माँ दुर्गा के महान नवरात्री का पर्व चल रहा है इस पर्व में हमारे देश के तथा अन्य देशो में रहने वाले अनेको नर नारी माँ दुर्गा के ध्यान एवं पूजन ,व्रत आदि में अपना समय बिता रहे हैं |प्रत्येक वर्ष में चार नवरात्र पड़ते हैं |परन्तु उन चार नवरात्रों में दो नवरात्रों को ही हम पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं और ये वर्ष के दो माता के नव दिन ही सभी नर नारियों को मनोवांछित लाभ देते हैं | @स्वयं श्री दुर्गा सप्तशती में भी कहा गया है की ;- *यं यं चिन्तयते कामं तं तं प्राप्नोति निश्चितं *|अर्थात साधक जिस -जिस वास्तु की कामना करता है ,उसकी प्राप्ति उसे अवश्य होती है ,इसमे कोई संशय नहीं है |@ऐसी महिमामयी दुर्गा -सप्तशती की आराधना एवं पूजा पाठ प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए |आज की इस दौड़ती भागती जिंदगी में तथा आधुनिक युग में माँ भगवती का ध्यान एवं पूजन सभी लोग करें तो ....................................................................................................विश्व में स्त्रियों का सम्मान बढ़ेगा .|आइये बोलें
||यादेवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः ||