मैं नही जनता हूँ कि
क्या लिखता हूँ?
हाँ, मगर मैं लिखता हूँ|
मैं नही जनता कि
गीत लिखता हूँ या
गज़ल लिखता हूँ
, हाँ,मगर मैं लिखता हूँ|
अनजान हूँ
अभी मै काव्य से
मैं नही जानता
कि कविता किसे कहते है,
शायरी क्या होती है?
हाँ,मगर मैं डायरी लिखता हूँ।
ज्ञान नही है
मुझको लिखने का
हाँ,मगर मैं शब्द लिखता हूँ
कोशिश करता हूँ
टूटे-फूटे शब्दों से माला बनाने की...
मै नही जानता
कि क्या लिखता हूँ?
हाँ,मगर मैं लिखता हूँ........
|| @ओम प्रकाश लववंशी "संगम"
9660400519,7877440819