन्टाक्लाज कहते हैं।” 

“तो वह आज भी है?” 

“अममम्.....हाॅ हैं।“ अंकल को यही जवाब देना सही लगा। समीर ने कुछ सोचा और रूकते रूकते भी उनसे सवाल कर दिया। 

“अंकल ,जिन बच्चों के माॅ पापा ना हो ,वह भी उन्हें अपनी चिटठी दे सकते हैं?” 

“हाॅ समीर।” 

“कैसे? कहाॅ?” 

“वह अपनी चिटठी चर्च में दे सकते हैं।” 

उसके बाद समीर ने कुछ नही पूछा। केक से सना मुॅह साफ करके खुष होता हुआ तेजी से अपने घर की तरफ भाग गया। अगले ही दिन उसने सेन्टा को एक चिटठी लिख डाली और दो दिन बाद स्कूल जाते हुए उसे पास के चर्च के पादरी को पकडा आया। उस दिन के बाद समीर के छोटे से दिल में एक नयी भावना ने जगह ले ली। एक ऐसी भावना जो उसे कई सपने दिखाती थी ,जो उसे यकीन दिलाती थी कि उसकी इच्छा जरूर पूरी होगी ,जिसे हम उम्मीद कहते हैं।  वह बहुत बेसब्री से अगले क्रिस्मस का इन्तजार कर रहा था, लेकिन  वह नही जानता था कि क्रिस्मस से पहले ही उसे अपने खत का जवाब मिल जायेगा। ठीक दो महीने बाद जब एक देापहर समीर ,लाॅन में सूखे हुए कपडे तार से खंीच रहा था तो पेास्टमैन एक चिटठी आॅगन में फें कगया। ये पूरा खत सिर्फ अंग्रजी में लिखा  है  और सिटीबोर्ड स्कूल में कभी कभार दर्षन देने वाला समीर सिर्फ अपना नाम पढ सका। अपनी मालकिन या मुॅह बोली माॅ के पा जाकर उसने  वह खत दिखाया तो पता चला कि ये खत उसी के लिए है। 


4
रचनाएँ
लैटर टू सेन्टा
0.0
स्कूल की ग्रे पेन्ट और घर की पुरानी पीली टी षर्ट पहने 8 साल का मासूम समीर , दरवाजे के किनारे छुपा सा अन्दर चल रही पार्टी को देख रहा हैे। बपचन से वह हर क्रिसमस की षाम डाॅली आन्टी के यहाॅ आता रहा है लेकिन आज न जाने क्यों उसें अन्दर जाने में अटपटा लग रहा है ,षायद इसी को दुनियादारी का समझ कहते हैं जो हमें कपडेां और जूतों से इन्सानों में भेद करना सिखाती है। अपने गन्दे कपडो की वजह से समीर में अन्दर जाने की हिम्मत नही है। वह दरवाजे पर ही खडा मेहमानों की भीड और खाने की चीजों से सजी मेज को ताक रहा था कि पीछे से डाॅली आन्टी ने आकर चैंका दिया। “है समीर...अकेला आया है?” करीब 48 साल की एक औरत कमर में हाथ रख्ेा उसे घूर सी रही है। “जी।” समीर हडबडा गया। डाॅली आन्टी ने झुककर उसके बिखरे बाल ठीक किये और उसे अन्दर लाने लगीं।
1

लैटर टू सेन्टा

27 मई 2022
1
0
0

लैटर टू सेन्टा बारिश की छमछम रूक जाने तक समीर अपनी जगह पर ही खडा रह गया। हाथ में पकडा काॅफी का कप बाहर के मौसम की तरह ही ठण्डा हो चला है और खिडकी से बाहर देखती उसकी गुम सी आॅखों में भी सर्द नमी आ ग

2

लैटर टू सेन्टा

27 मई 2022
0
0
0

“अरे उसे निकालो मत! इसमें सेन्टा मेरे लिए गिफ्ट रख कर जायेगें स्टूपिड!”  “गिफ्ट? इसमें?” समीर हैरान है।  “हाॅ...से न्टाॅक्लॅाज आज की रात आकर बच्चों के लिए गिफ्टस छोड कर जाते हैं इसमें। तुम्हें नही प

3

लैटर टू सेन्टा

27 मई 2022
1
1
1

“लेकिन मेरे लिए??” समीर हैरान हो गया। उसे जल्द ही अपने लिखे उस खत की याद आयी जो उसने सेन्टा को भेजी थी। उसकी सोैतेली माॅ ने  वह खत पढा और हॅसते हुए उसके दो टुकडे कर दिये। समीर ने गुस्से में उनके हाथ स

4

लैटर टू सेन्टा

27 मई 2022
0
0
0

चढ्डा जी हाथ मलते रह गये। समीर अपना बैग उठाये ,पादरी की उॅगली पकडे उस जहन्नुम से निकल आया जिसे लोग उसका घर कहते थे। एक अच्छे हाॅस्टेल में उसने एक अच्छी जिन्दगी की षुरूआत की और तब भी समझ नही पाया कि ये

---

किताब पढ़िए