5 दिसम्बर 2021
24 फ़ॉलोअर्स
मैं कन्नौज की रहने वाली हूँ और पेशे से एक अध्यापिका हूँ।मुझे गणित के साथ साथ कहानियां पढ़ने और लिखने का बहुत शौक है।मुझे आज के समाज से जुड़ी हुई कहानियां लिखना पसंद है।मैं कोशिश करती हूं कि मेरी कहानियां वास्तविक जीवन के इर्द गिर्द ही रहे।मैं जो खुद नही कर पाती वो सब अपने किरदारों के द्वारा करवा देती हूँ।D